Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 11 सितंबर 2025

गुड़ाबांदा:-बेंच-डेस्क के बिना ज़मीन पर बैठकर पढ़ रही हैं 27 बच्चियाँ.......

गुड़ाबांदा संवाददाता 

गुड़ाबांदा -: गुड़ाबांदा के बालिका आवासीय विद्यालय की स्थिति बेहद चिंताजनक है। यहाँ 27 छात्राएँ बेंच और डेस्क की कमी के कारण ज़मीन पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।विद्यालय का हाल जानने जब बीडीओ पहुँचे, तो छात्राओं ने अपनी समस्याएँ सीधे उनके सामने रखीं। बच्चियों ने बताया कि दाख़िला लिए तीन महीने बीत जाने के बावजूद उन्हें अब तक न किताबें मिली हैं, न यूनिफ़ॉर्म और न ही जूते। विद्यालय में बिजली और पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने वार्डन को फटकार लगाई और कहा कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदारों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।यह स्थिति शिक्षा व्यवस्था की हकीकत को उजागर करती है कि आज भी कई बच्चे बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। ज़रूरत है कि संबंधित अधिकारी और विभाग तुरंत कार्रवाई करें ताकि इन बच्चियों को बेहतर माहौल में शिक्षा मिल सके।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking