खरसावांः उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह में शुक्रवार को रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा एक से दस तक के विद्यार्थी पूरे उत्साव पूर्वक शामिल हुए। प्रतियोगिता में कुल नौ समूहों ने भाग लिया। प्रतिभागी अपनी रंगोली को अबीर,चमकीला पाउडर, चावल गुडी, ईटा का चूर्ण, फूलों, पत्तियों और अन्य सामानों से रंगोली को सुसज्जित कर अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया। प्रधानाध्यापक धरमेंद्र महतो ने कहा की इस तरह के प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को सबों के सामने लाकर, समूह में काम कर पाने की भावना को विकसित करना ही हमारा लक्ष्य है।
विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार महतो ने कहा की रंगोली हमारे चारों ओर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संदेश भेजती है, जिससे मन आनंदित हो उठता है। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्रों को अपनी कालात्मक क्षमता को व्यक्त करने का अवसर मिलता है, और वे एक दुसरे पर सहयोग की भावना भी विकसित कर पाते हैं।
इस अवसर पर शिक्षक प्रशांत कुमार प्रधान ने कहा की इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिल पाता है।
इस दौरान उत्कृष्ट तीन रंगोली बनाने वाले ग्रुप को सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा नवम की पायल दास ग्रुप को प्रथम, कक्षा पांच की लक्ष्मी गोडसोरा ग्रुप को द्वितीय और कक्षा दशम की पूनम नायक ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मौके पर शिक्षक तुषार कांति महतो, अनीशा लकड़ा, लवली कुमारी, स्वागता सिंह, लक्ष्मण कुमार साहू, ब्रजकिशोर कुमार बेदिया, संध्या प्रधान, मौसमी दास, मनोज पांडे, नीलमोहन महतो, युधिष्ठिर पान आदि मौजूद थे।