उपायुक्त महोदय सरायकेला के निर्देशानुसार अधीक्षक उत्पाद सरायकेला सौरभ तिवारी के parvechhan में प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में दिनांक 05.7.2025 के 8.15 में आदित्यपुर थानांतर्गत Nimaipara मे छापेमारी की गई l छापेमारी के क्रम में अवैध विदेशी शराब 9pm whisky 375 ml का 78 पेटी यथा कुल 702.00 लिटर बरामद कर विधिवत जब्त किया गया। घटनास्थल से दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर और इसमें अन्य लोगो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है l गिरफतार दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है l
उत्पाद टीम,
Saraikela kharsawan
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें