गुडाबांदा प्रखंड के आज सोमवार को झामुमो भालकी पंचायत कमिटी ने तुफानी दौरा करते हुए पंचायत के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र ग्राम नामोलेपो का भ्रमण किया। इस दौरान ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं से रूबरू होते हुए समाधान का आश्वासन दिया गया।
झामुमो नेता समेश चन्द्र सोरेन की पहल पर सबसे पहले गांव में लगाए गए ट्रांसफर्मा का विधिवत उद्घाटन किया गया। इसके बाद खराब पड़े जलमिनार का निरीक्षण किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आने-जाने का रास्ता बेहद खराब है, जिससे आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं, गांव में वीएचेनेल टॉवर तो लगाया गया है, लेकिन वह अब तक काम नहीं कर रहा है।
दौरे के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित थे—भालकी पंचायत झामुमो अध्यक्ष बिमल कर्मकार, उपाध्यक्ष जयप्रकाश टुडू, सचिव सुना राम सोरेन, युवा नेता राम किस्कु, नामोलेपो ग्राम प्रधान प्रधान बोदरा, जागु बोदरा, मंगल सिंह बोदरा, संजय गागराई, श्याम गागराई, कुरपा बोदरा, गोमा बोदरा, सदियों बोदरा, मुधुसुदन बोदरा, हारा धन बोदरा, सारु सबर, पाका सबर, रघुनाथ बोदरा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें