अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति को उठवाने के 48 घंटे के भीतर एक और चेतावनी दी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला पर दूसरे संभावित मिलिट्री ऐक्शन की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर अंतरिम नेतृत्व अमेरिका की बात नहीं मानेगा तो एक और स्ट्राइक की जा सकती है. खबर है कि कैरेबियाई क्षेत्र यानी वेनेजुएला के बिल्कुल करीब अमेरिका के 15 हजार सैनिकों की टुकड़ी बिल्कुल अलर्ट मोड में रखी गई है. वह किसी भी समय ऐक्शन के लिए तैयार है. इधर, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उठवाने के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है.
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सोमवार, 5 जनवरी 2026
दरिंदगी ऐसी की रूह कांप जाये
UP : यूपी के बुलंदशहर में इंसानियत शर्म से झुक गई। सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में छह साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं। पहले सामूहिक दुष्कर्म, फिर शोर मचाने पर गला घोंटकर हत्या और अंत में सबूत मिटाने के लिए तीसरी मंजिल से शव नीचे फेंक दिया गया। शाम को खेलते-खेलते लापता हुई बच्ची की तलाश जब खत्म हुई, तो खेत में पड़ा उसका लहूलुहान शव पूरे इलाके में चीख बनकर गूंज उठा। जांच में सामने आया कि दरिंदगी करने वाले राजू और वीरू कश्यप उसी मकान की ऊपरी मंजिल पर रहते थे। उनके कमरे से खून के धब्बे मिले और दोनों फरार हो गये। रात होते-होते पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपियों ने फायरिंग की, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हुये और मुठभेड़ के बाद दबोच लिये गये।
बेटी का बदला, खोल डाली खोपड़ी
झारखंड : गढ़वा में अंधविश्वास ने एक और जान ले ली। ओझा-गुणी और भूत-प्रेत के शक में बेटी की मौत का बदला लेने के लिए एक ग्रामीण की कनपट्टी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। भवनाथपुर थाना पुलिस ने सनसनीखेज वारदात का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुये मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 3 जनवरी 2026 का है, जब भवनाथपुर–केतार मुख्य मार्ग के दुधमनिया घाट स्थित यात्री शेड से एक शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान रूखी रजवार (निवासी मुरमाकला, पलामू) के रूप में हुई। सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी। जांच में सामने आया कि आरोपी सीता रजवार की बेटी की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। एक कथित ओझा मानमति कुंवर ने डलिया देखकर दावा किया कि घर के दक्षिण दिशा में रहने वाले व्यक्ति ने भूत लगाकर बच्ची को मारा है। इसी अंधविश्वास में सीता को यकीन हो गया कि ओझा-गुणी का काम करने वाला रूखी रजवार ही दोषी है। इसके बाद साजिश रची गई। बीते 2 जनवरी की रात आरोपी सीता और उसका ममेरा साला मनोज रजवार रूखी को बाइक पर बैठाकर ले गये, शराब पिलाई और नशे में धुत होने पर कनपट्टी में गोली मार दी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो देशी कट्टा, एक जिंदा गोली और एक खोखा बरामद किया है। पूछताछ में पुराने माओवादी संपर्क की भी बात सामने आई है। गिरफ्तार आरोपियों में सीता रजवार (मुख्य आरोपी), मनोज रजवार और मानमति कुंवर (कथित ओझा) शामिल है।
दुर्भाग्य : 50 फीसदी कोयला भी डिस्पैच नहीं कर पा रही बीसीसीएल
धनबाद : बीसीसीएल को जनवरी माह में हर दिन 1.40 लाख टन उत्पादन व 1.25 लाख टन कोयला डिस्पैच करने का लक्ष्य निर्धारित है. परंतु कंपनी अपने लक्ष्य के मुताबिक कोयला उत्पादन व डिस्पैच नहीं कर पा रही है
बीसीसीएल के आंकड़ों पर गौर करें तो कंपनी हर दिन 94 हजार टन उत्पादन व 66 हजार टन ही कोयला डिस्पैच कर पा रही है. उत्पादन के मुकाबले कोयला डिस्पैच की स्थिति काफी चिंताजनकआंकड़े बताते हैं कि बीसीसीएल लक्ष्य का 50 फीसदी भी कोयला डिस्पैच नहीं कर पा रही है. आलम यह है कि 33 रैक के लक्ष्य के मुकाबले हर दिन बीसीसीएल महज 8 रैक कोयला ही डिस्पैच कर पा रही है. यह बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन से लेकर एरिया व कोलियरी स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
वार्षिक लक्ष्य का 74% कोयला ही हुआ डिस्पैच :चालू वित्तीय वर्ष में 31 दिसंबर तक बीसीसीएल अपने वार्षिक लक्ष्य का 74 प्रतिशत ही कोयला डिस्पैच किया है. उत्पादन में जहां बीसीसीएल की सभी 12 एरिया अपने लक्ष्य से पीछे चल रही है. वहीं कोयला डिस्पैच में की बात करें तो लोदना को छोड़ बीसीसीएल की अन्य सभी 11 एरिया लक्ष्य से पीछे चल रही है. परंतु सिजुआ एरिया का प्रदर्शन बेहतर रहा है, जिसने अपने लक्ष्य का 97 फीसदी कोयला डिस्पैच किया है. बता दें कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से 31 दिसंबर तक बीसीसीएल का लक्ष्य 33.92 मिलियन टन कोयला डिस्पैच का था. जिसके मुकाबले कंपनी 25.83 मिलियन टन कोयला डिस्पैच कर सकी है. कंपनी का डिस्पैच का ग्रोथ 9 प्रतिशत निगेटिव में है.
कोयला उत्पादन व डिस्पैच में लोदना एरिया नंबर वन परकोयला उत्पादन व डिस्पैच में बीसीसीएल की लोदना एरिया नंबर वन पर रही है. 31 दिसंबर तक लोदना एरिया ने सर्वाधिक 6.45 मिलियन टन कोयले का उत्पादन व 7.50 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है. इसी तरह ब्लॉक-टू एरिया ने 3.80 मिलियन उत्पादन 3.69 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है. वहीं कुसुंडा एरिया ने 2.97 मिलियन उत्पादन व 3.37 मिलियन डिस्पैच व बरोरा एरिया ने 2.45 मिलियन टन उत्पादन व 2.31 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है.
बीसीसीएल के 12 एरिया के कोयला डिस्पैच का प्रदर्शन
एरिया लक्ष्य डिस्पैचबरोरा 14.0 12.10 ब्लॉक-टू 16.0 12.30 गोविंदपुर 4.0 5.6
कतरास 5.0 0.0 सिजुआ 13.5 2.1
कुसुंडा 20.0 11.3 बस्ताकोला 11.0 3.7
लोदना 30.0 12.2इजे एरिया 5.5 3.1
पीबी एरिया 1.3 1.3डब्ल्यूजे एरिया 2.2 1.2
सीबी एरिया 2.5 1.1बीसीसीएल कुल 125.0 66.0
(नोट : यह आंकड़ा हजार टन में व 2 जनवरी तक का है)z
बोकारो में जूता गोदाम में आग, करोड़ों का सामान खाक , बेसमेंट में था गोदाम, ऊपरी मंजिल पर रहते थे कर्मचारी, शॉर्ट सर्किट से हादसा
बोकारो : बोकारो के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र अंतर्गत मनमोहन कॉपरेटिव परिसर में शनिवार की रात एक जूता व फुटवेयर गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। गोदाम में रखा सारा सामान धू-धू कर जलने लगा।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने का काम शुरू किया गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक गोदाम में रखा करोड़ों रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका था।
*बेसमेंट में था गोदाम, ऊपर रहते थे कर्मचारी*
जानकारी के अनुसार, जिस दो मंजिला भवन में यह गोदाम संचालित हो रहा था, उसके बेसमेंट में जूता-चप्पल और अन्य फुटवेयर का भंडार था। वहीं फिनिशिंग का काम किया जाता था। गोदाम में भारी मात्रा में जूते और चप्पल रखे गए थे।
जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गए। भवन की ऊपरी मंजिल पर सुंदरम स्टील के करीब 25 से 30 कर्मचारी रहते थे। आग लगते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, लेकिन समय रहते सभी लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे कोई जानमाल की हानि नहीं हुई।
*रिहायशी इलाके में गोदाम संचालन पर उठे सवाल
यह इलाका पूरी तरह रिहायशी बताया जा रहा है। ऐसे में रिहायशी क्षेत्र में जूता व फुटवेयर गोदाम के संचालन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि दमकल की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंचतीं, तो आग आसपास के घरों तक फैल सकती थी। दमकल कर्मियों की तत्परता से आग को फैलने से रोक लिया गया। बताया जा रहा है कि यह भवन भरत सिंह का है। लंबे समय से यहां गोदाम का संचालन किया जा रहा था।
*शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जांच में जुटा प्रशासन*
जिले नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह गांव में एक महिला पर जमीन विवाद को लेकर ईंट से जानलेवा हमला किया गया।
मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीण एसपी ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूरा मामला नामकुम थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली प्रियंका कुजूर नाम की महिला अपने पुश्तैनी जमीन पर निर्माण कार्य कर रही थी।
इसी दौरान रवि कुजूर ने महिला पर ईंट से हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल महिला प्रियंका कुजूर का इलाज राँची के सदर अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, महिला के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।
दिल्ली-NCR में ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक जारी, कई इलाकों में AQI 'बहुत खराब'; IMD का येलो अलर्ट!
दिल्ली-एनसीआर में ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक जारी है। भारतीय मौसम विभाग ने शीत लहर और घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' से 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं।
MNREGA में बदलाव के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल: बिहार में 47 दिनों तक चलेगा आंदोलन; विधानसभा घेराव का प्लान
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर मनरेगा को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए 10 जनवरी से 25 फरवरी तक 'मनरेगा बचाओ संग्राम' आंदोलन की घोषणा की है। इसमें जिला-स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस, उपवास, पंचायत-स्तर पर जनसंपर्क, चौपालें, नुक्कड़ सभाएं, धरने, विधानसभा घेराव और अखिल भारतीय रैलियां शामिल होंगी।
गिग वर्कर्स को लेकर मोदी सरकार के फैसले पर राघव चड्ढा हुए गदगद, कहा- यह पहचान और सुरक्षा की शुरुआत
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने गिग वर्कर्स और डिलीवरी पार्टनर्स के लिए जारी ड्राफ्ट सोशल सिक्योरिटी नियमों की सराहना की है। उन्होंने इसे लाखों कामगारों के लिए पहचान, सुरक्षा और सम्मान की दिशा में एक महत्वपूर्ण शुरुआत बताया।
28 साल के युवक का लिवर हुआ पूरी तरह डैमेज, कभी-कभार पीता था शराब; रिपोर्ट देख डॉक्टर भी हैरान
क्या आप भी यही मानते हैं कि थोड़ी मात्रा में शराब पीना सुरक्षित है? क्या आपको लगता है कि लिवर सिर्फ उन्हीं का खराब होता है जो बहुत ज्यादा पीते हैं? अगर हां, तो यह खबर आपकी आंखें खोल देगी। डॉक्टर ने एक 28 साल के युवक का ऐसा मेडिकल केस शेयर किया है, जिसने इस गलतफहमी को पूरी तरह तोड़ दिया है।_
मुस्तफिजुर विवाद के बाद BCB का बड़ा फैसला, भारत में विश्व कप के मैच नहीं खेलेगा बांग्लादेश!
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने पुष्टि की है कि बांग्लादेश 2026 टी20 विश्व कप के लिए भारत नहीं जाएगा। यह फैसला मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम से बाहर किए जाने को लेकर उठे विवाद के बीच आया है_
त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, 200 गाड़ियां जलकर खाक
केरल के त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर रविवार को भीषण आग लग गई, जिससे प्लेटफॉर्म 2 के पास पार्किंग में खड़ी 200 से अधिक दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए। सुबह करीब 6:45 बजे आग लगने की सूचना मिली, जो वाहनों में मौजूद ईंधन के कारण तेजी से फैल गई।
आओ और मुझे ले जाओ..', ट्रंप को चैलेंज देना मादुरो को पड़ा भारी, बेडरूम से उठा ले गए US कमांडो
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देना वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को महंगा पड़ा। यूएस डेल्टा फोर्स ने 'ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व' के तहत मादुरो और उनकी पत्नी को 59 मिनट में गिरफ्तार कर लिया।
यमुना अथॉरिटी बोर्ड ने लगाई न्यू आगरा प्लान पर मुहर, चंडीगढ़ मॉडल पर बनेगा शहर; लाखों लोगों को मिलेंगी नौकरियां
यमुना अथॉरिटी न्यू आगरा मास्टर प्लान को बोर्ड मीटिंग में मंजूरी दे सकती है। दिल्ली के SPA ने योजना की समीक्षा कर सुझाव YEIDA को भेजे हैं। इन सुझावों पर जल्द ही एक बैठक होगी, जिसमें YEIDA, SPA और आगरा प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे।
दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा: ड्यूल फोन व घोस्ट सिम..., पाक हैंडलरों से डॉक्टर नबी समेत आतंकी ऐसे करते थे बात
लाल किले आतंकी हमले की साजिश रचने वाले आतंकी डॉक्टर उमर नबी और व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल ने अपनी पहचान छिपाने के लिए सिम क्लोनिंग, घोस्ट सिम कार्ड और एन्क्रिप्टेड ऐप्स का इस्तेमाल किया।_
इंदौर के बाद यूपी के बिजनौर में नलों से आ रहा दूषित पानी, कई लोग बीमार
_बिजनौर में छोईया नदी के किनारे बसे गांवों में दूषित भूगर्भ जलस्तर के कारण नलों से पीला पानी आ रहा है। हादरपुर गांव में दूषित पानी पीने से 10 लोगों की कैंसर से मौत हो चुकी है, जबकि कई पीलिया से पीड़ित हैं।_
महाराष्ट्र को यूपी-बिहार बना रहे हैं', ठाकरे ब्रदर्स ने महायुति पर साधा निशाना
_उद्धव और राज ठाकरे ने बीएमसी चुनावों के लिए संयुक्त 'वचन नामा' जारी किया। उन्होंने महायुति पर महाराष्ट्र को यूपी-बिहार में बदलने और लोकतंत्र को भीड़तंत्र में बदलने का आरोप लगाया।_
जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी न होने से बढ़ी चिंता, गर्मियों में होगी बहुत दिक्कत; जल संकट का भी मंडराया खतरा
जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी न होना चिंता का विषय बन गया है, खासकर 'चिल्ले कलां' के दौरान। इससे गर्मियों में सिंचाई और पीने के पानी की कमी का खतरा है।_
शूट पर बेहद खराब थी Rajesh Khanna की हालत, एंबुलेंस से आकर करते थे शूटिंग
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) अपने अंतिम दिनों में भी उतने ही पेशेवर और समर्पित थे जितने अपनी जवानी में। फिल्म निर्माता आर. बाल्की ने बताया कि उन्होंने राजेश खन्ना के आखिरी विज्ञापन (हैवेल्स फैन) का निर्देशन किया था। उस समय राजेश खन्ना बहुत बीमार थे, उन्हें व्हीलचेयर पर लाया जाता था और IV ड्रिप लगी होती थी।
IGI एयरपोर्ट पर कोहरे की मार! दिल्ली से रवाना होने वाली दो तिहाई फ्लाइट्स लेट, आठ उड़ानें रद
दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार को कोहरे के कारण उड़ानों पर गहरा असर पड़ा। लगभग दो-तिहाई उड़ानें विलंबित हुईं, जबकि आठ उड़ानें रद्द कर दी गईं। इनमें एलायंस एयर, एयर इंडिया और इंडिगो की उड़ानें शामिल थीं।_
जनवरी में घूमने का है प्लान? गुलमर्ग से लेकर कच्छ तक, ये जगहें बना देंगी आपकी ट्रिप को यादगार
_क्या आप जनवरी में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां, तो इस मौसम में भारत की कई जगहें घूमने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। दरअसल, इस मौसम में इन जगहों का मौसम काफी सुहाना होता है और आप आइस स्केटिंग और स्नोर्कलिंग जैसी एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।_
हनीट्रैप में फंसकर सेना की सूचनाएं देने वाला गिरफ्तार, कई महीनों से पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में था
_अंबाला में हनीट्रैप का शिकार होकर सेना की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को देने वाले सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वह छह-सात महीने से पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में था।_
गाना रिजेक्ट होने पर रोने लगे थे आर डी बर्मन
_हिंदी सिनेमा के संगीत से सुरताज राहुल देव बर्मन यानी आर डी बर्मन की आज डेथ एनिवर्सरी मनाई जा रही है। इस दौरान हम आपको उनसे जुड़ा वह किस्सा बताने जा रहे हैं, जब गाना रिजेक्ट होने पर वह रोने लगे थे।_
अर्जुन मुंडा ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल, कहा- पेसा नियमावली से बदली आदिवासी पहचान
रांची: झारखंड सरकार की पेसा नियमावली को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रविवार को कहा कि सरकार ने पेसा एक्ट की आत्मा पर ही कुठाराघात किया है. यह नियमावली पेसा एक्ट 1996 की मूल भावना के विपरीत है और आदिवासी समाज के साथ धोखाधड़ी की गई है.
अर्जुन मुंडा प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. संवाददाता सम्मेलन में श्री मुंडा के साथ भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाइक और प्रवक्ता राफिया नाज भी उपस्थित थे.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड में पेसा नियमावली लागू करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. कई लोग न्यायालय भी गए. सरकार पर दबाव बना. फिर कैबिनेट से पास नियमावली सामने आई, लेकिन यह अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरती.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पेसा एक्ट वर्ष 1996 से लागू है और इसके बेहतर क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार को नियमावली बनाने का अधिकार जरूर है, लेकिन एक्ट की मूल भावना से छेड़छाड़ करने का अधिकार किसी सरकार को नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार ने नियमावली में एक्ट के मूल विषय का एक तरह से कोल्ड ब्लडेड मर्डर किया है.
अर्जुन मुंडा ने ग्राम सभा की परिभाषा को लेकर कहा कि किसी भी नियम में परिभाषा उसकी प्रस्तावना में स्पष्ट रूप से दी जाती है, जिससे उसके विस्तृत स्वरूप की दिशा तय होती है. झारखंड सरकार द्वारा घोषित पेसा नियमावली में ग्राम सभा की परिभाषा पेसा एक्ट 1996 से अलग और अस्पष्ट है. प्रस्तावना में केवल परंपरा का उल्लेख है, जबकि एक्ट में ग्राम सभा को रूढ़िजन्य विधि, धार्मिक प्रथा और परंपराओं के आधार पर परिभाषित किया गया है.
अर्जुन मुंडा ने चेतावनी दी कि जब मूल भावना ही खत्म कर दी जाएगी तो इसके परिणाम गंभीर होंगे. यह नियमावली प्रशासन और संस्थाओं को मनमानी की छूट देगी और शासन तंत्र का संस्थागत विकास कमजोर होगा. उन्होंने कहा कि नियमावली भले ही पृष्ठों के हिसाब से बड़ी हो, लेकिन भावों के हिसाब से शून्य है. देर से बनी यह नियमावली दुरुस्त नहीं है और आदिवासी समाज के चारित्रिक स्वरूप को बदलने का प्रयास करती है.
सड़क सुरक्षा को लेकर गमहरिया में जागरूकता अभियान, पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों की दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावाँ के निर्देशानुसार आज दिनांक 05 जनवरी 2026 को परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में ट्रैफिक इंस्पेक्टर एवं गमहरिया थाना प्रभारी की उपस्थिति में TGS ग्रोथ शॉप, गमहरिया परिसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
अधिकारियों ने लोगों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने, सुरक्षित एवं जिम्मेदार ड्राइविंग अपनाने तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील की। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और जनसुरक्षा को सुदृढ़ करना है।
पश्चिम बंगाल: भोरे-भोर PM मोदी ने CM ममता बनर्जी को दी बधाई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज 71 साल की हो गई हैं। उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत देश के कई प्रमुख नेताओं ने उन्हें शुभकामनायें दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने X पर ममता बनर्जी के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की, वहीं राहुल गांधी ने भी उनके स्वस्थ और खुशहाल जीवन की शुभेच्छा जताई।
5 जनवरी 1955 को कोलकाता में जन्मीं ममता बनर्जी भारतीय राजनीति की उन शख्सियतों में हैं, जिन्होंने संघर्ष के दम पर इतिहास रचा। वह पश्चिम बंगाल की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं और लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता संभाल रही हैं। 2011 में उन्होंने वाममोर्चा के 34 साल पुराने शासन का अंत कर नया राजनीतिक अध्याय लिखा। छात्र जीवन से राजनीति में कदम रखने वाली ममता बनर्जी सात बार सांसद रहीं और केंद्र सरकार में रेल मंत्री समेत कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। पढ़ाई में भी वह पीछे नहीं रहीं, उनके पास बीए, बीएड, कानून और एमए की डिग्रियां हैं।राजनीति के अलावा ममता बनर्जी की पहचान एक कवयित्री, लेखिका और चित्रकार के रूप में भी है। उन्होंने 20 से ज्यादा किताबें लिखीं और 5000 से अधिक पेंटिंग्स बनाई हैं, जिनकी नीलामी से मिली रकम समाजसेवा में दी गई।
बोकारो: बीएसएल सेक्टर-12 में क्षतिग्रस्त क्वार्टरों के बदले नये आवास के लिये आवेदन अब 11 तक
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट की ओर से सेक्टर-12 में चिन्हित “ई ” व “डी ” टाइप क्वार्टरों को संरचनात्मक रूप से क्षतिग्रस्त व नॉन-रिपेरेबल घोषित किया है
क्षतिग्रस्त व नॉन-रिपेरेबल घोषित चिह्नित “ई ” व “डी ” टाइप क्वार्टरों में रह रहे ऑन-रोल बीएसएल कर्मचारियों के लिए वैकल्पिक आवास की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये क्वार्टर आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. वैकल्पिक आवास की व्यवस्था के तहत कर्मी अब 11 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. पहले इसकी अंतिम तिथि 27 दिसंबर निर्धारित की गयी थी.
तत्काल क्वार्टर खाली करने के लिये संबंधित ब्लॉकों में नोटिस भी प्रदर्शित की गयी :
उल्लेखनीय है कि सेक्टर-12 के उक्त संबंधित क्वार्टरों को टीए-सिविल विभाग की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से अनुपयुक्त घोषित किया गया है. सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए क्षतिग्रस्त ब्लॉकों में निवासरत कर्मियों को तत्काल क्वार्टर खाली करने के लिये संबंधित ब्लॉकों में नोटिस भी प्रदर्शित कर दिये गये हैं.
*उपलब्ध क्वार्टरों की सूची व तल विवरण बीएसएल इंट्रानेट पर किया गया अपलोड :*
एस-1 से एस-11 ग्रेड के वे कर्मचारी, जो वर्तमान में सेक्टर-12 के चिन्हित क्षतिग्रस्त ब्लॉकों में निवासरत हैं, वे बीएसएल पोर्टल के माध्यम से 11 जनवरी (रात्रि 11:59:59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं. बीएसएल प्रबंधन की ओर से इससे संबंधित सर्कुलर शनिवार को जारी कर दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन चल रहा है. कर्मी अधिकतम 20 विकल्प क्रमवार ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं. उपलब्ध क्वार्टरों की सूची व तल विवरण बीएसएल इंट्रानेट पर अपलोड कर दिये गये हैं. इसको देखकर आवेदन किया जा सकता है.
*आवेदन करने से पूर्व क्वार्टरों का भौतिक सत्यापन कर लें कर्मी :*
बीएसएल प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों को आवेदन करने से पूर्व क्वार्टरों का भौतिक सत्यापन करने की सलाह दी गयी है. क्वार्टर का आवंटन कर्मचारियों की वरिष्ठता के आधार पर किया जायेगा. आवंटन आदेश विकल्प भरते समय दर्ज किये गये ई-मेल आईडी पर ऑनलाइन माध्यम से संबंधित आवंटी को भेजा जायेगा. आवंटन आदेश प्राप्त होने के बाद संबंधित कर्मचारी को 10 दिनों के भीतर आवंटन को स्वीकार अथवा अस्वीकार करते हुए क्वार्टर अधिग्रहण के लिये आवेदन करना अनिवार्य होगा.
*कठिनाई की स्थिति में निर्धारित अवधि के भीतर टीए-आवंटन को सूचित करना होगा :*
आवंटन के संबंध में किसी भी असुविधा या कठिनाई की स्थिति में निर्धारित अवधि के भीतर टीए आवंटन अनुभाग को सूचित करना आवश्यक होगा. आवंटन स्वीकार किये जाने के बाद नये क्वार्टर के अधिग्रहण व पूर्व क्वार्टर के परित्याग की समस्त प्रक्रिया एचएआर2017 की संशोधित धारा 19 व 21 के अनुरूप ऑनलाइन माध्यम से की जायेगी.
*यदि कोई क्वार्टर अनधिकृत कब्जे में तो रिक्त कराने के बाद हीं कर्मी को कब्जा प्रदान :*
कर्मियों को क्वार्टर आवंटन करने के बाद यदि कोई क्वार्टर अनधिकृत कब्जे में पाया जाता है, तो उसके रिक्त अथवा निष्कासन के उपरांत ही संबंधित कर्मचारी को कब्जा प्रदान किया जायेगा. निर्धारित अवधि के भीतर यदि अनधिकृत कब्जा हटाया नहीं जा सका, तो सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से संबंधित कर्मचारी का नाम पुनः वरिष्ठता सूची में यथावत रखा जायेगा
असम के मोरीगांव जिले में आज सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप सुबह करीब 4:17 बजे आया, जिससे लोग नींद से जाग गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई।
भूकंप का केंद्र मोरीगांव में बताया गया है, जिसकी अक्षांश 26.37 डिग्री उत्तर और देशांतर 92.29 डिग्री पूर्व दर्ज की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप की गहराई करीब 50 किलोमीटर थी। झटके महसूस होते ही कई इलाकों में लोग एहतियातन घरों से बाहर निकल आए, फिलहाल किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं हैं।
सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत दुमका में प्रभात फेरी का आयोजन
दुमका: सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत दिनांक 05 जनवरी 2026 को दुमका में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी की शुरुआत नेशनल स्कूल से हुई, जो टॉवर चौक, टीन बाजार चौक, वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए जिला परिवहन कार्यालय, दुमका के पास आकर संपन्न हुई।
प्रभात फेरी के माध्यम से आम लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, तेज गति से वाहन न चलाने तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए गए। प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां एवं बैनर लेकर सड़क सुरक्षा से संबंधित नारे लगाए, जिससे शहरवासियों में जागरूकता देखने को मिली।
इस अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जनजागरूकता अत्यंत आवश्यक है और ऐसे कार्यक्रमों से लोगों को नियमों के प्रति सजग किया जा सकता है।
कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित यातायात के प्रति प्रेरित करना एवं सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करना रहा।
झारखंड में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन प्रभावित
राँची : झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अधिकांश जिलों में पूरे दिन सूरज की किरणें दिखाई नहीं दीं। धूप नहीं निकलने और तेज ठंडी हवाओं के कारण कनकनी और ज्यादा महसूस की जा रही है। राजधानी रांची समेत कोल्हान प्रमंडल के सभी जिलों में मौसम का यही हाल रहा। 15 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को भी सूबे के 15 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
जिन जिलों में कोहरे का असर अधिक रहने की संभावना है, उनमें देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, गिरिडीह, साहिबगंज, पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, रांची, रामगढ़, खूंटी, हजारीबाग, गुमला और बोकारो शामिल हैं। तापमान में आई गिरावट पिछले 24 घंटे में राज्य के अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है। आज झारखंड में अधिकतम तापमान करीब 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
उपायुक्त ने सभी बीडीओ व सीओ के साथ कंबल वितरण, अलाव व्यवस्था व विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
सोमवार को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शीतलहर से बचाव, कंबल वितरण, अलाव व्यवस्था, पेयजल, धान अधिप्राप्ति, रोजगार एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
बैठक में जानकारी दी गई कि सभी प्रखंडों को कंबल प्राप्त हो चुका है। इस पर उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में कंबल वितरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर आगामी दो दिनों के भीतर पूर्ण किया जाए तथा पंचायत स्तर पर जरूरतमंद एवं असहाय व्यक्तियों तक कंबल पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही शीतलहर को देखते हुए सभी अंचलों में अलाव की समुचित एवं सतत व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
“आपनार आतो कामी” कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय जागरूकता एवं रोजगार शिविरों के आयोजन की जानकारी दी गई। उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं, स्वरोजगार, कौशल विकास एवं रोजगार के अवसरों से जोड़ना है, ताकि लोग अपने क्षेत्र में ही रहकर आत्मनिर्भर बन सकें। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत 17 जनवरी 2026 से 18 फरवरी 2026 तक जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
पेयजल से संबंधित समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने सभी खराब चापानलों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में अधिप्राप्ति केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने तथा लाभुकों को ससमय भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिन प्रखंडों में धान अधिप्राप्ति की प्रगति कम पाई गई है, वहां संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को लैम्पस का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया। विशेष रूप से जरमुंडी, शिकारीपाड़ा, मसलिया, गोपीकांदर एवं रानेश्वर प्रखंडों के उन लैम्प्सो जहां धान अधिप्राप्ति कम हो रही है, वहां नियमानुसार कार्रवाई करते हुए प्रगति बढ़ाने पर बल दिया गया। उन्होंने बताया कि धान अधिप्राप्ति के उपरांत लाभुकों को एकमुश्त राशि का भुगतान किया जा रहा है। बैठक के दौरान विभिन्न प्रखंडों में प्रमाण पत्रों से संबंधित लंबित आवेदनों तथा नए राशन कार्ड से जुड़े आवेदनों का निष्पादन नियमानुसार एवं समयबद्ध तरीके से करने का निर्देश दिया गया।
सड़क सुरक्षा के तहत सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर पर सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया। साथ ही सभी प्रखंडों में समन्वय समिति की बैठक प्रत्येक माह की 15 तारीख तक अनिवार्य रूप से आयोजित करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को चेक पोस्ट का नियमित निरीक्षण करने तथा निरीक्षण प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।उन्होंने नए वर्ष में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने को कहा।
उपायुक्त की अध्यक्षता में नगर परिषद दुमका व नगर पंचायत बासुकीनाथ के कार्यों की समीक्षा, नागरिक सुविधाओं पर दिया गया जोर
उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को नगर परिषद दुमका एवं नगर पंचायत बासुकीनाथ द्वारा संचालित विभिन्न कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहरी स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं तथा नागरिक सुविधाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
नगर परिषद दुमका के कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी स्ट्रीट लाइट हर हाल में कार्यरत रहें, इसे सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिन दुकानों द्वारा डस्टबिन नहीं रखा जा रहा है, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाए। उपायुक्त ने रैन बसेरा की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि वहां ठहरने वाले लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कंबल वितरण की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि शेष कंबल वितरण का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। साथ ही डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं नियमित रूप से संचालित करने का निर्देश दिया।
नगर पंचायत बासुकीनाथ के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने स्ट्रीट लाइट की मैपिंग कर सभी खराब स्ट्रीट लाइट को अविलंब दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा नियमित रूप से फॉगिंग कराने पर जोर दिया। बैठक में जानकारी दी गई कि बासुकीनाथ क्षेत्र में सोलर स्ट्रीट लाइट का कार्य किया जा रहा है। इस पर उपायुक्त ने कहा कि पूरे बासुकीनाथ क्षेत्र में रोशनी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने आकर्षक एवं रंगीन लाइटों के अधिष्ठापन का भी निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए समन्वय के साथ कार्य करने तथा शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास करने का निर्देश दिया।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ाः के दोपहर को बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के सोमवार को दोपहर मे एन एच 49 पर कमल होटल के नजदीक कंटेनर की चपेट में आने से डो...




























































