गुड़ाबांदा:- गुड़ाबांदा थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में कुमार सुमित ने शुक्रवार को विधिवत पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद थाना परिसर में उनका स्वागत किया गया, जहां सहकर्मियों एवं स्थानीय प्रतिनिधियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएँ दीं।
नए थाना प्रभारी कुमार सुमित ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकता थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना, आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से नियंत्रण करना और आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच समन्वय से ही विकास एवं सुरक्षा का माहौल बनाया जा सकता है।
इससे पूर्व गुड़ाबांदा थाना का कार्यभार संभाल रहे अधिकारी का स्थानांतरण होने के बाद यह नियुक्ति की गई है। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि नए थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ेगी और लोगों को न्याय एवं सुरक्षा का बेहतर माहौल मिलेगा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें