जमशेदपुर के खासमहल चौक और प्रखंड कार्यालय के बीच फैले इलाके में आज अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत बुलडोजर की बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान सड़क किनारे बनाई गई कई अस्थायी और कच्ची-पक्की दुकानों को प्रशासन ने हटाया।
वही कार्रवाई का उद्देश्य सड़क किनारे हुए अवैध अतिक्रमण को समाप्त करना और लगातार बढ़ रही जाम की समस्या से आम लोगों को राहत दिलाना था।अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, लंबे समय से खासमहल चौक से प्रखंड कार्यालय तक सड़क किनारे दर्जनों दुकानों ने कब्जा जमा लिया था। दुकानों और ठेलों की वजह से सड़क संकीर्ण हो गई थी, जिससे छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही मुश्किल हो रही थी। खासकर दफ्तर के समय और स्कूल-कॉलेज के घंटों में यहां घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती थी।
प्रशासन ने कार्रवाई से पहले दुकानदारों को चार दिन का नोटिस जारी किया था। नोटिस में साफ चेतावनी दी गई थी कि यदि उन्होंने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन बुलडोजर चलाकर कार्रवाई करेगा। नोटिस की समय सीमा पूरी होने के बाद आज अभियान चलाया गया।इस अभियान की कमान CI बलवंत सिंह के हाथों में रही। उनकी मौजूदगी में टीम ने सड़क किनारे बने अस्थायी ढांचे ध्वस्त किए। साथ ही अंचल कार्यालय के गेट के सामने तक फैले अतिक्रमण को हटाया गया, जहां दुकानों ने पूरी तरह कब्जा कर लिया था।कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य हिस्सों में भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी, ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारु और सुरक्षित बनाया जा सके।स्थानीय निवासियों ने प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि अब जाम की समस्या से उन्हें राहत मिलेगी। हालांकि, प्रभावित दुकानदारों ने अपनी आजीविका पर संकट की चिंता भी जताई है।