Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 11 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-केशरदा पंचायत में भवन से लेकर जलमीनार तक.........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-उपायुक्त के निर्देश पर केशरदा पंचायत में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया गया। टीम ने पंचायत भवन, अभिलेख संधारण प्रणाली, ज्ञान केंद्र, केशरदा उच्च विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, मनरेगा के तहत बांस बागवानी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जलमीनार और साइकिल स्टैंड जैसे कई महत्वपूर्ण स्थलों का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन में अभिलेख संधारण व्यवस्था और ज्ञान केंद्र की कार्यप्रणाली की बारीकी से जाँच की गई। इसके अलावा, केशरदा उच्च विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का मूल्यांकन किया गया।टीम ने मनरेगा के तहत बांस बागवानी और आयुष्मान आरोग्य मंदिर जैसी योजनाओं का भी जायजा लिया। साथ ही जलमीनार और साइकिल स्टैंड जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा कर उनकी गुणवत्ता परखने का प्रयास किया गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के औचक निरीक्षण से प्रशासन की गंभीरता झलकती है। इससे न सिर्फ पारदर्शिता बढ़ती है, बल्कि सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को भी सुनिश्चित करने में मदद मिलती है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें