झारखंड : गढ़वा में 267 परिवारों के लिये आज राहत, उम्मीद और नई शुरुआत का दिन था, जिन्हें मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत चिकित्सा अनुदान की स्वीकृति मिली। गढ़वा समाहरणालय सभागार में गढ़वा के DC दिनेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय बैठक ने यह साबित किया कि सरकारी योजनायें जब संवेदना और प्रतिबद्धता के साथ लागू हों तो वह कागजों से निकलकर लोगों की धड़कनों में बस जाती हैं। DC दिनेश यादव ने योजना को राज्य सरकार की वह मानवीय पहल बताया जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिये 1,000 से 10,000 रुपये तक की चिकित्सा सहायता प्रदान करती है। ये बीमार मां के लिये दवा, बच्चे के इलाज की उम्मीद और कमजोर परिवारों को नई शक्ति देने का वादा हैं। योजना प्रेग्नेंसी या डिलीवरी के मामलों को छोड़कर अन्य सभी स्वास्थ्य समस्याओं में जीवनरेखा बनकर सामने आती है। DC ने कहा कि फाइलों की भीड़ में किसी गरीब की अर्जी खो न जाये इसके लिये अब सभी आवेदन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) के MOIC के माध्यम से ही जिला कार्यालय जायेंगे। कदम छोटा है, पर इससे पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता, अनुशासन और गति आयेगा
DC ने निर्देश दिया कि जरूरतमंद किसी दफ्तरी दिक्कत में ना फंसे, इसलिये आवेदन प्रक्रिया और सरल बनाई जाये। अब आवेदकों को करना होगा बस इतना CHC में आवेदन जमा करें। CHC से भेजा गया आवेदन सिविल सर्जन कार्यालय में सत्यापित होगा। विभागीय प्रावधानों के अनुसार जिला कल्याण कार्यालय में पुनः जांच होगी। क्षतिपूर्ति राशि का निर्धारण के बाद अंतिम सूची तैयार होकर उसे जिला स्तरीय मंजूरी हेतु प्रस्तुत किया जायेगा। बैठक में उपविकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, परियोजना निदेशक ITDA/कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ. कैनेडी एवं विधायक प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें