Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 6 जुलाई 2025

पश्चिमी अफ्रीकी:-माली में आतंकियों द्वारा भारतीयों की अपहरण घटना: अपहृत लोगों में ओड़िया युवक शामिल, परिवार में मचा कोहराम.....

पश्चिमी अफ्रीकी:- संवाददाता


पश्चिमी अफ्रीकी देश माली में भारतीयों के अपहरण घटना से जुड़ी एक बेहद चिंताजनक खबर ओडिशा से सामने आई है। माली में जिन लोगों का अपहरण हुआ है उनमें ओडिशा के गंजाम ज़िले के हिंजिलीकट ब्लॉक के समराजहोला गांव का रहने वाला एक युवक, पी. वेंकटरमन भी शामिल है। उसके साथ दो और भारतीय नागरिकों का भी अपहरण हुआ है। वेंकटरमन माली के एक सीमेंट फैक्ट्री में पिछले 6 महीनों से काम कर रहा था । वह डायमंड सीमेंट कंपनी में ब्लू स्टार नामक ठेका एजेंसी के ज़रिए नौकरी कर रहा था । 1 जुलाई को, एक आतंकवादी संगठन जमात नस्रत अल-इस्लाम वल मुस्लिमिन ने फैक्ट्री पर हमला किया और तीन भारतीय मजदूरों को अगवा कर लिया, जिसमें वेंकटरमन भी शामिल हैं। ये आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़ा हुआ है वेंकटरमन की अपने परिवार से रोज बातचीत होती थी, लेकिन कुछ दिन पहले अचानक संपर्क टूट गया। फिर उनके कंपनी से परिवार को जानकारी मिली कि शायद वेंकटरमन को “गिरफ्तार” किया गया है, लेकिन बाद में साफ हुआ कि यह अपहरण की घटना है। वेंकटरमन के घर में इस घटना से कोहराम मच गया है। उनकी मां ने ओडिशा सरकार और विदेश मंत्रालय से अपने बेटे की सुरक्षित वापसी के लिए गुहार लगाई है। परिवार ने हिंजिलीकट थाने में औपचारिक शिकायत भी दर्ज करवाई है। भले ही वेंकटरमन और अन्य भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार ने राजनयिक प्रयास तेज कर दिए हों लेकिन परिवार और गांव के लोग बेहद डरे हुए हैं और हर पल रिहाई की उम्मीद में आंखें लगाए बैठे हैं।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें