Gamharia: गीता क्लासेस की ओर से शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का आयोजन गम्हरिया स्थित नरेंद्र भवन में किया गया, जिसमें सभी ब्रांचों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।बच्चों ने गीत, संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
इस दौरान अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और बच्चों के उत्साहवर्धन में शामिल हुए। शिक्षकों ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
वहीं, गीता क्लासेस के डायरेक्टर संदीप सर ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस का महत्व बताया।
उन्होंने कहा कि यह दिन महान दार्शनिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों और शिक्षकों के बीच एक भावनात्मक माहौल देखने को मिला |