Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 11 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार का हुआ तबादला उसके बदले मानगो थाना के सब इंस्पेक्टर को बनाया गया बरसोल थाना के प्रभारी......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार को गुरुवार विभाग द्वारा बदली कर दिया उनको मानगो थाना के सब इंस्पेक्टर बनाया गया है. इसके बदले मानगो थाना के सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार को बरसोल थाना प्रभारी बनाया गया है.चंदन कुमार बरसोल थाना में बर्ष 2024 के फरवरी महीने से अपना योगदान दे रहे थे.बताया गया की अपराधों को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में एक थाना प्रभारी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है.इसके तहत बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार आने के बाद बरसोल में बढ़ते अपराध पर अंकुश लाग गया था. उक्त प्रभारी ने हमेशा अपने थाना क्षेत्र में लोगों के साथ मिल जुल कर रहते थे.लोगों की हर समस्या को अपने तरीके से कैसे सुलझाया जा सकता है ऐ उनको भलीभांति पता था.बरसोल के तेज-तर्रार और जांबाज थाना प्रभारी चंदन कुमार अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बेहतर बनाने की दिशा में सतत प्रयासरत हैं.बरसोल को अपराध मुक्त करने में जुटे थे.बरसोल थाना पश्चिम बंगाल बॉर्डर से सटा हुआ होने के नाते कई सारे अपराधों को उन्होंने अंकुश लगा दिया था. उन्होंने बरसोल थाना में योगदान देने के बाद गुप्त सूचना के आधार पर गांजा पकड़ने तथा कई बार गैर कानूनी तरीके से बालू का कारोबार कर रहे हैं लोगों के ऊपर भी कार्रवाई की है. इसके अलावा उनको दो दो बर चुनाव पक्रिया का सामना करना पड़ा. शांतिपूर्ण ढंग से उन्होंने चुनाव पक्रिया को पार किया था. चंदन कुमार के कार्यकाल पर बरसोल थाना में चिट पुट घटना को छोड़ दें तो एक भी बड़े अपराधी घटना नहीं घटी है. अब यह देखना पड़ेगा की नये बरसोल थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने किस तरह से सभी प्रकार के अपराध पर अंकुश लगा पाते हैँ.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking