टांगरसाई गांव में चौपाल जैसी भीड़, चेहरे पर उम्मीद की चमक, और आँखों में बरसों पुरानी मांगें पूरी होने की आस… क्योंकि आज यहां पीसीसी सड़क का शिलान्यास होना है। लोग दूर-दूर से आए, सड़क किनारे घंटों बैठकर बस एक ही पल का इंतज़ार कर रहे थे विधायक संजीव सरदार के आगमन का।
और जैसे ही विधायक पहुंचे… गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने अपनी तकलीफ़ें सुनाईं, अपनी उम्मीदें बताईं और विधायक ने भी दिल खोलकर हर संभव मदद का भरोसा दिया।
सबसे खास बात यह कि रात के अंधेरे ने भी उनके कदमों को नहीं रोका। शिलान्यास के कार्यक्रमों का ताता चलता रहा एक गांव से दूसरे गांव, एक गली से दूसरी गली… विधायक की गाड़ियों का काफ़िला लगातार लोगों की सेवा में दौड़ता रहा।
टांगरसाई की यह भीड़ सिर्फ़ भीड़ नहीं… यह विश्वास है। यह भरोसा है। और यह वह रिश्ता है जो जनता और जनप्रतिनिधि को एक नई उम्मीद के साथ जोड़ता है।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें