Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

East Singhbhum लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
East Singhbhum लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 28 नवंबर 2025

पूर्वी सिंहभूम: पुतला दहन एवं भारी विरोध प्रदर्शन कर जिला कांग्रेस ने भाजपा सरकार से काले श्रम कानून वापस लेने की मांग की

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में भाजपा सरकार द्वारा लाये गये काले श्रम कानून के खिलाफ नरेंद्र मोदी एवं मनसुख मानडविया श्रम मंत्री का पुतला दहन कर श्रमिक के अधिकार हनन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह एवं वरिष्ठ मजदूर नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार में लगातार श्रमिकों के अधिकारों का हनन कर रही है। अब तो श्रमिक अपने अधिकारों के रक्षार्थ युनियन का गठन भी नही कर सकते है।

फैक्ट्री इंस्पेक्टर के अधिकार बहाल करने की मांग की गई, जिसके तहत कारखाने का औचक निरिक्षण, श्रमिकों के कार्य स्थल की जांच कर सुरक्षा मानकों का जांच करना, श्रमिकों के कैन्टीन व्यवस्था का निरिक्षण करन के अधिकारों को छिन लिया गया है। नये कानून से श्रमिकों के आवाज और अधिकार छिन लिए गये है। भाजपा की नीति सामंतवादी नीति साबित हो रही है।

नये कानून के कारण युनियन गठन करने का अधिकार को समाप्त की जा रही है। पूर्व में किसी भी संस्थान में न्युनतम 7 कर्मचारी होने पर युनियन गठन की मान्यता मिलती थी। इस लिए मजदूर हित में नये कानून वापस ली जाए। 


नये कानून में श्रमिक जुल्म के खिलाफ आंदोलन करने का अधिकार पूर्व के नियमानुसार बदल दी गई है। अब सरकार के आदेश पर ही श्रमिक धरना-प्रदर्शन, आंदोलन कर सकते है, जबकि पूर्व में सिर्फ सूचनार्थ प्रेषित कर आंदोलन कर अपने हकों के लिए आवाज बुलंद की जाती थी।

भाजपा सरकार के कुचक्र के कारण अब श्रमिकों से 12-12 घंटा काम लेने का नियम बनाए गये है। इसे बंधुआं मजदूरी प्रथा का आगमन होगा, मजदूरों पर अत्याचार बढ़ेगा, मजदूरों का स्वास्थ्य बिगड़ेंगे। ये सब काला कानून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं श्रम मंत्री मनसुख मानडविया के देखरेख में हो रहा है। मजदूरों के अधिकारों को समाप्त करने की साजिश की जा रही है।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण में विजय खान पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, डाॅ परितोष सिंह, रियाजुद्दीन खान, राजकिशोरयादव, शशि कुमार सिन्हा, ब्रजेन्द्र तिवारी. अंसार खान, रजनीश सिंह, चिन्ना राव, गुरदीप सिंह, सुखदेव सिंह मल्ली, जसवंत सिंह जस्सी, विश्वजीत जेना, रविन्द्र मौर्या, राजा सिंह राजपूत. सुरेन्द्र शर्मा. राकेश साहू. शिबू सिंह शमशेर आलम इरशाद हैदर विनोद यादव कौशल प्रधान प्रताप यादव हरिराम टुडू जेएस पादरी सुनीता ओझा अजय शर्मा सुरेंद्र सिंह अरुण कुमार सिंह मनोज सिंह सनी सिंह संध्या दास नौशाद संजय यादव फिरोज खान निखिल तिवारी सुरेंद्र सिंह रंजीत झा रणजीत सिंह अबू बकर तनवीर शहजाद बिट्टू सिंह अखिलेश यादव रामदास मेहता बिट्टू शर्मा अजय दास ज्योति मिश्रा मुन्ना सिंह नमिता सिंह इंदु देवी मुन्ना मिश्रा मुन्ना सिंह सेवादल पप्पू दुबे. संजय सिंह आजाद सहित कांग्रेसजन शामिल हुए।

शनिवार, 22 नवंबर 2025

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर: ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के दूसरे दिन 15 पंचायत और 1 नगर निकाय में आयोजित किया गया शिविर

पंचायत स्तरीय शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण हो रहे शामिल, अबतक 5908 आवेदन प्राप्त हुए, उपायुक्त ने समयबद्ध निष्पादन के दिए निर्देश



राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार 'सेवा का अधिकार सप्ताह' के तहत आज पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत 15 पंचायत एवं 1 नगर निकाय क्षेत्र में शिविर आयोजित किया गया । जमशेदपुर सदर प्रखंड के उत्तर छोटागोविंदपुर, उत्तर पूर्वी गदड़ा एवं खाकड़ीपाड़ा पंचायत भवन, पोटका प्रखंड के जानमडीह पंचायत, पटमदा प्रखंड के पटमदा एवं लावा पंचायत, बोड़ाम के गौरडीह, मुसाबनी प्रखंड के दक्षिण इचड़ा, माटीगोड़ा एवं मुर्गाघूटू पंचायत भवन, डुमरिया के बड़ाकांजिया, बहरागोड़ा के छोटा पारूलिया पंचायत भवन, चाकुलिया में श्यामसुंदरपुर और चंदनपुर, गुड़ांबादा प्रखंड में गुड़ाबांदा पंचायत में शिविर आयोजित किया गया । वहीं शहरी क्षेत्र में मानगो नगर निगम अंतर्गत वार्ड नं- 8 में शिविर लगाकर आमजनों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें लाभ देने हेतु आवेदन जमा लिए गए । अबतक कुल 5908 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें 247 का निष्पादन किया गया है। उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी तथा बीडीओ -सीओ को लंबित आवेदनों के समयबद्ध निष्पादन का निर्देश दिया गया है।     

नगर निकाय एवं पंचायतों में आयोजित शिविरों के माध्यम से SHG/क्लस्टर सदस्यों के बीच ID कार्ड वितरण, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, झारखंड राज्य सेवा गारंटी अधिनियम, 2011 से संबंधित अन्य सेवाएँ—जैसे दाखिल-खारिज, नया राशन कार्ड, भूमि की मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के साथ-साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े आवेदन लिए जा रहे हैं। 21 से 28 नवंबर तक संचालित 'सेवा का अधिकार सप्ताह' में बड़ी संख्या में जिलेवासियों की भागीदारी देखी जा रही है । 

मंगलवार, 4 नवंबर 2025

पूर्वी सिंहभूम: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी ने ब्लड बैंकों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री कर्ण सत्यार्थी द्वारा एमजीएम अस्पताल, सदर अस्पताल एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक संचालन की स्थिति, ब्लड स्टोरेज, टेस्टिंग, रिकॉर्ड संधारण तथा सुरक्षा मानकों का विस्तृत अवलोकन किया गया। उपायुक्त ने ब्लड बैंक संचालन में भारत सरकार के गाइडलाइन एवं झारखंड सरकार के दिशा-निर्देशों के अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान, रक्त संचयन एवं वितरण की प्रत्येक प्रक्रिया पारदर्शी एवं सुरक्षित ढंग से सुनिश्चित की जाए।




एमजीएम अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने CB NAT मशीन की व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए स्वास्थ्य विभाग से समुचित पत्राचार करने को कहा। वहीं, सदर अस्पताल जमशेदपुर में ब्लड सेपरेशन यूनिट की स्थापना हेतु विभागीय पत्राचार शीघ्र कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में जमशेदपुर ब्लड बैंक की व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया गया। उपायुक्त ने प्रबंधन को सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाइन का पालन करते हुए रक्तदान एवं ब्लड बैंक संचालन कार्यों को और अधिक सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल व स्वास्थ्य विभागीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

 


सोमवार, 3 नवंबर 2025

पूर्वी सिंहभूम: जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता सूचना पर्ची का किया रहा वितरण, सभी मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर मतदान के लिए किया जा रहा प्रोत्साहित

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार घाटशिला उप चुनाव में 5 नवंबर तक मतदाता सूचना पर्ची (वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप) वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में सभी बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता सूचना पर्ची का वितरण करते हुए आगामी 11 नवंबर को बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की जा रही है।    





जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आरओ, एआरओ को बीएलओ के माध्यम से शत प्रतिशत मतदाताओं के बीच मतदाता सूचना पर्ची वितरण कराने हेतु निर्देशित किया गया है। 300 मतदान केन्द्रों से जुड़े बूथ लेवल ऑफिसर मतदाता सूचना पर्ची के साथ रंगीन वोटर गाइड भी मतदाताओं को उपलब्ध करा रहे हैं जिसमें चित्रों के माध्यम से मतदाता ईवीएम से कैसे अपना मतदान करें तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी जा रही सुविधा जैसे सक्षम-ईसीआई एप, वोटर हेल्पलाइन ऐप, अपने अभ्यर्थी को जाने (नो योर कैन्डिडेट) ऐप तथा सी-विजिल ऐप की जानकारी दी गयी है। इसके साथ ही पंजीकरण, मतदान, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को घर से मतदान तथा डाक मतपत्र की सुविधा के बारे में भी बताया गया है।

मतदाता सूचना पर्ची आगे भाग पर निर्वाचक नामावली में भाग संख्या व नाम, क्रम संख्या, पोलिंग स्टेशन का नाम तथा मतदान का दिनांक, क्यू आर कोड इत्यादि का उल्लेख है। मतदाता सूचना पर्ची के पीछे के भाग पर पोलिंग स्टेशन का नक्शा तथा बीएलओ का नाम, बीएलओ का कॉन्टेक्ट नम्बर, मतदान करने के लिए आयोग द्वारा निर्धारित वैकल्पिक दस्तावेज का विवरण तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्देश आदि उल्लिखित है । मतदाता सूचना पर्ची प्राप्त नहीं होने पर मतदाता 1950 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, संबंधित बीएलओ द्वारा आपके निवास स्थान पर उपलब्ध कराया जाएगा।   



शनिवार, 1 नवंबर 2025

पूर्वी सिंहभूम: जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक, कार्य प्रगति की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कर्ण सत्यार्थी द्वारा सभी कोषागों के वरीय पदाधिकारी के साथ कोषागों के कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में कम्यूनिकेशन प्लान, मॉक ड्रिल, मास्टर ट्रेनर की दक्षता जांच, वाहनों की उपलब्धता एवं जीपीएस ट्रैकिंग, ईवीएम का डिस्पैच एवं रिसिविंग की तैयारी, मतदान केन्द्रों में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं (AMF) को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान में अब 10 दिन शेष हैं, निर्वाचन कार्य के सफल संपादन में किसी भी प्रकार से कोई शिथिलता नहीं हो । सभी कोषांग टीम भावना के साथ निर्वाचन कार्य को संपन्न करें, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश एवं विहित प्रक्रियाओं का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करेंगे । उन्होंने सभी कोषागों को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता, समन्वय और समयबद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।





जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के अनुपालन पर सतत निगरानी रखी जाए और किसी भी उल्लंघन की सूचना पर समयबद्ध कार्रवाई करें। व्यय निगरानी, उड़नदस्ता टीम, वीडियो सर्विलांस, स्थैतिक निगरानी दल अपने कार्यों में सक्रिय रहें और नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करें । मतदान दिवस को लेकर पोलिंग पार्टी की रवानगी, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था एवं बिजली-पानी की उपलब्धता का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। 

शनिवार, 11 अक्टूबर 2025

पूर्वी सिंहभूम: लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने दी श्रद्धांजलि

आज दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष श्री मदन मोहन प्रसाद जी की अध्यक्षता में, कायस्थ कुल गौरव, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं सम्पूर्ण क्रान्ति के महानायक भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती जिला कार्यालय में श्रद्धापूर्वक मनाई गई।


जिलाध्यक्ष श्री मदन मोहन प्रसाद जी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लोकनायक जी ने अपने सम्पूर्ण जीवन में सत्ता की लालसा से दूर रहकर केवल जनसेवा के कार्यों को महत्व दिया। उन्होंने 'सम्पूर्ण क्रान्ति' का आह्वान कर देश के पुनर्निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। उनके विचार और आदर्श आज भी पूरे देश के लिए प्रेरणा का अटूट स्रोत हैं।

इस अवसर पर युवा संभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमार आर्यन ने लोकनायक जी के जीवन को एक आदर्श बताते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज और देश के लिए काम करने का आह्वान किया। जिला महामंत्री श्री अनिल सिन्हा ने जोर देकर कहा कि जयप्रकाश नारायण जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है।


कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (युवा संभाग) कुमार आर्यन, जिला महामंत्री अनिल सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष सरस कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष सह प्रवक्ता रंजीत श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुरारी प्रसाद, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव, कृष्णकांत सिन्हा सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

सभी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके महान आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का दृढ़ संकल्प लिया।







रविवार, 28 सितंबर 2025

पूर्वी सिंहभूम: उपायुक्त ने साकची स्थित विश्वकर्मा प्वाइंट में 'जमशेदपुर हाट' निर्माण कार्य का किया शिलान्यास, जिले के कारीगरों व शिल्पकारों को मिलेगा साझा मंच

पूर्वी सिंहभूम जिले के कारीगरों और शिल्पकारों की आजीविका संवर्धन एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने तथा बाजार तक सीधी पहुंच स्थापित करने की दिशा में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने साकची स्थित विश्वकर्मा प्वाइंट परिसर में 'जमशेदपुर हाट' निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र पासवान, अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद, उप नगर आयुक्त (जेएनएसी) श्री कृष्ण कुमार एवं धालभूम के एसडीएम श्री चंद्रजीत सिंह मौजूद रहे।


'जमशेदपुर हाट'-  जिले के शिल्पकारों के लिए साझा मंच

'जमशेदपुर हाट' का उद्देश्य जिले के विभिन्न प्रखंडों के कारीगरों, शिल्पकारों एवं हस्तशिल्प से जुड़े समुदायों को एक साझा मंच उपलब्ध कराना है, जहां वे अपने उत्पादों का प्रदर्शन और विपणन कर सकेंगे। इसमें बोडाम प्रखंड के अंधारझोर गांव के वाद्य यंत्र निर्माताओं के साथ-साथ जिले के अन्य कारीगरों के शिल्प एवं क्राफ्ट उत्पाद भी शामिल होंगे। इस पहल से पारंपरिक कारीगरी और स्थानीय हस्तशिल्प को न केवल पहचान मिलेगी बल्कि युवाओं और महिलाओं को भी स्व-रोज़गार से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया जा सकेगा।

उपायुक्त ने कहा कि 'जमशेदपुर हाट' स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों के लिए आजीविका संवर्धन का मजबूत माध्यम बनेगा। इससे उन्हें अपने उत्पाद सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का अवसर मिलेगा तथा स्थानीय स्तर पर बाज़ार की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले की पारंपरिक कला और हस्तशिल्प को प्रोत्साहन देकर आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। उत्पादों के विपणन, प्रशिक्षण एवं आधुनिक तकनीक से कारीगरों को जोड़ने की दिशा में भी निरंतर प्रयास किए जाएंगे। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि इस पहल से जिले में स्वरोज़गार को बढ़ावा मिले और ग्रामीण इलाकों से जुड़ी प्रतिभाओं को नए अवसर प्राप्त हों ।

    




शुक्रवार, 12 सितंबर 2025

चाईबासा सरायकेला जमशेदपुर के लुटेरों ने बिष्टुपुर लूट कांड का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अमृतसर से दबोचा गया

जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में 4 सितंबर 2025 को गुरुद्वारा रोड के पास कारोबारी साकेत अग्रवाल से हुई 30 लाख रुपये की लूट और फायरिंग कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार अपराधी   को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना का मास्टरमाइंड कदमा निवासी राकेश मंडल उर्फ पकौड़ी है, जिसे पुलिस ने अमृतसर से गिरफ्तार किया।

पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी पीयूष पांडे ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी। उनके अनुसार इस मामले की जांच के लिए गठित विशेष अनुसंधान टीम (SIT) ने 50 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और पेशेवर तरीके से छापेमारी कर आरोपियों तक पहुंच बनाई।

पुलिस ने मास्टरमाइंड राकेश मंडल को पंजाब से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने अन्य तीन साथियों के नाम बताए, जिसके बाद कमलेश नारायण दुबे, सुधीर नारायण बेहरा और गणेश कुम्भकार उर्फ फुचा को भी विभिन्न जिलों से दबोच लिया गया। सभी अपराधियों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार अपराधी  ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि इस वारदात की मुख्य साजिश कमलेश दुबे ने रची थी। अब तक की बरामदगी में 10 लाख 69 हजार 700 रुपये नकद, एक देशी पिस्टल, घटना में प्रयुक्त इनोवा कार (JH-05AN-7303) और चार मोबाइल फोन शामिल हैं।


गिरफ्तार आरोपी

1. राकेश कुमार मंडल उर्फ पकौड़ी, उम्र 41 वर्ष, निवासी कदमा, जमशेदपुर

2. कमलेश नारायण दुबे उर्फ शंकर, उम्र 41 वर्ष, निवासी कदमा

3. सुधीर नारायण बेहरा, उम्र 35 वर्ष, निवासी नोवामुंडी, चाईबासा

4. गणेश कुम्भकार उर्फ फुचा, उम्र 25 वर्ष, निवासी गम्हरिया, सरायकेला-खरसावां


बरामद सामान

* एक देशी पिस्टल

* इनोवा कार (JH-05AN-7303)

* चार मोबाइल फोन

* 10,69,700 रुपये नगद


पुलिस अब भी शेष फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।





गुरुवार, 11 सितंबर 2025

जमशेदपुर: नौ दिनों से चल रही पीडीएस दुकानदारों की हड़ताल खत्म

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम में फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन द्वारा 1 सितंबर से चल रही हड़ताल समाप्त कर दी गई है। गुरुवार से जिले की 1432 जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानें सामान्य रूप से संचालित होंगी। उपायुक्त कार्यालय के खाद्य और आपूर्ति सेक्शन में एसओआर राहुल आनंद और एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता के बाद हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया। 

एसोसिएशन ने कहा-दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल हड़ताल समाप्त की जा रही है। सरकार ने डीलरों के 4 माह के बकाया कमीशन के भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है- 31 अक्टूबर तक बकाया कमीशन का भुगतान नहीं हुआ, तो एक नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। हड़ताल शुरू होने से पहले जिले के 80 प्रतिशत दुकानदारों ने खाद्यान्न का स्टॉक उठवा लिया था।

एसोसिएशन ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि 11 सितंबर से नियमित रूप से दुकानें खोलते हुए लाभुकों को अनाज का वितरण करें। बैठक में मोहन साव, प्रमोद गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, सत्यनारायण रजक, विनोद कुमार, विनोद कुमार सिंह, ओंकार सिंह, कैलाश चंद्र अग्रवाल, मुरलीधर वर्णवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, मुरलीधर शर्मा, भोला साव और पप्पू कुमार उपस्थित थे।





Breaking