Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 17 जनवरी 2026

बहरागोड़ा:-मांगड़ोसोल गांव में दो जगली हाथियों के झुंड का तांडव जारी..............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा :- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत भूतिया पंचायत के मांगड़ोसोल गांव में दो जगली हाथियों के झुंड का तांडव जारी है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात उक्त गॉव में जंगली हाथियों ने दो एकड़ में लगी धान की फसल को नष्ट कर दिया है. इसके कारण ग्रामीणों को रातजगा करना पड़ रहा है. 20 क्यूआरटी मेंबर व ग्रामीण मिलकर मांगड़ोसोल गांव से हाथियों को खदेड़ने का काम किया है. वनकर्मी हाथ में मशाल लेकर रातभर गांव में घूम घूमकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने में जुटे रहें. गांव के ज्यादातर लोग किसान हैं. कोई धान की खेती तो कोई सब्जी की खेती कर अपना गुजर बसर करते हैं. लेकिन बीते दो सालों से इस गांव के किसान हाथियों के तांडव से परेशान हैं.हर साल में सब्जी की खेती और धान की खेती हाथियों के रौंद दिया और खा गए. हाथियों को पहले भी गांव से दूर खदेड़ा भी गया था, लेकिन दूसरे दिन हाथी भी इसी गांव आ धमकते हैं. जंगल के बीच गांव होने के कारण हाथियों का बसेरा इसी गांव में हो गया है. बताया गया है कि खाने और छिपने की उत्तम सुविधा की वजह से हाथी कहीं नहीं जा रहे हैं. हाथियों को खदेड़ने के लिये क्षेत्र के 14 वनकर्मियों के साथ गांव के कुछ लोग मशाल लेकर हाथियों को भगाते रहे. कभी हाथी के करीब पहुंच कर उसे मशाल से डराते तो कभी फटाका फोड़ कर हाथियों को गांव से दूर ले जाने का काम करते. रात के समय जंगल में चारों तरफ आग ही आग दिखायी पड़ रहा था. अपनी फसल बर्बाद देख कर ग्रामीण भी आक्रोश थे और चाहते थे कि इस बार हाथियों को दूर खदेड़ दिया.इधर हाथी आने की सूचना ग्रुप के सदस्यों ने ग्रामीणों को अनाउंसमेंट करके दिया है. ऐसा करने में ग्रामीण सचेत हो जाते हैं और जहां पर आती है उसे रास्ते में जतायत सावधानीपूर्वक करते हैं.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking