सरायकेला-खरसावां जिले में जिला खनन कार्यालय से संबंधित एक गंभीर प्रकरण प्रकाश में आया है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को जिला खनन कार्यालय का अधिकारी बताकर लाइसेंस आवेदनकर्ताओं से संपर्क कर अनुचित लाभ (रिश्वत) की मांग की गई।
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी के निर्देशानुसार खान निरीक्षक श्री समीर कुमार ओझा द्वारा सरायकेला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में यह उल्लेख है कि मोबाइल नंबर 9274075083 से संपर्क करने वाला व्यक्ति स्वयं को “आनंद कुमार” बताकर जिला खनन विभाग से जुड़ा होने का दावा करता है। उक्त मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है।
प्राथमिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर को “डीएमओ माइंस” के नाम से ट्रूकॉलर पर अंकित कर रखा है, जिसके कारण वह लोगों को स्वयं को विभागीय अधिकारी बताकर भ्रमित करता था।
पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है तथा आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
जिला खनन पदाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि विभागीय कार्यों से संबंधित किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत जिला खनन कार्यालय अथवा स्थानीय पुलिस प्रशासन को प्रदान करें।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें