Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 30 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया स्वामी निगमानंद आश्रम में धूमधाम से अक्षय तृतीया उत्सव मनाया गया.......

बहरागोड़ा संवाददाता:- 


मानुषमुड़िया स्वामी निगमानंद आश्रम में बुधवार धूमधाम के साथ अक्षय तृतीया उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर भक्त सम्मेलन आयोजित हुई. फिर बनिपाठ,आरति ,पूजा पाठ तथा स्वामी निगमानंद की जीबनि पर बक्तब्य राखा गया .कहा 18 अगस्त 1880 से 29 नवम्बर 1935 भारत के एक महान सन्यासी ब सदगुरु थे. उनके शिश्य लोगं उन्हें आदरपूर्वक श्री श्री ठाकुर बुलाते हैं .ऐसा माना जाता है की स्वामी निगमानंद ने तंत्र, ज्ञान, योग और प्रेम(भक्ति) जैशे चतुर्विध साधना में सिद्धि प्राप्त की थी, साथ साथ में कठिन समाधी जैसे निर्विकल्प समाधी का भी अनुभूति लाभ किया था।भारत सदा से कई महान ऋषि-मुनि, महात्माओं का देश रहा है. इस भूमि को स्वामी रामकृष्ण परमहंस, स्वामी योगानंद परमहंस, रमण महर्षि जैसे कईयों परमसिद्ध सन्यासियों ने पवित्र किया है. स्वामी निगमानंद सरस्वती भी ऐसे ही एक प्रसिद्ध संत थे. एक सामान्य गृहस्थ से सिद्ध योगी बनने की उनकी कहानी अनोखी है.आश्रम में पूर्ब विधायक कुणाल सारंगी शामिल हुए.उन्होंने पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना किया.मुखिया राम मुर्मु, रोमा बाला,पिजसु कांति प्रधान,धीरेन राणा,शामल माइती, शिवराम आचार्य आदि ने निगमानंद के जीवनी पर अपने अपने वक्तव्य रखें. दोपोहर में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.यह धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए  मिहर सेन,मीनू पाल,धीरेन राणा,हिमादि भोल,पिजुष प्रधान,विप्लब भोल,हरि शंकर दास आदि ने अहम भूमिका निभाई.

बाहरागोड़ा:-लुगाहारा से पानीसोल 3 किलोमीटर सड़क पर वन विभाग द्वारा ट्रेंच नहीं खोदने से आए दिन जंगली हाथी सड़क पर चले आते....

बहरागोड़ा संवाददाता


बाहरागोड़ा के सांड्रा पंचायत अंतर्गत लुगाहारा से पानीसोल 3 किलोमीटर सड़क पर वन विभाग द्वारा ट्रेंच नहीं खोदने से आए दिन जंगली हाथी सड़क पर चले आते हैँ. इसमें पानीसोल,लोधोनवाणी, लुगाहारा, बाकड़ा समेत कई गांव के लोगों आना जाना करने में काफी दिक्कत होता है.ग्रामीणों संजय महतो, कालीचरण माझी, अलिका महतो, गीता महतो,पारुल महतो, रोहिणी महतो,हाराधन महतो,मंटू महतो, तरुण महतो, बबलू महाली, लालटू महतो,पबन महतो आदि ने कहा की जंगली हाथियों का आक्रमण इन दिनों बहुत बढ़ गया है. उक्त दो किलोमीटर सड़क में वन विभाग द्वारा ट्रेंच नहीं खोदने से जंगली हाथी आसानी से सड़क पर इधर-उधर पार होते हैं. या फिर बीच सड़क में घूमते फिरते रहते हैं. इसलिए ग्रामीणों का सुबह से शाम तक आना-जाना करने में काफी डर लगता है. जैसे कभी भी हाथी निकल कर ग्रामीणों के ऊपर आक्रमण कर सकता हैं. बताया गया कि बरसोल में बहत सारे जगह पर वन विभाग द्वारा हाथियों को सड़क पर आर पार ना हो सके इसलिए ट्रेंच खोदा गया है. ग्रामीणों का वन विभाग से मांग है कि जल्द ही इस सड़क के दोनों साइड में जेसीबी मशीन लगाकर ट्रेंच खोदा जाये ताकि ग्रामीण बिना भयभीत आना जाना कर सके. ऐसा करने से जंगली हाथी सड़क पर नहीं आएंगे. बल्कि गांव के बच्चे बुजुर्ग समेत सभी लोगो बिना भयभीत होकर सड़क पर गुजर बसर कर सकते हैँ.

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेट हेमंती पातर का रूस के लिए चयन


जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेट हेमंती पातर ने गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम (2025-26) के तहत रूस यात्रा के लिए चयनित होने का सम्मान प्राप्त किया है। वह उन छह कैडेट्स में शामिल हैं जो 1 जून से 8 जून 2025 तक रूस के कजान सुवोरोव मिलिटरी स्कूल में आयोजित कैडेट फ्रेंडशिप फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति महोदया प्रोफेसर डॉ. अंजिला गुप्ता ने हेमंती पातर को बधाई देते हुए कहा, “यह हमारे विश्वविद्यालय और पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है। हेमंती ने कठिन परिश्रम और अनुशासन के बल पर यह सम्मान अर्जित किया है।” 
Advertisement 

 माननीय कुलपति महोदया ने यूनिवर्सिटी एनसीसी यूनिट की सीटीओ मिस. प्रीति के योगदान की सराहना करते हुए कहा, “मिस. प्रीति ने कैडेट्स के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाई है। उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता और निरंतर मार्गदर्शन से छात्राओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचने का अवसर मिला है।”
माननीय कुलपति महोदया ने 37 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय आहूजा के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए कहा, -"कर्नल विनय आहूजा का नेतृत्व अत्यंत प्रेरणादायक और सहयोगात्मक रहा है। उनकी दूरदर्शिता और संगठनात्मक क्षमता ने कैडेट्स के भीतर आत्मविश्वास और देशभक्ति की भावना को सशक्त किया है।"

इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिसर में हर्ष का वातावरण है और सभी शिक्षकों, एनसीसी कैडेट्स तथा स्टाफ सदस्यों ने हेमंती पातर को शुभकामनाएँ दी हैं।