बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू ले जा रहे दस चक्का हाईवा को पुलिस ने बीती रात जब्त कर लिया. वाहन के चालक मृत्युंजय कर्मकार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके विरुद्ध बहरागोड़ा थाना में कांड संख्या 48/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने संकेत दिया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध बालू भंडारण और परिवहन करने वालों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें