Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 11 सितंबर 2025

जमशेदपुर: नौ दिनों से चल रही पीडीएस दुकानदारों की हड़ताल खत्म

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम में फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन द्वारा 1 सितंबर से चल रही हड़ताल समाप्त कर दी गई है। गुरुवार से जिले की 1432 जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानें सामान्य रूप से संचालित होंगी। उपायुक्त कार्यालय के खाद्य और आपूर्ति सेक्शन में एसओआर राहुल आनंद और एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता के बाद हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया। 

एसोसिएशन ने कहा-दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल हड़ताल समाप्त की जा रही है। सरकार ने डीलरों के 4 माह के बकाया कमीशन के भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है- 31 अक्टूबर तक बकाया कमीशन का भुगतान नहीं हुआ, तो एक नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। हड़ताल शुरू होने से पहले जिले के 80 प्रतिशत दुकानदारों ने खाद्यान्न का स्टॉक उठवा लिया था।

एसोसिएशन ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि 11 सितंबर से नियमित रूप से दुकानें खोलते हुए लाभुकों को अनाज का वितरण करें। बैठक में मोहन साव, प्रमोद गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, सत्यनारायण रजक, विनोद कुमार, विनोद कुमार सिंह, ओंकार सिंह, कैलाश चंद्र अग्रवाल, मुरलीधर वर्णवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, मुरलीधर शर्मा, भोला साव और पप्पू कुमार उपस्थित थे।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें