खरसावां संवाददाता सुशील कुमार, खरसावा थाना अंतर्गत पंचायत चिलकु, गांव लाल बाजार में एक दर्दनाक हादसा हुआ है।
जहां उग्रेसेन सरदार नामक युवक की सोना नदी में डूबने से मौत हो गई है। वह अपनी जानवर चराने के लिए नदी के पास गया था तभी यह हादसा हुआ इस संबंध में खरसावा थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया मृतक को पहचान उग्रेसेन सरदार, उम्र वर्ष पिता लंके सरदार गांव लाल बाजार के रूप में हुई है उन्होंने बताया शव को अपने कब्जे में ले लिया है शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है। और घटना के कारणों का पता लगा रही है उग्रेसेन सरदार को मौत से परिवार एवं गांव में शीक की लहर है परिवार के सदस्यों ने बताया कि यह मेहनती था और उसकी मौत से परिवार को बड़ा झटका लगा है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें