गिरिडीह के जमुआ थाना क्षेत्र के कारोड़ीह गांव में गुरुवार की शाम जमीन के लफड़े को लेकर अचानक तनाव भड़क उठा। चारदीवारी निर्माण के दौरान कुछ युवकों ने मौके पर पहुंचकर न केवल मारपीट की, बल्कि पेट्रोल बम और हथियारों से फायरिंग भी की। लगातार धमाकों और गोलीबारी की आवाज से इलाके में तहलका मच गया और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।
पुलिस पहुंची तो आरोपी फरार
घटना की सूचना मिलते ही जमुआ थानेदार मणिकांत कुमार और एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए। पचम्बा थाना पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी लेकर कई खोखे बरामद किए। पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर बम फोड़ने और फायरिंग के स्पष्ट प्रमाण मिले हैं।
चारदीवारी निर्माण के दौरान हुआ हमला
जानकारी के अनुसार, जमुआ के अखिलेश्वर सिन्हा और उनके बेटे हर्ष सिन्हा गुरुवार को अपने जमीन पर चारदीवारी का निर्माण करा रहे थे। इसी दौरान पचम्बा निवासी सन्नी रायन अपने साथियों जुगनू, सब्बीर और परसाटांड़ के विजय वर्मा के साथ वहां पहुंचा। आरोप है कि सन्नी रायन ने मजदूरों के साथ मारपीट की और काम रुकवाने की कोशिश की।
दहशत फैलाने के लिए चलाई गोली और फोड़े बम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के दौरान सन्नी रायन और उसके साथियों ने कई राउंड फायरिंग की। गोली चलने की आवाज दूर तक सुनाई गई। इसके अलावा पेट्रोल बम फेंककर धमाके किए गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिए घरों के दरवाजे बंद कर लिए और कई परिवार घटनास्थल से दूर भागते देखे गए।
रंगदारी मांगने का आरोप
पीड़ित हर्ष सिन्हा ने बताया कि सन्नी रायन पिछले कई दिनों से उनसे रंगदारी की मांग कर रहा था। उन्होंने कहा कि रंगदारी नहीं देने पर गुरुवार को वह गुर्गों के साथ पहुंचा और हमला कर दिया। हर्ष सिन्हा ने बताया कि उसने मजदूरों को पीटा, फिर गोली चलाकर डराने की कोशिश की। उसके बाद बम भी फोड़े।
कई नाम आए जांच के दायरे में
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सन्नी रायन, जुगनू, सब्बीर और विजय वर्मा के नाम सामने आए हैं। सभी पर जमीन कब्जा करने और लोगों को धमकाने का आरोप है। पुलिस टीम ने पूरे क्षेत्र में छापेमारी शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है।
इलाके में बढ़ाई गई पुलिस गश्त
घटना के बाद जमुआ और पचम्बा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर क्षेत्र में तनाव पहले से ही बना हुआ था, लेकिन इस तरह बम और गोली चलने की घटना पहली बार हुई है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें