Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 6 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-जलजमाव और नुकीले पत्थर तीन राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए बने बाधा.........

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पौराणिक चित्रेश्वर शिव मंदिर तक जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति इन दिनों बेहद खराब है। सड़क पर जलजमाव और निकले हुए नुकीले पत्थरों के कारण न सिर्फ स्थानीय ग्रामीण बल्कि मंदिर जाने वाले श्रद्धालु भी बेहद परेशान हैं।यह सड़क पश्चिम बंगाल के मदनसोल चौक से चित्रेश्वर होते हुए पुनः पश्चिम बंगाल सीमा तक जाती है। आगामी 11 जुलाई से सावन मास की शुरुआत हो रही है और 14 जुलाई को पहला सोमवारी पड़ रहा है।इस अवसर पर झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से बड़ी संख्या में शिव भक्त चित्रेश्वर मंदिर जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि खराब सड़क और जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को आवागमन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के इस मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो गई है।ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने सड़क की मरम्मत के लिए कई बार संबंधित विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचित किया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे श्रद्धालुओं के साथ ग्रामीणों में भी नाराजगी बढ़ रही है।ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि सावन से पहले सड़क की मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि दूर-दराज़ से आने वाले शिव भक्तों और आम नागरिकों को सुविधा मिल सके।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें