Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 6 जुलाई 2025

गुड़ाबांन्दा:-मुखिया कारिया हेम्ब्रम ने पंचायत भवन में प्रज्ञा केन्द्र से आधार नंबर से पैसा का निकासी शुभारंभ किया...........

गुड़ाबांन्दा संवाददाता

गुड़ाबांन्दा:-गुड़ाबांन्दा प्रखण्ड अंतर्गत बालिजुड़ी पंचायत के पंचायत भवन में प्रज्ञा केन्द्र का संचालित करने वाले संजय हांसदा अब बैंक ऑफ इंडिया के विसि बन गये है।आज से पंचायत भवन में आधार कार्ड के माध्यम से पैसा निकासी करने का शुभारंभ पंचायत के मुखिया कारिया हेम्ब्रम जी ने आधार नंबर से पैसा निकासी कर शुभारंभ किया गया। मुखिया ने कहा कि अब पंचायत के लोगों को बैंक के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा,अब पंचायत में ही लोगों को पैसा मिलेगा, जिसमें लोगों का समय बचत होगा। मौके पर उपस्थित थे पंचायत सचिव वार्ड सदस्य,पंचायत सोहायक , रोजगार सेवक, ओर ग्रामीणों उपस्थित थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें