45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी उपचुनाव की तैयारी तेज हो गई है। मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया।
इस संबंध में समाहरणालय में आयोजित प्रेस वार्ता में अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पुनरीक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद क्षेत्र के सभी योग्य मतदाता आगामी उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड की देखरेख में यह प्रक्रिया पूरी की गई है। प्रशासन का कहना है कि उपचुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारियाँ चरणबद्ध तरीके से की जा रही हैं।
अंतिम प्रकाशन के साथ ही निर्वाचन कार्ययोजना को और गति मिल गई है तथा अब चुनावी प्रक्रिया औपचारिक रूप से आगे बढ़ेगी।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें