जमशेदपुर. आत्महत्या निवारण केंद्र जीवन ने आत्महत्या निवारण दिवस में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 23 अगस्त को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को सर्टिफिकेट और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. कॉमिक स्ट्रिप में सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की समारिया महतो अव्वल रहीं. वन एक्ट प्ले में केरला पब्लिक स्कूल कदमा ने बाजी मारी. जिसमें अभिनव कुमार, वंश तिवारी, अनिंदिता पांडा, अबंतिका पांडा, अंजलि पांडेय और मन्यता कुमारी शामिल थी.
रैप सांग में एमएनपीएस के साहेर हयात व मोनिशा शमां ने बाजी मारी. मौके पर संस्था के निदेशक डॉ जेआर जैन ने वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि उनलोगों ने 12 हजार लोगों को भावनात्मक सपोर्ट दिया. और 700 लोगों को आत्महत्या करने से रोका. मुख्य अतिथि एसके बेहरा, विशिष्ट अतिथि एनआइटी के निदेशक डॉ गौतम सूत्रधार और मुख्य वक्ता केरला पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ श्रीकांत नायर ने आत्महत्या के लक्षण बनाये. कहा कि इसके लिए संवाद बहुत जरूरी है. इसलिए ऐसे व्यक्ति को बातचीत शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, संस्था के निदेशक डॉ जेआर जैन ने संस्था की ओर से किये जा रहे आउट रिच, ट्रेनिंग और स्ट्रेस मैनेजमेंट प्रोग्राम की जानकारी दी. कहा कि इस वर्ष उनलोगों ने एलजीबीटीक्यू समुदाय के साथ भी कार्यक्रम किया. दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. शुचिता ने सभी को मेंटल हेल्थ के लिए प्लेज करवाया.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें