Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 21 नवंबर 2025

RRB NTPC 2025 : आवेदन की तारीख बढ़ी, 5810 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका

रेलवे ने उम्मीदवारों को बड़ा राहत भरा तोहफा दिया है। आरआरबी NTPC ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार 27 नवंबर 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। पहले यह तारीख 20 नवंबर थी, यानी उम्मीदवारों को 7 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है।



RRB NTPC 2025: कुल 5810 पदों पर भर्ती

इस बार रेलवे ने 5810 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। पोस्टों का विवरण इस प्रकार है—

स्टेशन मास्टर – 615 पद

गुड्स ट्रेन मैनेजर – 3416 पद

चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर – 161 पद

जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट – 921 पद

सीनियर क्लर्क – 638 पद

ट्रैफिक असिस्टेंट – 59 पद

सैलरी: इन पदों पर बेसिक पे 25,500 से 35,400 रुपये तक है। इसके अलावा DA, HRA और अन्य भत्ते भी मिलेंगे।

कौन कर सकता है आवेदन: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं।

उम्र सीमा 18 से 33 वर्ष रखी गई है।

आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार आयु छूट मिलेगी।

फीस:General/OBC: 500 रुपये

SC/ST, महिलाएं, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर, एक्स-सर्विसमैन, माइनोरिटी, EBC: 250 रुपये

CBT-1 पास करने पर जनरल को 400 और बाकी वर्गों को पूरी फीस वापस मिलेगी।

फीस जमा करने की आख़िरी तारीख 29 नवंबर है।

चयन प्रक्रिया और एग्ज़ाम पैटर्न

भर्ती प्रक्रिया में ये चरण शामिल होंगे—

CBT-1

CBT-2

स्किल टेस्ट

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

मेडिकल टेस्ट

CBT-1 (100 प्रश्न)

जनरल अवेयरनेस – 40

मैथ्स – 30

रीजनिंग – 30

CBT-2 (120 प्रश्न)

जनरल अवेयरनेस – 50

मैथ्स – 35

रीजनिंग – 35

दोनों परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी, इसलिए सावधानी से उत्तर देना होगा।

RRB NTPC फॉर्म कैसे भरें?

आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएं।

New Registration पर क्लिक करें।

अपना Railway Zone चुनें।

एलिजिबिलिटी चेक करके आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।

नाम, पता, शिक्षा आदि विवरण भरें।

फोटो, सिग्नेचर, आधार, 10वीं सर्टिफिकेट व जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

फीस भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।

अंतिम पेज का प्रिंटआउट ले लें।

गलतियां सुधारने के लिए 30 नवंबर से 9 दिसंबर तक मॉडिफिकेशन विंडो खुली रहेगी।

अंतिम सलाह: आवेदन की तारीख बढ़ गई है, लेकिन आखिरी दिनों में सर्वर धीमा पड़ जाता है।

इसलिए आज ही फॉर्म भर दें और परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। रेलवे की यह नौकरी स्थिर करियर और बेहतरीन सैलरी का मौका देती है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking