झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 19 में सीनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का क्वार्टर फाइनल मैच सरायकेला खरसावां बनाम जमशेदपुर के मध्य 23 नवंबर को खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में खेला जाएगा। दोपहर 1 बजे आयोजित इस मैच के सफल आयोजन के लिए जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि राज्य स्तरीय इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए झारखंड राज्य को चार ग्रुप में बांटा गया था जिनमें खरसावां में सरायकेला खरसावां जिले की टीम ग्रुप चैंपियन बनी थी। खरसावां में खेलने वाली अन्य टीमों में खूंटी, चाईबासा, घाटशिला एवं सेरसा की टीम शामिल थी।
अब झारखंड के अन्य जिलों में आयोजित ग्रुप मैचों में क्वार्टर फाइनल पहुंचने वाली टीमों के मैच विभिन्न एवेन्यू में आयोजित किया जा रहे हैं। 23 नवंबर को सरायकेला का मुकाबला जमशेदपुर से खरसावां में, रांची का मुकाबला लोहरदगा से रांची में, बोकारो का मुकाबला रामगढ़ से रामगढ़ में जबकि गोड्डा का मुकाबला गिरिडीह से गोड्डा में होगा।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें