Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Gorabandha लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Gorabandha लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 11 अक्टूबर 2025

गुड़ाबांदा में बालू के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, 7 हाइवा जब्त

गुड़ाबांदा:- गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह खान विभाग की टीम ने बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। माइनिंग इंस्पेक्टर अरविंद उरांव और थाना प्रभारी सुमित यादव ने संयुक्त रूप से यह छापेमारी की।

सूत्रों के अनुसार, बालू की लोडिंग कोइम स्थित एक स्टॉक यार्ड से की जा रही थी, लेकिन इसके पास वैध चालान नहीं था। छापेमारी के दौरान मौके से कुल 7 हाइवा जब्त की गईं। इनमें से दो हाइवा भायसर से और चार कोइम से जब्त की गईं।

जब्त हाइवा के नंबर हैं —

JH05 AE 5452

JH05 DM 0102

JH05 DM 6975

JH05 CF 1740

JH05 DJ 9517

आदि।

छापेमारी के बाद हाइवा वाहनों को स्टॉक यार्ड में खड़ा कर दिया गया है। इस संबंध में बीपीएस 25/2025 केस दर्ज किया गया है, जो एमएमडीआर एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत आता है।

माइनिंग इंस्पेक्टर अरविंद उरांव ने बताया कि अवैध बालू परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। खान विभाग ने कहा है कि ऐसे मामलों में अब किसी को बख्शा नहीं जाएगा, और जल्द ही संबंधित दोषियों को सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।






सोमवार, 29 सितंबर 2025

गुड़ाबांदा में दुर्गा पूजा का आगाज़

गुड़ाबांदा प्रखंड में इस बार पांच जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू हो चुकी है। रविवार को महा षष्ठी के अवसर पर सभी पंडालों के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।






सुबह से ही ग्रामीण परिवार पूजा पंडालों में पहुंचने लगे और मां के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम पूजा के साथ-साथ बंगला व ओड़िया नाटक सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। चार दिनों तक मेला भी लगेगा। दुकानों, झूलों और रोशनी से सजे मेलों में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी की भारी भीड़ जुटने लगी है। ऐतिहासिक पंडालों की परंपरा बरकरार

ज्वालाकाटा में इस वर्ष लगातार 74वां दुर्गा पूजा आयोजित हो रहा है। पाथरपाड़ा में 66वीं बार पूजा की जा रही है। बालिजुड़ी और आकाशचिड़ा के पंडाल भी आकर्षक सजावट और भव्य मूर्तियों के कारण श्रद्धालुओं का ध्यान खींच रहे हैं। गुड़ाबांदा की सड़कों से लेकर पूजा पंडालों तक चारों ओर भक्तिमय माहौल है। ढाक की धुन, रोशनी और जयकारों से पूरा इलाका देवीमय हो उठा है।

गुडाबांदा :- भालकी पंचायत कमिटी का तुफानी दौरा, नामोलेपो गांव में ट्रांसफर्मा का उद्घाटन और समस्याओं का निरक्षण

गुडाबांदा प्रखंड  के  आज सोमवार को झामुमो भालकी पंचायत कमिटी ने तुफानी दौरा करते हुए पंचायत के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र ग्राम नामोलेपो का भ्रमण किया। इस दौरान ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं से रूबरू होते हुए समाधान का आश्वासन दिया गया।




झामुमो नेता समेश चन्द्र सोरेन की पहल पर सबसे पहले गांव में लगाए गए ट्रांसफर्मा का विधिवत उद्घाटन किया गया। इसके बाद खराब पड़े जलमिनार का निरीक्षण किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आने-जाने का रास्ता बेहद खराब है, जिससे आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं, गांव में वीएचेनेल टॉवर तो लगाया गया है, लेकिन वह अब तक काम नहीं कर रहा है।

दौरे के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित थे—भालकी पंचायत झामुमो अध्यक्ष बिमल कर्मकार, उपाध्यक्ष जयप्रकाश टुडू, सचिव सुना राम सोरेन, युवा नेता राम किस्कु, नामोलेपो ग्राम प्रधान प्रधान बोदरा, जागु बोदरा, मंगल सिंह बोदरा, संजय गागराई, श्याम गागराई, कुरपा बोदरा, गोमा बोदरा, सदियों बोदरा, मुधुसुदन बोदरा, हारा धन बोदरा, सारु सबर, पाका सबर, रघुनाथ बोदरा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Breaking