Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 21 नवंबर 2025

सरायकेला-खरसावां: "सेवा का अधिकार सप्ताह" के अंतर्गत 22 नवम्बर 2025 को सरायकेला-खरसावाँ जिले के विभिन्न पंचायतों में आयोजित किया जाएगा

पंचायत स्तरीय शिविर अपने नजदीकी पंचायत स्तरीय शिविर में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें— उपायुक्त, सरायकेला-खरसावाँ

सरायकेला-खरसावाँ जिले में *सेवा का अधिकार सप्ताह" 21 नवम्बर से 29 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 22 नवम्बर 2025 को पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आम जनता को जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल-खारिज वादों का निपटान, भूमि की मापी और भूमि धारण प्रमाण पत्र, विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से संबंधित आवेदन, 2011 में सूचीबद्ध अन्य सेवाएँ तथा लोक-कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन और आवेदन का ऑनलाइन/स्थानीय शिकायत निवारण सहित अन्य सरकारी सेवाओं का त्वरित एवं सुगम लाभ दिया जाएगा। यह शिविर स्थानीय लोगों के लिए एक सुविधा केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जिसमें सभी अनुपलब्ध सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी और शिकायतों का त्वरित निवारण किया जाएगा।



इस सम्बन्ध में उपयुक्त श्री नितिश कुमार सिंह द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि वे अपने नजदीकी पंचायत में आयोजित होने वाले शिविर में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें और अपने अधिकारों का लाभ सुनिश्चित करें। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु प्रेरित करें।

*पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित होने वाले प्रखंड एवं पंचायतें:*

*सरायकेला प्रखंड:* हड्डु, ऊपर दुगुनी

*खरसावाँ प्रखंड:* कृष्णापुर, बड़ा आमदागम्हरिया

*कुचाई प्रखंड:* पौंडाकाटा

*राजनगर प्रखंड:* हेमना, जागबनी, कुकुड़

*गम्हरिया प्रखंड:* जगन्नाथपुर, कालिकापुर, छोटागम्हरिया

*चांडिल प्रखंड:* चिल्गु, भाडुइह, आसनबनी

*इचागढ़ प्रखंड:* सोड़ो, तुताकुकुड़

*कुकड़ू प्रखंड:* चौड़ा

*निमड़ीह प्रखंड:* हेवेन, गौरडीह


सरायकेला खरसावा :चौका में अंधविश्वास के चलते भाई की हत्या, तीन गिरफ्तार—फरसा बरामद

दिनांक 06.11.25 को सुचना प्राप्त हुई चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुटुदा में सोयना मुंडा उम्र 57 वर्ष पिता स्वर्गीय सीताराम मुंडा का हत्या कर दिया गया है सूचना पाकर पुलिस की टीम वहां पहुंची एवं शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया एवं मृतक के भाई हागड़ो मुंडा पिता स्वर्गीय सीताराम मुंडा ग्राम मटुदा थाना चौका जिला सरायकेला खरसावां लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध उनके भाई को हत्या कर देने के आरोप में चौका थाना कांड संख्या 66/25 दिनांक 06/11/2025 धारा 103(1) BNS दर्ज की गई । कांड के अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि इस कांड के वादी हागड़ो मुंडा के द्वारा ही अपने भतीजे पगला मुंडा एवं मोहन मुंडा के साथ मिलकर डायन भूत के अंधविश्वास में आकर अपने ही भाई सोयना मुंडा की हत्या कर दी गई एवं बाद में थाना में झूठी प्राथमिकी दर्ज कराया गया । तीनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए अभियुक्त मोहन मुंडा के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फरसा को बरामद किया गया एवं गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम:- 

1 पगला मुंडा उम्र 45 वर्ष पिता लालु मुंडा

2 हागड़ो मुंडा उम्र 56 वर्ष पिता स्वर्गीय सीताराम मुंडा 

3 मोहन मुंडा उम्र 23 वर्ष पिता मंदरा मुंडा, ग्राम- मुटुदा , थाना- चौका, जिला- सरायकेला खरसावाँ । 

बरामद सामान

    (1) एक लकड़ी का बात लगा लोहे का फरसा 

छापामारी दलः

 (1) पु0अ0नि0 बजरंग महतो, थाना प्रभारी चौका थाना।

 (2) पु0अ0नि0 भगवान प्रसाद गोड़, चौका थाना।

(3) चौका थाना सशस्त्र बल



कदमा: अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या,पुलिस छापेमारी में जुटी

जमशेदपुर:कदमा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने तौकीर उर्फ़ गोरा की गोली मारकर हत्या कर दिया,सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच में जुटी। कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2, क्रॉस रोड नंबर-6 मे गुरुवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बाइक सवार हमलावरों ने तौकीर उर्फ़ गोरा को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। देखते ही देखते तौकीर ज़मीन पर गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए।



घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और घायल तौकीर को निजी वाहन से टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले जाया गया। उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कदमा थाना पुलिस और सिटी एसपी मौके पर पहुँचे और मामले की जाँच में जुटी, और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि फायरिंग करने वाले हमलावरों की पहचान की जा सके। घटना के बाद शास्त्रीनगर इलाके में दहशत का माहौल है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा कि मामले की जांच चल रही है,अपराधियों के खिलाफ धर पकड़ के लिए छापेमारी भी चल रही है।









पोटका: हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

जमशेदपुर : पोटका थाना क्षेत्र के हाता हल्दीपोखर मुख्य मार्ग पर चांपीडीह के समीप अनियंत्रित हाईवा की चपेट मे आने से मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई। 




राजनगर थाना क्षेत्र के रूपा नाचना निवासी लक्ष्मण महाकुड होंडा साइन मोटरसाइकिल से अपने ससुराल हड़ियान जा रहा था इसी दौरान चांपीडीह में धर्मकांटा के समीप अनियंत्रित हाईवा ने उसे अपने चपेट में ले लिया जिससे कि घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई,पोटका थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जाँच में जुटी।

Po







पटना: तो मुझसे ज्यादा ना शुक्राना कोई नहीं होगा’, ऐसा क्यों बोले चिराग

पटना : बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद केंद्रीय मंत्री और LJP (RV) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी ने हर जिले में मजबूत संगठन खड़ा किया है। इसी मेहनत का परिणाम है कि 2025 में एनडीए को इतनी बड़ी जीत मिली। उन्होंने कहा कि राजनीति में बढ़त तभी कायम रहती है जब नेतृत्व में अहंकार न आए। इसी सोच के साथ उन्होंने अलग-अलग जिलों में जाकर लोगों से लगातार संपर्क बनाए रखा।



मंत्रालय के सवाल पर बोले चिराग: जब चिराग से पूछा गया कि क्या पार्टी को तीसरा विभाग भी मिलेगा, तो उन्होंने हल्के अंदाज में कहा कि चिराग पासवान और कितना लालची होगा। उन्होंने याद दिलाया कि 2021 में जब पार्टी टूटी थी, तब वे अकेले सांसद थे। इसके बावजूद इस बार पार्टी को 5 सीटें और 29 विधानसभा सीटें मिलीं। साथ ही दो मंत्रियों ने शपथ भी ले ली। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा कुछ मांगूंगा तो मुझसे ज्यादा ना शुक्राना कोई नहीं होगा।

दलित सेना फिर से खड़ी होगी: चिराग ने दलित सेना के पुनर्गठन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह उनके पिता रामविलास पासवान का सपना था, जिसे अब फिर से शुरू किया जाएगा। उनका आरोप था कि कुछ लोगों की महत्वाकांक्षा के कारण दलित सेना और पार्टी दोनों उनसे छीन लिए गए थे। अब अरुण भारती और उनकी टीम दलित सेना (रामविलास) का गठन करेंगे।

जातीय भेदभाव पर चिंता: चिराग ने कहा कि 21वीं सदी में भी जाति के आधार पर भेदभाव होना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि कई बार दलितों को घोड़ी पर चढ़ने से रोका जाता है। दलित अधिकारी को बारात निकालने के लिए पुलिस की व्यवस्था करनी पड़ती है। दलित नेता के मंदिर जाने पर मंदिर को धोया जाता है। उन्होंने खुशी जताई कि दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अब बिहार सरकार में मंत्री बने हैं। संगठन का उद्देश्य सामाजिक न्याय और समानता को मजबूत करना होगा।

परिवारवाद पर चिराग का जवाब: परिवारवाद के आरोपों पर चिराग ने कहा कि परिवार मौका देता है, लेकिन आगे बढ़ाने का काम काबिलियत करती है। उन्होंने कहा कि राजद का दूसरा नेतृत्व अभी तक अपनी क्षमता साबित नहीं कर पाया। 2005 तक पार्टी जीतती रही, लेकिन उसके बाद हार का सिलसिला जारी है। उन्होंने कहा कि उनके दोनों मंत्री संजय नाम के आधार पर नहीं, बल्कि काम की क्षमता के आधार पर चुने गए हैं।

चाचा पशुपति पारस की बधाई पर प्रतिक्रिया: पशुपति पारस की बधाई पर चिराग ने कहा कि उनकी शुभकामनाएं उन्होंने सम्मान के साथ स्वीकार की हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने नाराजगी में बातें कहीं थीं, तब भी उन्होंने उन्हें आदर दिया था। चिराग ने बताया कि पार्टी बंगाल और यूपी सहित कई राज्यों में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

2030 की राजनीति पर चिराग की राय: उन्होंने कहा कि पार्टी की 2030 में क्या भूमिका होगी, इसका फैसला वक्त आने पर लिया जाएगा। वे जातिगत जनगणना का समर्थन करते हैं, लेकिन आंकड़े सार्वजनिक करने के पक्ष में नहीं हैं।

RRB NTPC 2025 : आवेदन की तारीख बढ़ी, 5810 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका

रेलवे ने उम्मीदवारों को बड़ा राहत भरा तोहफा दिया है। आरआरबी NTPC ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार 27 नवंबर 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। पहले यह तारीख 20 नवंबर थी, यानी उम्मीदवारों को 7 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है।



RRB NTPC 2025: कुल 5810 पदों पर भर्ती

इस बार रेलवे ने 5810 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। पोस्टों का विवरण इस प्रकार है—

स्टेशन मास्टर – 615 पद

गुड्स ट्रेन मैनेजर – 3416 पद

चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर – 161 पद

जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट – 921 पद

सीनियर क्लर्क – 638 पद

ट्रैफिक असिस्टेंट – 59 पद

सैलरी: इन पदों पर बेसिक पे 25,500 से 35,400 रुपये तक है। इसके अलावा DA, HRA और अन्य भत्ते भी मिलेंगे।

कौन कर सकता है आवेदन: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं।

उम्र सीमा 18 से 33 वर्ष रखी गई है।

आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार आयु छूट मिलेगी।

फीस:General/OBC: 500 रुपये

SC/ST, महिलाएं, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर, एक्स-सर्विसमैन, माइनोरिटी, EBC: 250 रुपये

CBT-1 पास करने पर जनरल को 400 और बाकी वर्गों को पूरी फीस वापस मिलेगी।

फीस जमा करने की आख़िरी तारीख 29 नवंबर है।

चयन प्रक्रिया और एग्ज़ाम पैटर्न

भर्ती प्रक्रिया में ये चरण शामिल होंगे—

CBT-1

CBT-2

स्किल टेस्ट

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

मेडिकल टेस्ट

CBT-1 (100 प्रश्न)

जनरल अवेयरनेस – 40

मैथ्स – 30

रीजनिंग – 30

CBT-2 (120 प्रश्न)

जनरल अवेयरनेस – 50

मैथ्स – 35

रीजनिंग – 35

दोनों परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी, इसलिए सावधानी से उत्तर देना होगा।

RRB NTPC फॉर्म कैसे भरें?

आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएं।

New Registration पर क्लिक करें।

अपना Railway Zone चुनें।

एलिजिबिलिटी चेक करके आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।

नाम, पता, शिक्षा आदि विवरण भरें।

फोटो, सिग्नेचर, आधार, 10वीं सर्टिफिकेट व जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

फीस भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।

अंतिम पेज का प्रिंटआउट ले लें।

गलतियां सुधारने के लिए 30 नवंबर से 9 दिसंबर तक मॉडिफिकेशन विंडो खुली रहेगी।

अंतिम सलाह: आवेदन की तारीख बढ़ गई है, लेकिन आखिरी दिनों में सर्वर धीमा पड़ जाता है।

इसलिए आज ही फॉर्म भर दें और परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। रेलवे की यह नौकरी स्थिर करियर और बेहतरीन सैलरी का मौका देती है।

मोतिहारी: VIP नेता की भोरे-भोर हत्या, कनपटी पर भी मारी गोली

बिहार: मोतिहारी जिले के दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी गांव में शुक्रवार सुबह VIP यानी विकासशील इंसान पार्टी के नेता कामेश्वर सहनी की हत्या कर दी गई। वे नित्यक्रिया के बाद चापाकल पर मुंह धो रहे थे, तभी अज्ञात लोगों ने पीछे से गोली चला दी। तीन गोली लगने के बाद हमलावर ने उनकी कनपटी पर भी गोली मारी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।


गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को रोका: 
वारदात की खबर फैलते ही ग्रामीणों का गुस्सा उबाल पर आ गया। दरपा थाना पुलिस जब पहुंची तो लोगों ने कुछ देर तक शव उठाने नहीं दिया। काफी समझाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव में शोक का माहौल है और परिजन बदहवास हैं। मृतक अपने पीछे तीन बेटे छोड़ गए हैं।

बढ़ गया है अपराधियों का हौसला : घटना की जानकारी मिलते ही नवनिर्वाचित नरकटिया विधायक विशाल शाह ने शोक जताया और निष्पक्ष जांच की मांग की। पूर्व मंत्री और आरजेडी के पूर्व विधायक डॉ. शमीम अहमद ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपराधियों का हौसला बढ़ गया है, वे गांव में घुसकर हत्या कर भाग गए।

जांच में जुटी पुलिस की टीमें: दरपा थानेदार अनीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर काम कर रही है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा। वीआईपी जिलाध्यक्ष अशोक सहनी ने बताया कि कामेश्वर सहनी पहले छौड़ादानो के प्रखंड अध्यक्ष थे और हाल ही में उन्हें रक्सौल जिला संगठन का प्रभारी बनाया गया था। उन्होंने हत्या पर नाराजगी जताई और अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग की।

नयी दिल्ली: नकली ORS पर कसा शिकंजा, FSSAI ने दिया दुकानों से सभी भ्रामक उत्पादों से हटाने का आदेश

नयी दिल्ली :देशभर में खाद्य सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच FSSAI ने एक बड़ा कदम उठाते हुए ऐसे सभी पेय उत्पादों को तत्काल बाजार से हटाने का आदेश जारी किया है, जो ORS नाम का उपयोग तो करते हैं, लेकिन WHO द्वारा निर्धारित मानकों का पालन नहीं करते.


ये उत्पाद दुकानों, सुपरमार्केट, मेडिकल शॉप और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तक पर बेचे जा रहे थे. इस भ्रामक मार्केटिंग को गंभीर उल्लंघन मानते हुए FSSAI ने सभी राज्यों को तत्काल सख्त कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

यह निर्देशों का उल्लंघन: FSSAI ने स्पष्ट किया कि किसी भी फल-आधारित पेय, एनर्जी ड्रिंक या इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक को 'ORS' नाम से बेचना, जबकि वे WHO-मानक पूरे नहीं करते, खाद्य सुरक्षा अधिनियम का सीधा उल्लंघन है. अक्टूबर में जारी निर्देशों के बावजूद कई ब्रांड इस शब्द का गलत इस्तेमाल कर रहे थे, जिसके बाद यह सख्त आदेश जारी किया गया.

तत्काल प्रभाव से लागू हो आदेश: सभी राज्यों और जिलों के अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि तुरंत निरीक्षण तेज किए जाएं. बाजार में ऐसे सभी उत्पाद चिह्नित किए जाएं जो ORS नाम या लेबल का दुरुपयोग कर रहे हैं. ऐसे उत्पादों को तुरंत बिक्री से हटाकर संबंधित कंपनियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए.

पहचान कर तुरंत हटाए जाएं भ्रामक उत्पाद: FSSAI ने निर्देश दिया है कि फील्ड ऑफिसर दुकानों, गोदामों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक रहे पेय पदार्थों की निगरानी बढ़ाएं. हर गैर-अनुपालन उत्पाद को चिन्हित कर बाजार से हटाया जाएगा. साथ ही, उठाए गए कदमों और की गई कार्रवाई का विस्तृत रिपोर्ट तुरंत मुख्यालय को भेजा जाना अनिवार्य है.

असली ओआरएस को बचाने की मुहीम: FSSAI ने साफ किया है कि यह कार्रवाई केवल फूड प्रोडक्ट्स पर लागू होगी, असली ORS दवाओं पर नहीं. दवाओं के रूप में नोटिफाइड ORS उत्पाद ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के अंतर्गत आते हैं और इनकी बिक्री, वितरण या भंडारण पर कोई रोक नहीं होगी. फील्ड ऑफिसर को सख्त निर्देश हैं कि किसी भी WHO-रिकमेंडेड ORS दवा पर न तो सैंपलिंग की जाएगी, न सीजर.

जमाअत-ए-इस्लामी हिंद का देशव्यापी पड़ोसियों के अधिकार मुहिम

जमशेदपुर : जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के प्रदेशअध्यक्ष चौधरी ओबैदुल्लाह ने "आदर्श पड़ोसी, आदर्श समाज" के नारे के साथ। "पड़ोसियों के अधिकारों को लेकर दस दिवसीय देशव्यापी मुहिम को झारखण्ड राज्य में भी शुरू करने की घोषणा की है। यह मुहिम 21 से 30 नवंबर 2025 तक पूरे देश में चलेगी, जिसका उद्देश्य पड़ोसियों के प्रति अच्छे व्यवहार और सद्भावना की भावना को फिर से जगाना और सामुदायिक संबंधों को मज़बूत करना है।

मीडिया को जारी एक बयान में जमाअत्त-ए-इस्लामी हिंद जमशेदपुर के अमीर मकामी के अध्यक्ष तोहिदुल हसन ने कहा, "इस्लाम पड़ोसियों के अधिकारों को बड़ा महत्व देता है और इसे एक सामंजस्यपूर्ण समाज की आधारशिला मानता है। कुरआन में अपने अनुयायियों को स्पष्ट रूप से न केवल निकटम पड़ोसियों के साथ, बल्कि 'अस्थाई पड़ोसी के रूप में निकट आए लोगों के साथ भी अच्छा व्यवहार करने का आदेश दिया गया है जिसमें सहकर्मी, सहयात्री और यहाँ तक कि सड़क पर हमारे साथ चलने वाले लोग भी शामिल हैं। इस मुहिम के ज़रिए, हम मुसलमानों को इन अनिवार्य शिक्षाओं की याद दिलाना चाहते हैं और उन्हें अच्छे पड़ोसी बनने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं, ताकि समाज के सामने इस्लाम का सही चेहरा पेश किया जा सके।"

जफर इमाम साहब ने ने कहा, "अच्छे रिश्तों की नींव पर बना समाज अपने आप ही एक मिसाली समाज बन जाता है। जब पड़ोसी एक-दूसरे के साथ दया, क्षमा और इंसाफ के साथ पेश आते हैं, तो इससे उठने वाली लहर पूरे समाज को परिवर्तित कर देती है। हमें उम्मीद है कि यह मुहिम न सिर्फ़ पड़ोसियों के बीच के झगड़े सुलझाएगी, बल्कि दया और सामाजिक ज़िम्मेदारी जैसे इस्लामी मूल्यों का एक मज़बूत सबूत भी बनेगी।"


"पड़ोसियों के अधिकार मुहिम" शाहिद अख्तर साहब ने बताया कि यह मुहिम शहरी इलाकों में बढ़ते अकेलेपन की भावना को सम्बोधित करती है, जिसकी वजह से पड़ोसी रिश्तों की अनदेखी हो रही है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि इस मुहिम का मकसद आपसी हमदर्दी, सहयोग, साफ़-सफ़ाई और ट्रैफिक डिसिप्लिन को बढ़ावा देना है जिसे इस्लाम अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी मानता है। इस प्रेस काँफ्रेंस मे तोहिदुल हसन,ज़फर इमाम, शाहिद अख्तर, खालिद इकबाल मौजूद रहे। 

इस मुहिम में कई तरह कार्यक्रम होंगे, जैसे सभी धर्मों के पड़ोसियों के साथ मीटिंग, चाय सभाएं, महिलाओं और युवाओं के लिए विशेष प्रोग्राम, मोहल्लों में सफाई मुहिम, रास्ते के अधिकारों पर जागरूकता रैलियां, और सांस्कृतिक प्रतियोग्ताएं। विभिन्न धर्मों के बीच तालमेल को मज़बूत करने और इस्लाम के बारे में गलतफहमियों को दूर करने के लिए वतनी भाइयों और बहनों तक पहुंचने पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा। इस मुहिम में अपने पड़ोसी को जानें, आस-पड़ोस में सांस्कृतिक सभाएं, और स्थानीय समितियों की योजना भी शामिल होंगा ताकि मुहिम के बाद भी लगातार विचारविमर्श और फॉलो अपको प्रोत्साहन मिलता रहे।  

गिरिडीह में जमीन विवाद में दो पक्षों में संघर्ष, चले गोली व पेट्रोल बम, पत्थरबाजी से मची अफरातफरी

गिरिडीह : जमुआ-पचंबा मार्ग पर धरचांची गांव के पास जमीन विवाद में दो पक्षों में झड़प हो गयी. एक पक्ष ने हवा में गोली चलायी, तो दूसरे पक्ष ने पथराव कर दिया. पेट्रोल बम चलने की बात भी कही जा रही है.

इसमें दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गयीं. खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने पत्रकारों से कहा कि जमीन किसकी है, यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा. अभी शांति बनी हुई है. कहा कि रैयतदार ने बताया कि कल वे लोग चहारदीवारी का कार्य करा रहे थे. गिरिडीह बाजार से कुछ लोग आये और टांगी-लाठी चलाने लगे. सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई आरंभ कर दी है. मजदूरों से पूछताछ करने पर मामले के अंतिम तह तक जाया जा सकेगा.


हरवे-हथियार के साथ पहुंचने का आरोप: 
इधर, चित्तरडीह गांव के सुमन प्रसाद ने जमुआ पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि धरचांची मौजा में दो एकड़ 48 डिसमिल जमीन उनके पूर्वज अखिलेश्वर प्रसाद, शैलजानंद प्रसाद, प्रदीप कुमार, स्व रंजीत कुमार सिन्हा, दुर्गाचरण प्रसाद के नाम से खतियानी है. उस पर वे और उनके सहयोगी चार दिनों से चहारदीवारी करा रहे थे. बुधवार की शाम सैकड़ों की संख्या में लोग हरवे-हथियार, पिस्टल, देसी कट्टा लहराते हुए पहुंचे. इनमें जुगनू काजीमगहा जमुआ, अर्जुन सिंह कृष्णानगर पचंबा, मोहसिन आलम पिता रामशेर आलम गद्दी मोहल्ला गिरिडीह नगर, विजय वर्मा परसाटांड़ पचंबा व सन्नी राइन पचंबा शामिल थे. सभी बोल रहे थे कि वे लोग सन्नी भैया (सन्नी राइन) के आदमी हैं. ज्यादा बोलोगे, तो गोली मार देंगे. उनलोगों ने धमकी दी कि कल वे लोग आ रहे हैं. यहां खून की नदी देखने को मिलेगी. गुरुवार को वह और उनके पार्टनर लताकी के पूर्व मुखिया शांतिपूर्वक अपनी जमीन पर चहारदीवारी का कार्य करा रहे थे. तीन बजे शाम में श्यामदेव हाजरा सहित लगभग दो सौ की संख्या में असामाजिक तत्व वहां आये और हवा में फायरिंग करने लगे. जब उनके मजदूर वहां कार्य करते रहे, तो आरोपी पेट्रोल बम चलाने लगे. घटना की खबर जमुआ पुलिस को दी गयी. जब पुलिस वहां आयी, तो वे लोग बोलेरो एवं बाइक से भाग निकले.

क्या कहते है एसडीपीओ: खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह मामला जमीन से जुड़ा है. गोली चलने की बात लोग दबी जुबां से कर रहे हैं. लाठी-डंडा चले हैं व पत्थरबाजी हुई है. दो बाइक क्षतिग्रस्त हुई है. जमीन का दस्तावेज भूस्वामी से लिया जा रहा है.

कोलकाता समेत बंगाल के कई जिलों में भूकंप के झटके, 17 सेकंड तक डोली धरती

नई दिल्ली :कोलकाता समेत बंगाल के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 10.10 बजे यह झटका आया । रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई है। 17 सेकेंड तक धरती डोली।इस भूकंप का केंद्र बांग्लादेश बताया गया है।




धनबाद में ED का शिकंजा: कोयला कारोबारी एलबी सिंह, गणेश अग्रवाल, हेमंत गुप्ता समेत कई पर कार्रवाई

झारखंड के कोयला स्कैम में धनबाद के कोयला कारोबारी एलबी सिंह के घर पर ED की दबिश हुई है। सुबह सुबह ही कई और कोल अधिकारियों के ठिकानों पर भी छापा पड़ रहे है




धनबाद ईडी रेड :बैंक मोड़ में शान्तिभवन स्थित कोयला कारोबारी गणेश अग्रवाल ,हेमंत गुप्ता के आवास पर भी ईडी की दबिश

धनबाद के कई हार्डकोक कारोबारी भी ईडी के जद में, कई हार्डकोक भट्टा और कार्यालय में भी ईडी की दबिश, हार्डकोक कारोबारियों में मचा हड़कंप.

शक्ती मंदिर रोड दिपक पोद्दार के आवास पर भी इडी की दबीस कोयला कारोबीरी है दीपक पोद्दार

कुचाई: आदिवासी यात्रा के 5वें दिन बाईडीह में उद्यमिता पर व्यापक चर्चा, ग्रामीणों ने ज्ञान बॉक्स में जोड़े 90 से अधिक बीज–जड़ी-बूटियां

आदिवासी यात्रा का 5वां दिन कुचाई प्रखंड के बाईडीह गांव में पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने आदिवासी उद्यमिता पर कई तरह की चर्चा हुई एवं सुझाव दिए, जिसमें लाइव स्टॉक, वन उत्पाद, एवं पारंपरिक खेती का वैल्यू एडिशन कर मार्केटिंग राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर करना, आदिवासी किसान समूह बनाकर जिससे प्लान रोका जा सकता है और ग्रामीणों को गांव में ही आय के लिए रोजगार मिल सकता है, ग्रामीणों ने अपना चिंता जाहिर किया हमारे क्षेत्र की काफी ऐसी वस्तुएं जो हम उगते हैं या जंगल से हम संग्रह करते हैं उन्हें बाहर के लोग ले जाकर ऊंचे दामों में बेच देते हैं, साथ ही ग्रामीणों ने 40 से ज्यादा देशी बीज हमारे यात्रा में चल रहे ज्ञान बॉक्स में डाला है, 50 से ज्यादा जड़ी बूटियां को ज्ञान बॉक्स में डाला है, 




आज यह यात्रा बाईड़ीह होते हुए पुतुलपी गांव की ओर रवाना हो गया, इस यात्रा में आज ग्रामीण मुंडा राजमोहन गुंदुवा, चंपई बोदरा, सोनी, सरस्वती उगुरसांडी,दयान सामाड, श्याम सोय, मानसिंह बांकीरा,विरा केरकेट्टा, मनोज कुमार सोय,जीवन सोय,मालती सुंडी

सरायकेला:प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के तीसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न,मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे उपायुक्त नितिश कुमार सिंह और एसपी मुकेश लुनायत ।

सरायकेला। प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के तीसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत उपस्थित रहे। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।अपने संबोधन में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने पत्रकारिता को समाज का दर्पण बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता समाज के हित में कार्य करती है और विशेष रूप से खोजी पत्रकारिता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि “प्रशासन और मीडिया दोनों ही समाज के लिए कार्य करते हैं, अतः आपसी सहयोग से बेहतर कार्यों को आगे बढ़ाया जा सकता है।”वहीं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने कहा कि पत्रकार समाज की आवाज होते हैं और अनेक बार ऐसे मुद्दे उजागर करते हैं, जिन तक प्रशासन की पहुंच नहीं हो पाती। उन्होंने कहा कि चुनौतियाँ अधिक होते हुए भी पत्रकार अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते हैं।



प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने पिछले कार्यकाल से अब तक किए गए सभी कार्यों की जानकारी सदस्यों के समक्ष रखी। साथ ही उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया कि सरायकेला में प्रेस क्लब को आवंटित भवन में आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ। इसके अलावा चांडिल अनुमंडल के पत्रकारों के लिए अलग भवन उपलब्ध कराने की मांग भी रखी।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी, सरायकेला सर्कल इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह, खरसावां ओपी प्रभारी गौरव कुमार, सिनी थाना प्रभारी राजेंद्र, सरायकेला थाना प्रभारी (प्रभार) राहुल कुमार सिंह*, नगर पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी और नगर पंचायत प्रशासक उपस्थित रहे। प्रेस क्लब द्वारा अतिथियों को प्रशस्ति पत्र, बैग और टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सरायकेला छऊ नृत्य का शानदार मंचन किया गया, जिसके सभी कलाकारों को प्रेस क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद दिलदार अंसारी ने किया।समारोह में महासचिव प्रमोद कुमार सिंह, संयोजक संतोष कुमार, सुमंगल कुंडू (केबू दा), विपिन वार्ष्णेय, संतोष साहू, विश्वरूप पांडा, सुमित कुमार सिंह, नवीन प्रधान, परमेश्वर साहू, बाणेश्वर महतो, शंभु सेन, सुमन मोदक, उमाकांत कर, मधु सिंह, कल्याण पात्रो, सचिन कुमार, आशीष झा, राहुल चंद्रा, छत्रपति महतो, मोहम्मद रमजान, गणेश सरकार, विजय साहू, के. दुर्गा राव, अरुण मांझी, संजय यादव, परमेश्वर गोराई, विद्युत महतो, वेंकटेश, अभय कुमार मिश्रा, बलराम पांडा, शुभाऋष मुखर्जी, सुशील, संजीव कुमार मेहता सहित कई सदस्य मौजूद रहे।










झारखंड मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026: परीक्षा शुल्क में 25% बढ़ोतरी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस बढ़ोतरी के साथ, मैट्रिक परीक्षा शुल्क में 340 रुपये और इंटर परीक्षा शुल्क में 290 रुपये तक की वृद्धि की गई है, जो लगभग 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।



जानकारी के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा शुल्क में 340 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, इंटर परीक्षा शुल्क में 290 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। नए शुल्क का असर सभी वर्गों पर पड़ेगा। लड़कियों के लिए सभी कैटेगरी में समान फीस तय की गई है।

लड़कों के लिए सामान्य और EWS एक श्रेणी में रखे गए हैं, जबकि OBC, SC और ST के लिए अलग समान शुल्क निर्धारित किया गया है। बता दें कि झारखंड समेत साहिबगंज में भी बिना विलंब शुल्क के फॉर्म 18 नवंबर से 5 दिसंबर तक जमा होंगे।

विलंब शुल्क के साथ 6 से 12 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। फॉर्म JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन भरे जाएंगे। परीक्षाएं फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है, जबकि मूल्यांकन मार्च में होगा और परिणाम अप्रैल में जारी किए जा सकते हैं। साहिबगंज से इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में कुल 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं।

झारखंड: गढ़वा में 267 जिंदगियों को दी गई नई सांस

झारखंड : गढ़वा में 267 परिवारों के लिये आज राहत, उम्मीद और नई शुरुआत का दिन था, जिन्हें मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत चिकित्सा अनुदान की स्वीकृति मिली। गढ़वा समाहरणालय सभागार में गढ़वा के DC दिनेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय बैठक ने यह साबित किया कि सरकारी योजनायें जब संवेदना और प्रतिबद्धता के साथ लागू हों तो वह कागजों से निकलकर लोगों की धड़कनों में बस जाती हैं। DC दिनेश यादव ने योजना को राज्य सरकार की वह मानवीय पहल बताया जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिये 1,000 से 10,000 रुपये तक की चिकित्सा सहायता प्रदान करती है। ये बीमार मां के लिये दवा, बच्चे के इलाज की उम्मीद और कमजोर परिवारों को नई शक्ति देने का वादा हैं। योजना प्रेग्नेंसी या डिलीवरी के मामलों को छोड़कर अन्य सभी स्वास्थ्य समस्याओं में जीवनरेखा बनकर सामने आती है। DC ने कहा कि फाइलों की भीड़ में किसी गरीब की अर्जी खो न जाये इसके लिये अब सभी आवेदन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) के MOIC के माध्यम से ही जिला कार्यालय जायेंगे। कदम छोटा है, पर इससे पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता, अनुशासन और गति आयेगा

DC ने निर्देश दिया कि जरूरतमंद किसी दफ्तरी दिक्कत में ना फंसे, इसलिये आवेदन प्रक्रिया और सरल बनाई जाये। अब आवेदकों को करना होगा बस इतना CHC में आवेदन जमा करें। CHC से भेजा गया आवेदन सिविल सर्जन कार्यालय में सत्यापित होगा। विभागीय प्रावधानों के अनुसार जिला कल्याण कार्यालय में पुनः जांच होगी। क्षतिपूर्ति राशि का निर्धारण के बाद अंतिम सूची तैयार होकर उसे जिला स्तरीय मंजूरी हेतु प्रस्तुत किया जायेगा। बैठक में उपविकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, परियोजना निदेशक ITDA/कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ. कैनेडी एवं विधायक प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे

दिल्ली:विश्व मंच पर पांच बेटी लायीं पांच स्वर्ण

दिल्ली: ग्रेटर नोएडा के विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में भारत की पांच शेरनियों ने अपने मुक्कों की धार से पांच स्वर्ण पदक झटककर इतिहास लिख दिया। चीनी ताइपे की जुआन यी गुओ के सामने रिंग में उतरते ही निकहत जरीन ने दिखा दिया अपना जलवा और भारत को पांचवां स्वर्ण दिलाया और स्टेडियम में “भारत माता की जय” की गूंज उठी। उज्बेकिस्तान की फोजिलोवा फारजोना को 5-0 की क्लीन स्वीप से हराकर मीनाक्षी हुड्डा ने गोल्ड मेडल झटक लिया। जीत के बाद वो बोली, “मैं अपने डिस्ट्रिक्ट कोच विजय हुड्डा का शुक्रिया अदा करती हूं।” हरियाणा की मिट्टी से निकली इस बेटी की सादगी और सम्मान की खुशबू थी। इटली की सिरीन चाराबी को 5-0 से रौंदते हुये प्रीति पवार ने भारत के स्वर्ण भंडार में एक और चमकदार पदक जोड़ दिया। जोकिरोवा अजीजा को 5-0 से पछाड़ते हुये अरुंधति चौधरी ने वो कर दिखाया जिसे देखने के लिये उनका पूरा कोटा-राजस्थान टीवी स्क्रीन से चिपका बैठा था। उनका हर पंच मरुधर की हवाओं जैसा तीखा, और शौर्य की कहानी जैसा अमर रहा। उज्बेकिस्तान की ओल्टिनोय को 5-0 से हराकर नूपुर शेओरन ने भारत को दिन का चौथा स्वर्ण दिया।



राष्ट्रपति-राज्यपाल के लिए बिलों पर टाइमलाइन तय नहीं कर सकते', SC का अहम फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने प्रेसिडेंशियल रेफरेंस पर फैसला सुनाते हुए कहा कि राज्यपाल या राष्ट्रपति के लिए बिल पर कार्रवाई करने की कोई समय-सीमा तय नहीं की जा सकती। अदालत ने स्पष्ट किया कि राज्यपाल बिल को अनिश्चितकाल तक रोककर नहीं रख सकते, बल्कि उसे विधानमंडल को वापस भेजना होगा।



शबाना आजमी को जमीन पर बिठाता था डायरेक्टर

अभिनेत्री शबाना आजमी से जुड़ा एक रोचक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसका खुलासा हाल ही में खुद उन्होंने किया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि एक मशहूर डायरेक्टर उन्हें जमीन पर बैठकर खाना खाने को मजबूर करता था।



विधेयक को रोक नहीं सकते, समय सीमा की पाबंदी भी नहीं; प्रेसिडेंशियल रेफरेंस पर 'सुप्रीम' फैसले की 10 बड़ी बातें

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यपालों को विधानसभा द्वारा पारित बिलों पर रोक लगाने का अधिकार है, लेकिन बिलों की स्वीकृति के लिए कोई समय सीमा तय नहीं है। देरी होने पर कोर्ट हस्तक्षेप करेगा।



लुधियाना में आतंकियों का एनकाउंटर, लाडोवाल टोल प्लाजा के पास मुठभेड़

लाडोवाल टोल प्लाजा के पास पुलिस और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो आंतकी घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।




संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की संपत्ति विवाद पर प्रिया कपूर बोलीं-संजय की वसीयत पर शक की कोई वजह नहीं

प्रिया कपूर ने अपने पति संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की संपत्ति पर चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें संजय की वसीयत पर किसी भी तरह का संदेह नहीं है। कपूर परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद की खबरें सामने आ रही हैं, जिसके बीच प्रिया का यह बयान महत्वपूर्ण है।



अब अल-फलाह यूनिवर्सिटी की डिग्री पर नौकरी मिलेगी या नहीं? 1000 छात्रों के भविष्य पर लगा सवालिया निशान

अल-फलाह यूनिवर्सिटी में एक हजार से अधिक छात्रों का भविष्य खतरे में है। राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) ने यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया है। वित्तीय अनियमितता के कारण ईडी ने भी यूनिवर्सिटी पर शिकंजा कसा है, जिससे छात्र और अभिभावक चिंतित हैं। अभिभावक एकजुट होकर यूनिवर्सिटी के सामने अपनी बात रखेंगे।



रोहतक में ऑनर किलिंग: शादी के तीन साल बाद गोली मारकर महिला की हत्या, देवर गंभीर रूप से घायल; CCTV में दिखे हमलावर

रोहतक के काहनी गांव में आनर किलिंग की घटना में 23 वर्षीय सपना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सपना और सूरज ने तीन साल पहले कोर्ट मैरिज की थी, जिससे सपना का परिवार नाखुश था।



पूर्णियां: LJP के विधायक पर लटकी सदस्यता खत्म होने की तलवार? पहली बार पहुंचे हैं विधानसभा

पूर्णियां जिले के कसबा विधानसभा से नवनिर्वाचित लोजपा विधायक नितेश कुमार सिंह के खिलाफ अधिवक्ता अनिल कुमार ने निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग और जिला पदाधिकारी, पूर्णियां से शिकायत की है. अधिवक्ता का आरोप हैं कि लोजपा प्रत्याशी नितेश कुमार सिंह ने अपने नामांकन के वक्त दिए एफिडेविट में अपराधिक मामलें को जानबूझ कर छिपा लिया है. अनिल कुमार ने बताया कि नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह पर कोलकाता सीबीआई कोर्ट में केस चल रहा है, जिसमें इनके ऊपर चिटफंड कंपनी के नाम पर करोड़ों रूपये के गबन का आरोप हैं.



अधिवक्ता अनिल कुमार ने बताया कि लोजपा उम्मीदवार ने जानबूझकर इस मामले को छिपाया है. जबकि, वे इस मामले में चार्जशीटेड हैं और उन्हें समन भी किया जा चुका हैं. उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से लोजपा विधायक नितेश कुमार सिंह की सदस्यता रद्द करने की मांग की है.

सीएम पद पर नीतीश कुमार ने ली शपथ

बिहार की 18वीं विधानसभा में नीतीश कुमार ने 10 वीं बार सीएम पद पर शपथ ग्रहण किया है. इस बार के विधानसभा चुनाव में लोकजन शक्ति पार्टी का प्रदर्शन पिछली बार की तुलना में काफी अच्छा रहा. पार्टी को कुल 19 सीटों पर जीत मिली है. इस बार के मंत्रिमंडल में लोजपा के दो सदस्यों को मंत्री बनाया गया है. लोजपा के संजय सिंह और संजय पासवान को मंत्री बनाया गया है. लोजपा के संजय सिंह, महुआ सीट से विधायक हैं. वहीं संजय पासवान बखरी से विधायक हैं. दोनों को बिहार मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया है. दोनों को मंत्री बनाए जाने के बाद उन्होंने लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान और पार्टी का आभार जताया.

वहीं जेडीयू के मुख्यमंत्री समेत 9, बीजेपी के 14, जीतन राम मांझी की पार्टी हम से 1 और उपेंद्रनाथ कुशवाहा की पार्टी से 1 सदस्य को मंत्री बनाया गया है. नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में कुल 26 मंत्रियों को शामिल किया गया है. इस कैबिनेट की खास बात ये है कि इसमें सिर्फ एक मुस्लिम चेहरे को स्थान दिया गया है, जिसका नाम जमा खान है. वहीं जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के बेटों को भी मंत्री बनाया गया है.

बंगाल में SIR से घुसपैठियों में हडकंप, सीमा पार जाने के लिए बॉर्डर पर इकट्ठा हुए सैकड़ों बांग्लादेशी और रोहिंग्या

कोलकाता :-बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही बांग्लादेशी घुसपैठियों के बिना बाड़ वाली सीमा से होकर भागने या अपने देश वापस लौटने की होड़ मची हुई है.विशेषकर कोलकाता से सटे सीमावर्ती उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर व हकीमपुर इलाकों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बड़ी संख्या में घुसपैठिए वापस जाने के पिछले कुछ दिनों से समूह में लगातार इकठ्ठा हो रहे हैं। इनकी संख्या सैकड़ों में है। जिसके चलते यह सीमा अभी घुसपैठियों से भरा पड़ा है। इस भीड़ में कई रोहिंग्या भी शामिल हैं, जो म्यांमार से बांग्लादेश के रास्ते अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुए थे। अब ये लोग किसी तरह अपने देश वापस लौटना चाहते हैं।ये घुसपैठिए इंतजार कर रहे हैं कि कब उन्हें सीमा पार कर वापस जाने की अनुमति दी जाएगी अथवा बीएसएफ बीजीबी (बार्डर गार्ड बांग्लादेश) को उन्हें सौंपेगा। उनका कहना है कि वे भारत के नागरिक नहीं हैं, लेकिन उनके पास आधार कार्ड, वोटर कार्ड जैसे दस्तावेज हैं.अधिकतर घुसपैठियों का कहना है कि वे रोजी-रोटी की तलाश में भारत आए थे। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। कई घुसपैठियों का कहना है कि बांग्लादेश वापस जाने पर उन्हें भीख मांगनी पड़ सकती है, क्योंकि भारत की तरह वहां उन्हें काम नहीं मिलेगा।



घुसपैठियों का खुलासा: टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें भारतीय पहचान पत्र बनवाने में मदद की

हकीमपुर चेकपोस्ट पर पकड़े गए घुसपैठियों ने चौंकाने वाला सच बताया-हकीमपुर चेकपोस्ट पर पकड़े गए घुसपैठियों ने मीडिया के सामने चौंकाने वाला सच बताया। अधिकतर ने कहा कि वे दलाल को पैसे देकर बंगाल में घुसे थे और सत्तारूढ़ टीएमसी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उन्हें भारतीय पहचान पत्र बनवाने में मदद की।

अब वापस म्यांमार लौटना चाहते हैं रोहिंग्या-हकीमपुर सीमा पर हिरासत में लिए गए म्यांमार निवासी एक रोहिंग्या मोहम्मद सलीम ने कहा- अब मैं बांग्लादेश के शरणार्थी शिविर में वापस जाना चाहता हूं। वहां से म्यांमार लौट जाऊंगा। पूछताछ में उसने बताया कि 5-6 साल पहले वह बांग्लादेश के रास्ते इसी सीमा के जरिए भारत में दाखिल हुआ था। वह हैदराबाद में चला गया और पिछले कई सालों से वहां दिहाड़ी मजदूरी करता था।

बंगाल में एसआइआर शुरू होने के बाद, वह अपने परिवार सहित वापस भागने का रास्ता ढूंढ़ते हुए हकीमपुर पहुंचा। सलीम की पत्नी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि अब कहां जाना है। मेरे पास कोई दस्तावेज नहीं हैं।

वापस लौटने की कोशिश करने वाले घुसपैठियों की संख्या में बड़ी वृद्धि-सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि हाल के सप्ताहों में विशेषकर उत्तर 24 परगना और मालदा जिलों में भारत-बांग्लादेश सीमा के बिना बाड़ वाले इलाकों के जरिए अवैध तरीके से वापस लौटने की कोशिश करने वाले अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की संख्या में बड़ी वृद्धि देखी गई है। अधिकारी के अनुसार, पहले ऐसी घटनाएं बमुश्किल दोहरे अंक में पहुंचती थीं। अब यह आंकड़ा हर दिन लगातार तीन अंकों में पहुंच रहा है।

गलत खबर फैलाने के आरोप में मीडिया कर्मियों पर हमला-इधर, हकीमपुर सीमा पर गुरुवार को उस समय तनाव फैल गया जब बांग्लादेश लौटने वालों के बारे में गलत खबर फैलाने के आरोप में स्थानीय लोगों ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक चैनल के मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की और उनका विरोध किया। साथ ही उनकी गाड़ियों पर हमले का भी आरोप है। उन्होंने शिकायत की कि कुछ मीडिया चैनल गलत खबरें फैला रहे हैं।

पाकुड़: हर घर तक पहुंचेगी योजना, पाकुड़ में शुरू होगा मेगा कैम्पेन

झारखंड, पाकुड़: राज्य सरकार के “आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पाकुड़ जिले में 21 नवंबर 2025 से 15 दिसंबर 2025 तक हर पंचायत और नगर परिषद के वार्डों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। कुल 128 पंचायतों और 21 वार्डों में यह कार्यक्रम चलेगा।



डीसी ने दिया साफ निर्देश- जनता को मिले पूरा लाभ

डीसी मनीष कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविर संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को जगह पर ही सुना जाए और समाधान को प्राथमिकता दी जाए।

शिविरों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर

डीसी ने सभी बीडीओ और सीओ को शिविरों का अधिक से अधिक प्रचार करने के लिए कहा है ताकि कोई भी पात्र लाभुक योजना से वंचित न रहे। शिविरों में अधिक से अधिक आवेदन लेने के भी निर्देश दिए गए।

इन प्रमुख योजनाओं पर विशेष जोर

शिविरों में कई लोक-कल्याणकारी योजनाओं पर आवेदन लिए जाएंगे। इनमें झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, रोजगार सृजन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना और विभिन्न प्रमाण पत्रों का निर्गमन शामिल हैं।

शिविर में उपलब्ध होंगी ऑन-द-स्पॉट सेवाएं

शिविरों में मौके पर ही कई सेवाएं दी जाएंगी। जाति प्रमाण पत्र वितरण, SHG ID कार्ड, धोती-साड़ी-लुंगी वितरण तथा कंबल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही आधार/राशन कार्ड संशोधन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, बिजली बिल समाधान और पेंशन आवेदन भी लिए जाएंगे।

नागरिकों से अपील- दस्तावेज़ लेकर पहुंचे शिविर में

उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की है कि अपने नजदीकी पंचायत शिविर में निश्चित रूप से पहुँचे। इसके साथ आधार कार्ड, वोटर ID, बैंक पासबुक जैसे दस्तावेज साथ रखने की सलाह दी गई है।

21 नवंबर को इन पंचायतों में लगेगा शिविर

जामुगड़िया पंचायत भवन (अमड़ापाड़ा)

बाबूपुर पंचायत एवं मनिडांगा (हिरणपुर)

शहरग्राम पंचायत, अमलागाछी मैदान (महेशपुर)

शहरकोल व पोचाथोल पंचायत (पाकुड़)

मोंगलाबांध पंचायत सचिवालय (पाकुड़िया)

नगर परिषद-वार्ड 01, वार्ड विकास केंद्र, नया बस स्टैंड

22 नवंबर को इन पंचायतों में होगा आयोजन

मालपहाड़ी पंचायत भवन (पाकुड़)

बरमसिया पंचायत (हिरणपुर)

लिट्टीपाड़ा पंचायत परिसर

रोलाग्राम मध्य विद्यालय मैदान, तेलियापोखर पंचायत भवन (महेशपुर)

गिरिडीह: जमीन के लफड़े में चले गोली और बम

गिरिडीह के जमुआ थाना क्षेत्र के कारोड़ीह गांव में गुरुवार की शाम जमीन के लफड़े को लेकर अचानक तनाव भड़क उठा। चारदीवारी निर्माण के दौरान कुछ युवकों ने मौके पर पहुंचकर न केवल मारपीट की, बल्कि पेट्रोल बम और हथियारों से फायरिंग भी की। लगातार धमाकों और गोलीबारी की आवाज से इलाके में तहलका मच गया और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।



पुलिस पहुंची तो आरोपी फरार

घटना की सूचना मिलते ही जमुआ थानेदार मणिकांत कुमार और एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए। पचम्बा थाना पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी लेकर कई खोखे बरामद किए। पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर बम फोड़ने और फायरिंग के स्पष्ट प्रमाण मिले हैं।

चारदीवारी निर्माण के दौरान हुआ हमला

जानकारी के अनुसार, जमुआ के अखिलेश्वर सिन्हा और उनके बेटे हर्ष सिन्हा गुरुवार को अपने जमीन पर चारदीवारी का निर्माण करा रहे थे। इसी दौरान पचम्बा निवासी सन्नी रायन अपने साथियों जुगनू, सब्बीर और परसाटांड़ के विजय वर्मा के साथ वहां पहुंचा। आरोप है कि सन्नी रायन ने मजदूरों के साथ मारपीट की और काम रुकवाने की कोशिश की।

दहशत फैलाने के लिए चलाई गोली और फोड़े बम

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के दौरान सन्नी रायन और उसके साथियों ने कई राउंड फायरिंग की। गोली चलने की आवाज दूर तक सुनाई गई। इसके अलावा पेट्रोल बम फेंककर धमाके किए गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिए घरों के दरवाजे बंद कर लिए और कई परिवार घटनास्थल से दूर भागते देखे गए।

रंगदारी मांगने का आरोप

पीड़ित हर्ष सिन्हा ने बताया कि सन्नी रायन पिछले कई दिनों से उनसे रंगदारी की मांग कर रहा था। उन्होंने कहा कि रंगदारी नहीं देने पर गुरुवार को वह गुर्गों के साथ पहुंचा और हमला कर दिया। हर्ष सिन्हा ने बताया कि उसने मजदूरों को पीटा, फिर गोली चलाकर डराने की कोशिश की। उसके बाद बम भी फोड़े।

कई नाम आए जांच के दायरे में

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सन्नी रायन, जुगनू, सब्बीर और विजय वर्मा के नाम सामने आए हैं। सभी पर जमीन कब्जा करने और लोगों को धमकाने का आरोप है। पुलिस टीम ने पूरे क्षेत्र में छापेमारी शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है।

इलाके में बढ़ाई गई पुलिस गश्त

घटना के बाद जमुआ और पचम्बा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर क्षेत्र में तनाव पहले से ही बना हुआ था, लेकिन इस तरह बम और गोली चलने की घटना पहली बार हुई है।

राँची: डीसी भजंत्री का सख्त संदेश- जनता के सम्मान से समझौता नहीं

राँची : समाहरणालय का सभागार आज दिनभर हलचल में रहा। डीसी भजंत्री की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का माहौल औपचारिक तो था, लेकिन डीसी भजंत्री की बातों में लोगों के प्रति संवेदनशीलता साफ झलक रही थी। डीसी भजंत्री ने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे आम जनता से मिलते समय धैर्य और संवेदनशीलता का परिचय दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता हमारे लिए प्राथमिक है। किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा। उनका मानना है कि प्रशासन का असली उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान करना है, न कि केवल कागजी कामकाज पूरा करना।



विकास योजनाओं की समीक्षा

बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन और अमृत सरोवर योजना जैसी प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। डीसी भजंत्री ने अधिकारियों से कहा कि लंबित कार्यों को तय समय-सीमा के भीतर पूरा करना न केवल जिम्मेदारी है, बल्कि जनता के विश्वास को बनाए रखने का तरीका भी है।

राजस्व और भूमि मामलों में तेजी

लगान, म्यूटेशन, जमाबंदी सुधार और दाखिल-खारिज के लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। डीसी भजंत्री ने कहा कि प्रत्येक नागरिक के अधिकारों का संरक्षण हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।

स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान

डीसी भजंत्री ने समाहरणालय परिसर में साफ-सफाई और जन शिकायत निवारण प्रणाली पर विशेष जोर दिया। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान को सघन करने और ओडीएफ स्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही जिले के अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं और दवाओं की उपलब्धता की नियमित समीक्षा करने के लिए कहा गया।


अधिकारियों की सहभागिता

बैठक में उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, निदेशक डीआरडीए सुदर्शन मुर्मू, परियोजना निदेशक ITDA रांची संजय कुमार भगत और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

दिल्ली: कोकून से करघे तक… IITF में झारखंड की महिलाएं बदल रही तसर की कहानी

दिल्ली: भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) 2025 में जब लोग झारखंड पवेलियन के भीतर कदम रखते हैं, तो उन्हें सबसे पहले करघे की हल्की थरथराहट सुनाई देती है। कोने में बैठी तसर कारीगर तम्सुम अपने हाथों से धागों को संभालते हुए जैसे हर सूत में अपनी जीवन कहानी बुन देती है। पास ही उबलते पानी की भाप के बीच एक और महिला कोकून से रेशम निकालती है, और उस चमक में उनके घरों की रोशनी साफ दिखती है। यही है झारखंड पवेलियन की असली पहचान, तसर की असली चमक, जो इन महिलाओं के हाथों से निकलकर पूरे देश तक पहुंचती है।



गांवों से दिल्ली तक… एक लंबा सफर

झारखंड को आज देश की तसर राजधानी कहा जाता है। 2001 में जहां 90 मीट्रिक टन कच्चा रेशम बनता था, वहीं आज यह आंकड़ा 1363 मीट्रिक टन तक पहुंच चुका है। इस सफर के केंद्र में हैं वे महिलाएं, जिनके हाथों में अभाव के बीच भी सीखने और आगे बढ़ने की जिद रही। राज्य में आज 100 कोकून संरक्षण केंद्र और 40 परियोजना केंद्र काम कर रहे हैं। इन केंद्रों में सुबह-सुबह काम पर पहुंचने वाली महिलाएं सिर्फ धागा नहीं काततीं, बल्कि उस धागे में अपनी रोजमर्रा की लड़ाइयों, अपने परिवार की जरूरतों और अपने बच्चों की पढ़ाई का सपना भी पिरोती हैं।

“इस धागे में हमारी मेहनत भी है और हमारी उम्मीद भी”

पवेलियन में मौजूद एक कारीगर कहती है, “पहले हमें नहीं पता था कि तसर का धागा इतनी दूर तक भी जा सकता है। अब लगता है हम भी कुछ बड़ा कर रहे हैं। इस धागे में हमारी मेहनत भी है और हमारी उम्मीद भी।” झारखंड में तसर उत्पादन के लगभग 50 से 60 प्रतिशत कामकाज की कमान महिलाएं संभालती हैं। यार्न उत्पादन तो पूरी तरह उनके हाथों में है। उनके लिए यह काम सिर्फ रोजगार नहीं, बल्कि सम्मान और आत्मनिर्भरता देने वाला सहारा है।

CFC केंद्रों ने बदली तस्वीर

झारक्राफ्ट, JSLPS और रेशम निदेशालय की मदद से राज्य भर में कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) चल रहे हैं। यहां 30 से 60 महिलाएं एक साथ बैठकर धागा निकालने, रंगाई, बुनाई और डिजाइन सीखने का काम करती हैं। इन केंद्रों ने न सिर्फ उन्हें हुनर दिया बल्कि घर से बाहर निकलकर टीम में काम करने का आत्मविश्वास भी दिया।

एक महिला बुनकर बताती है, “पहले हम घर से बाहर नहीं जाते थे। आज हम खुद कपड़े बनाते हैं, बेचते हैं और ट्रेनिंग भी देते हैं। बच्चे कहते हैं… मां, आप तो दिल्ली भी जा आईं।”

पवेलियन में तसर के पीछे छिपी दुनिया दिखाई देती है

झारखंड पवेलियन में हो रही लाइव डेमो लोगों का सबसे बड़ा आकर्षण है। पानी में डूबते कोकून, उनसे निकलते महीन धागे, और फिर उन्हीं धागों से करघे पर बनी मुलायम कपड़े की पट्टी, यह पूरी प्रक्रिया दर्शकों को बताती है कि तसर सिर्फ एक उत्पाद नहीं, बल्कि मेहनत, हुनर और परंपरा का मेल है। लोग तम्सुम से पूछते हैं कि यह काम कितना मुश्किल है। वह मुस्कुराकर कहती है, “मुश्किल तो है, पर इसी ने हमें आगे बढ़ाया है। इसी ने हमें पहचान दी है।”

हस्तशिल्प की खुशबू और गांव की मिट्टी साथ आई

पवेलियन में झारक्राफ्ट द्वारा पेश किए गए तसर आधारित वस्त्र और ग्रामीण हस्तशिल्प लोगों को रोक लेते हैं। हर साड़ी, दुपट्टा और स्टोल में कहीं न कहीं झारखंड के जंगलों और गांवों की छाप मिलती है। यह सिर्फ बिक्री का स्थान नहीं, बल्कि हजारों कारीगरों की मेहनत और उनकी आर्थिक आजादी का मंच भी है।

एक छत के नीचे झारखंड की कहानी

IITF 2025 में झारखंड पवेलियन सिर्फ उत्पाद नहीं दिखा रहा। यह बताता है कि कैसे तसर ने महिलाओं के जीवन बदले, कैसे गांवों में नई अर्थव्यवस्था खड़ी हुई, और कैसे एक राज्य ने अपनी परंपरा को आधुनिक बाजार से जोड़कर नया रास्ता बनाया। जब पवेलियन से बाहर निकलते हैं, तो तसर की चमक आपकी आंखों में बस जाती है। और यह महसूस होता है कि इस चमक में सिर्फ रेशम की सुंदरता नहीं, बल्कि उन हाथों का उजाला भी है, जिन्होंने इसे संभव बनाया।

कांड्रा में दर्दनाक हादसा: हाइवा की चपेट में आया प्लांट कर्मचारी, 30 फीट तक घसीटा गया

कांड्रा : सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र स्थित अमलगम कंपनी मार्ग पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा घटित हुई। अमलगम स्टील प्लांट में कार्यरत कर्मचारी सुभाष प्रमाणिक ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार हाइवा ने मोड़ पर उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुभाष अपनी मोटरसाइकिल समेत हाइवा के नीचे जा घुसे और करीब 30 फीट तक घसीटे जाते रहे।लगभग 45 मिनट तक हाइवा के नीचे दबे रहने के बाद ग्रामीणों के गुस्से और दबाव पर प्लांट प्रबंधन ने एक लोडर भेजा, जिसके सहारे सुभाष को बाहर निकाला गया। 





गंभीर रूप से घायल सुभाष को तत्काल इलाज के लिए जेआरडीसीएल के एम्बुलेंस से जमशेदपुर के अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और अमलगम स्टील प्लांट प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तीखा विरोध जताया। ग्रामीणों ने कहा कि संकरी सड़क और अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े आंदोलन की राह पर जाएंगे।













सरायकेला के जगन्नाथपुर में श्रीकृष्ण मन्दिर निर्माण हेतु भूमि पूजन 27 को, तैयारी जोरों पर*

सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरुप पंचायत के जगन्नाथपुर गांव में  स्थित रांगांटांड मैदान पर  श्रीकृष्ण मन्दिर निर्माण हेतु भूमि पूजन समारोह की तैयारी जोरों पर है। 

ज्ञात हो कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर यहाँ  भव्य रूप से पूजा व मेला का संचालन होती है।  पूजा व मेला का संचालन विगत 19 वर्ष पहले सन 2007 को शुभारंभ किया गया था, तब से लेकर आज तक यहां पर सात दिवसीय  दिवारात्रि  मेला काफी भव्यता के साथ मनाया जाता है। जिसमें सभी वर्ग के लोगों का अपार स्नेह मिलता है। इस मेला व पूजा पर सभी जाति, सभी धर्म एवं सभी संप्रदाय के लोगों का जमावड़ा देखने का मिलता है। लोगों के अपार श्रद्धा व आस्था के फल स्वरुप इस वर्ष आगामी 27 नवंबर 2025 दिन गुरुवार को इस पावन धरा पर एक भव्य श्री कृष्ण मंदिर की भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। 

पूजा समिति के अध्यक्ष नागेश्वर प्रधान ने बताया कि 27 नवंबर 2025 को सुबह 10:30 बजे भव्यता के साथ भूमि पूजन समारोह का आयोजन तय  है। उन्होंने लोगों से अपील भी किया है कि आप सपरिवार शामिल होकर भूमि पूजन समारोह को सफल बनाएंगे।

*श्रीकृष्ण मन्दिर निर्माण हेतु भूमि पूजन को लेकर आयोजन समिति चला रही है जनसंपर्क अभियान*

कार्यक्रम को सफल करने के लिए पूजा समिति के अध्यक्ष नागेश्वर प्रधान , सचिव हेमसागर प्रधान , कोषाध्यक्ष जगन्नाथ प्रधान ,कृष्णा कुमार प्रधान,विष्णु प्रधान,उमाकांत प्रधान, देवदत्त प्रधान एवं तमाम समिति के लोगों ने कार्यक्रम को लेकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। साथ ही साथ अनुष्ठान को सफल करने के लिए तैयारी जोरों पर कर रहे हैं । जिसमें क्षेत्र के सभी प्रबुद्ध नागरिकों व समाजसेवियों को निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित कर रहे हैं । क्षेत्र के सांसद, विधायक, मुखिया एवं आसपास के लोगों को आमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान भी करते हुए देखे जा रहे हैं ।उन्होंने अपील किया है कि भगवान श्री कृष्ण जी के पावन मंदिर निर्माण में साक्षी अवश्य बने।

पोटका विधानसभा से आज जो तस्वीरें सामने आई हैं… वो किसी उत्सव से कम नहीं। यह कोई शादी-ब्याह का माहौल नहीं… यह इंतज़ार है अपने विधायक का।

टांगरसाई गांव में चौपाल जैसी भीड़, चेहरे पर उम्मीद की चमक, और आँखों में बरसों पुरानी मांगें पूरी होने की आस… क्योंकि आज यहां पीसीसी सड़क का शिलान्यास होना है। लोग दूर-दूर से आए, सड़क किनारे घंटों बैठकर बस एक ही पल का इंतज़ार कर रहे थे विधायक संजीव सरदार के आगमन का।

 




और जैसे ही विधायक पहुंचे… गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने अपनी तकलीफ़ें सुनाईं, अपनी उम्मीदें बताईं और विधायक ने भी दिल खोलकर हर संभव मदद का भरोसा दिया।

सबसे खास बात यह कि रात के अंधेरे ने भी उनके कदमों को नहीं रोका। शिलान्यास के कार्यक्रमों का ताता चलता रहा एक गांव से दूसरे गांव, एक गली से दूसरी गली… विधायक की गाड़ियों का काफ़िला लगातार लोगों की सेवा में दौड़ता रहा।

टांगरसाई की यह भीड़ सिर्फ़ भीड़ नहीं… यह विश्वास है। यह भरोसा है। और यह वह रिश्ता है जो जनता और जनप्रतिनिधि को एक नई उम्मीद के साथ जोड़ता है।

Breaking