Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 21 नवंबर 2025

सरायकेला खरसावा :चौका में अंधविश्वास के चलते भाई की हत्या, तीन गिरफ्तार—फरसा बरामद

दिनांक 06.11.25 को सुचना प्राप्त हुई चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुटुदा में सोयना मुंडा उम्र 57 वर्ष पिता स्वर्गीय सीताराम मुंडा का हत्या कर दिया गया है सूचना पाकर पुलिस की टीम वहां पहुंची एवं शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया एवं मृतक के भाई हागड़ो मुंडा पिता स्वर्गीय सीताराम मुंडा ग्राम मटुदा थाना चौका जिला सरायकेला खरसावां लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध उनके भाई को हत्या कर देने के आरोप में चौका थाना कांड संख्या 66/25 दिनांक 06/11/2025 धारा 103(1) BNS दर्ज की गई । कांड के अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि इस कांड के वादी हागड़ो मुंडा के द्वारा ही अपने भतीजे पगला मुंडा एवं मोहन मुंडा के साथ मिलकर डायन भूत के अंधविश्वास में आकर अपने ही भाई सोयना मुंडा की हत्या कर दी गई एवं बाद में थाना में झूठी प्राथमिकी दर्ज कराया गया । तीनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए अभियुक्त मोहन मुंडा के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फरसा को बरामद किया गया एवं गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम:- 

1 पगला मुंडा उम्र 45 वर्ष पिता लालु मुंडा

2 हागड़ो मुंडा उम्र 56 वर्ष पिता स्वर्गीय सीताराम मुंडा 

3 मोहन मुंडा उम्र 23 वर्ष पिता मंदरा मुंडा, ग्राम- मुटुदा , थाना- चौका, जिला- सरायकेला खरसावाँ । 

बरामद सामान

    (1) एक लकड़ी का बात लगा लोहे का फरसा 

छापामारी दलः

 (1) पु0अ0नि0 बजरंग महतो, थाना प्रभारी चौका थाना।

 (2) पु0अ0नि0 भगवान प्रसाद गोड़, चौका थाना।

(3) चौका थाना सशस्त्र बल



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking