Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
रविवार, 23 मार्च 2025
बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया दीशोम जाहेरगाड़ में बाहा बोंगा कमेटी की ओर से बाहा बोंगा का आयोजन किया गया
चाकुलिया: लघु उद्योग संघ ने विधायक समीर मोहंती को ज्ञापन सौंपकर स्थानीय कल कारखानों के लिए भारी वाहनों को नो एंट्री से मुक्त करने की मांग की
चाकूलिया:-विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया विधायक कार्यालय में रविवार को लघु उद्योग संघ ने विधायक समीर कुमार मोहंती से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर स्थानीय कल कारखानों में आने और जाने वाले भारी वाहनों को नो एंट्री से विमुक्त करने की मांग की. ज्ञापन में कहा गया है कि विगत दो दिन पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा चाकुलिया क्षेत्र में सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक नो एंट्री लगाया गया है. चाकुलिया एक छोटा सा औद्योगिक कस्बा है, जहां कुछ राइस मिल एवं साबुन कारखाने हैं. यहां का अधिकतर माल पड़ोसी कस्बों से लोग गाड़ी लेकर माल खरीदारी एवं बिक्री के लिए आते है. अगर सुबह 8 बजे से रात 9 तक नो एंट्री रहेगा तो उनकी खरीदारी एवं बिक्री कैसे संभव होगी. संभवतः वे दूसरे कस्बे की ओर चले जाएंगे. चाकुलिया एक हाथी प्रभावित क्षेत्र है. वाहनों से कच्चे पदार्थ और बने पदार्थ का लोडिंग-अनलोडिंग दिन में ही संभव है. यहां के कल-कारखानों की स्थिति विगत कुछ वर्षों से अच्छी नहीं चल रही. नो एंट्री का सीधा असर यहां के उद्योगों एवं मजदूरों पर पड़ेगा. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि यहां रिंग रोड का निर्माण कराया जाय. ताकि बाहर से आने वाली गाड़ियों का परिचालन चाकुलिया नगर क्षेत्र से ना होकर बाहर से बाहर ही हो जाए. पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य चार-पांच जगह पर पुलिस की तैनाती कर दी जाय तो बहुत हद तक ट्रैफिक व्यवस्था ठीक हो जाएगी. यहां के उद्योगों और मजदूरों के हित में स्थानीय कल कारखाना में आने और जान वाली सभी प्रकार की गाड़ियों को नो एंट्री से विमुक्त किया जाना जरूरी है. इस मौके पर संघ के सचिव दीपक कुमार झुनझुनवाला, परमेश्वर रुंगटा, सुभाष लोधा, विनय कुमार रूंगटा, आनंद सेकसरिया, विशाल लोधा, केशव रूंगटा आदि उपस्थित थे.
चाकुलिया: कुचियाशोली में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने जेएलकेएम मुख्य कार्यालय का किया उद्घाटन, कहा हजारों वीरों के बलिदान के बाद झारखंड राज्य का हुआ निर्माण
चाकूलिया:-विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया प्रखंड के कुचियाशोली पंचायत स्थित डॉ रविंद्रनाथ सोरेन चौक के समीप रविवार को जेएलकेएम पार्टी के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डुमरी के विधायक सह जेएलकेएम पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो ने फीता काटकर किया.इसके पूर्व पुराना बाजार स्थित बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. उसके बाद नया बाजार स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस उपरांत जयराम कुमार महतो ने कुचियाशोली स्थित शहीद निर्मल महतो और स्व डॉ रविंद्र नाथ सोरेन की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर पूर्व निर्दलीय विधानसभा प्रत्याशी दुर्गापद घोष, आजसू छोड़कर विशम्बर बारीक, पलाश बारीक, कृष्णा कुमार भोल और आतंक साहू ने जयराम महतो के हाथों से माला पहनकर जेएलकेएम का दामन थाम लिया. मुख्य कार्यालय के उद्घाटन के बाद जयराम कुमार महतो ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड राज्य बनाने के लिए असंख्य लड़ाईयां लड़ी गईं तब जाकर झारखंड राज्य का निर्माण हुआ है. हजारों वीरों के बलिदान के बाद झारखंड राज्य का निर्माण हुआ है. लेकिन राज्य की सरकारों द्वारा स्थानीय नीति नहीं बनाने के कारण झारखंड के लोग अपने ही राज्य में मजदूर बन कर रह गए है. यदि झारखंड की सरकार राजस्थानी नीति नहीं बनाती है तो आने वाले दिन झारखंड में झारखंडियत नाम का शब्द नहीं रह जाएगा. सरकार वोट लेने के लिए मईंया सम्मान के रूप में महिलाओं को 2500 रुपए दे रही है. परंतु सहिया, जल सहिया 3000 रुपए वेतन के लिए सरकार से मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार मईंया सम्मान में 2500 रुपए महिलाओं को देने का काम कर रही है तो सेविका, सहिया, जलसहिया आठ घंटा काम कर रही है, सभी को 5000 रुपए से ज्यादा वेतन देने का काम करें.
इस मौके पर शंखदीप महतो, सुफल महतो, अनिर्बान सिंह रॉय, कलन महतो, बासुदेव महतो, असित महतो, विश्वजीत महतो, कमल महतो, अशोक महतो, ज्योतिर्मय महतो, अमित महतो, सचिन महतो, शुभदीप महतो, जयराम महतो, परीमल महतो, कार्तिक महतो, मुकेश महतो, मिंटू महतो, राजू महतो, विक्की महतो आदि उपस्थित थे.
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
खरसावां। खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर सर्वप...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता{BAPI} बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत धानघोरी में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.जानकारी के म...
-
माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरे जोरों पर है। 19 नवम्बर 2025 को स्नातकोत्तर एवं ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-बेबाशीष नायक बहरागोड़ा:-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गाडेय विधायक कल्पना सोरेन को बहरागोड़ा में जोरदार स्...










