Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 21 नवंबर 2025

पूर्णियां: LJP के विधायक पर लटकी सदस्यता खत्म होने की तलवार? पहली बार पहुंचे हैं विधानसभा

पूर्णियां जिले के कसबा विधानसभा से नवनिर्वाचित लोजपा विधायक नितेश कुमार सिंह के खिलाफ अधिवक्ता अनिल कुमार ने निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग और जिला पदाधिकारी, पूर्णियां से शिकायत की है. अधिवक्ता का आरोप हैं कि लोजपा प्रत्याशी नितेश कुमार सिंह ने अपने नामांकन के वक्त दिए एफिडेविट में अपराधिक मामलें को जानबूझ कर छिपा लिया है. अनिल कुमार ने बताया कि नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह पर कोलकाता सीबीआई कोर्ट में केस चल रहा है, जिसमें इनके ऊपर चिटफंड कंपनी के नाम पर करोड़ों रूपये के गबन का आरोप हैं.



अधिवक्ता अनिल कुमार ने बताया कि लोजपा उम्मीदवार ने जानबूझकर इस मामले को छिपाया है. जबकि, वे इस मामले में चार्जशीटेड हैं और उन्हें समन भी किया जा चुका हैं. उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से लोजपा विधायक नितेश कुमार सिंह की सदस्यता रद्द करने की मांग की है.

सीएम पद पर नीतीश कुमार ने ली शपथ

बिहार की 18वीं विधानसभा में नीतीश कुमार ने 10 वीं बार सीएम पद पर शपथ ग्रहण किया है. इस बार के विधानसभा चुनाव में लोकजन शक्ति पार्टी का प्रदर्शन पिछली बार की तुलना में काफी अच्छा रहा. पार्टी को कुल 19 सीटों पर जीत मिली है. इस बार के मंत्रिमंडल में लोजपा के दो सदस्यों को मंत्री बनाया गया है. लोजपा के संजय सिंह और संजय पासवान को मंत्री बनाया गया है. लोजपा के संजय सिंह, महुआ सीट से विधायक हैं. वहीं संजय पासवान बखरी से विधायक हैं. दोनों को बिहार मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया है. दोनों को मंत्री बनाए जाने के बाद उन्होंने लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान और पार्टी का आभार जताया.

वहीं जेडीयू के मुख्यमंत्री समेत 9, बीजेपी के 14, जीतन राम मांझी की पार्टी हम से 1 और उपेंद्रनाथ कुशवाहा की पार्टी से 1 सदस्य को मंत्री बनाया गया है. नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में कुल 26 मंत्रियों को शामिल किया गया है. इस कैबिनेट की खास बात ये है कि इसमें सिर्फ एक मुस्लिम चेहरे को स्थान दिया गया है, जिसका नाम जमा खान है. वहीं जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के बेटों को भी मंत्री बनाया गया है.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking