बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक
बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के कारण कटक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ईलाज के दौरान निधन हो गया। वह गोपालपुर पंचायत के सारसाबेड़ा गांव के तपन नायक की एक मात्र सुपुत्री थीं।
*निधन की खबर से शोक की लहर*
तनुश्री नायक के निधन की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वह महज 18 वर्ष की थीं और अपने परिवार के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की आशा थीं।
*परिजनों ने बताया कि तनुश्री छोटी थी तो वह कहीं गिर गई थी*
परिजनों ने बताया कि जब तनुश्री छोटी थी तो वह कहीं गिर गई थी, जिससे उसके सिर में चोट लग गई थी। हालांकि, उस समय ईलाज करने से वह काफी हद तक ठीक हो गई थी। लेकिन बीते कुछ दिनों पहले वह फिर से बीमार हो गई और उसकी हालत बिगड़ गई।
*ईलाज के दौरान निधन*
परिजनों ने तनुश्री को पहले गोपिबल्लवपुर सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद उसे बारिपदा साईं नर्सिंग होम में ईलाज कराया गया, लेकिन वहां भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। अंत में उसे कटक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के दौरान शनिवार को उसका निधन हो गया।
*अंतिम संस्कार*
आज सुबह तनुश्री के पार्थिव शरीर को उसके निजी आवास लाया गया और गांव में ही उसकी पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि कर दी गई। तनुश्री के निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है और सभी लोग उसे याद कर रहे हैं।
*शोक संवेदनाएं*
तनुश्री के निधन पर माल समाज के चिन्मय नायक, रॉबिन नायक, तुषार कांति नायक, बासुदेव नायक, परमेश्वर नायक, मिहिर नायक आदि ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं और उसके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें