Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 29 जुलाई 2025

बहरागोड़ा: लापता युवक की रस्सी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव उड़ीसा सीमा क्षेत्र पर....

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बरागाड़िआ पंचायत अंतर्गत आमडींगा गांव के निवासी युवक कुना देहूरी(28) का शव उड़ीसा सीमा क्षेत्र के झारपोखरिया थाना अंतर्गत जामसोला पुरनापानी मिडिल स्कूल के समीप एक पेड़ पर झूलता हुआ पाया गया. मिली परिजनों से जानकारी के अनुसार विगतकल दोपहर से निखोंज था. जोसे ढूंढने के लिए परिजनों ने अपने रिश्तेदार तथा अन्य जगहों पर संपर्क किया.वहीं स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह को लावारिस हालत में मृतक की बाइक को देखे तथा युवक की लाश को पेड़ में लटका हुआ पाया गया.वहीं मौके पर झारपोखरिया पुलिस पहुंच के लाश को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु पीआरएम मेडिकल कॉलेज बरिपदा भेज दिया गया.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें