गुड़ाबांदा:- गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह खान विभाग की टीम ने बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। माइनिंग इंस्पेक्टर अरविंद उरांव और थाना प्रभारी सुमित यादव ने संयुक्त रूप से यह छापेमारी की।
सूत्रों के अनुसार, बालू की लोडिंग कोइम स्थित एक स्टॉक यार्ड से की जा रही थी, लेकिन इसके पास वैध चालान नहीं था। छापेमारी के दौरान मौके से कुल 7 हाइवा जब्त की गईं। इनमें से दो हाइवा भायसर से और चार कोइम से जब्त की गईं।
जब्त हाइवा के नंबर हैं —
JH05 AE 5452
JH05 DM 0102
JH05 DM 6975
JH05 CF 1740
JH05 DJ 9517
आदि।
छापेमारी के बाद हाइवा वाहनों को स्टॉक यार्ड में खड़ा कर दिया गया है। इस संबंध में बीपीएस 25/2025 केस दर्ज किया गया है, जो एमएमडीआर एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत आता है।
माइनिंग इंस्पेक्टर अरविंद उरांव ने बताया कि अवैध बालू परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। खान विभाग ने कहा है कि ऐसे मामलों में अब किसी को बख्शा नहीं जाएगा, और जल्द ही संबंधित दोषियों को सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।