Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 21 नवंबर 2025

पाकुड़: हर घर तक पहुंचेगी योजना, पाकुड़ में शुरू होगा मेगा कैम्पेन

झारखंड, पाकुड़: राज्य सरकार के “आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पाकुड़ जिले में 21 नवंबर 2025 से 15 दिसंबर 2025 तक हर पंचायत और नगर परिषद के वार्डों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। कुल 128 पंचायतों और 21 वार्डों में यह कार्यक्रम चलेगा।



डीसी ने दिया साफ निर्देश- जनता को मिले पूरा लाभ

डीसी मनीष कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविर संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को जगह पर ही सुना जाए और समाधान को प्राथमिकता दी जाए।

शिविरों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर

डीसी ने सभी बीडीओ और सीओ को शिविरों का अधिक से अधिक प्रचार करने के लिए कहा है ताकि कोई भी पात्र लाभुक योजना से वंचित न रहे। शिविरों में अधिक से अधिक आवेदन लेने के भी निर्देश दिए गए।

इन प्रमुख योजनाओं पर विशेष जोर

शिविरों में कई लोक-कल्याणकारी योजनाओं पर आवेदन लिए जाएंगे। इनमें झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, रोजगार सृजन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना और विभिन्न प्रमाण पत्रों का निर्गमन शामिल हैं।

शिविर में उपलब्ध होंगी ऑन-द-स्पॉट सेवाएं

शिविरों में मौके पर ही कई सेवाएं दी जाएंगी। जाति प्रमाण पत्र वितरण, SHG ID कार्ड, धोती-साड़ी-लुंगी वितरण तथा कंबल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही आधार/राशन कार्ड संशोधन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, बिजली बिल समाधान और पेंशन आवेदन भी लिए जाएंगे।

नागरिकों से अपील- दस्तावेज़ लेकर पहुंचे शिविर में

उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की है कि अपने नजदीकी पंचायत शिविर में निश्चित रूप से पहुँचे। इसके साथ आधार कार्ड, वोटर ID, बैंक पासबुक जैसे दस्तावेज साथ रखने की सलाह दी गई है।

21 नवंबर को इन पंचायतों में लगेगा शिविर

जामुगड़िया पंचायत भवन (अमड़ापाड़ा)

बाबूपुर पंचायत एवं मनिडांगा (हिरणपुर)

शहरग्राम पंचायत, अमलागाछी मैदान (महेशपुर)

शहरकोल व पोचाथोल पंचायत (पाकुड़)

मोंगलाबांध पंचायत सचिवालय (पाकुड़िया)

नगर परिषद-वार्ड 01, वार्ड विकास केंद्र, नया बस स्टैंड

22 नवंबर को इन पंचायतों में होगा आयोजन

मालपहाड़ी पंचायत भवन (पाकुड़)

बरमसिया पंचायत (हिरणपुर)

लिट्टीपाड़ा पंचायत परिसर

रोलाग्राम मध्य विद्यालय मैदान, तेलियापोखर पंचायत भवन (महेशपुर)

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking