Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Dhanbad लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Dhanbad लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

धनबाद: कोयले में वर्चस्व को लेकर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

धनबाद: धनबाद के गोन्दुडीह ओपी क्षेत्र स्थित भोलानाथ बसेरिया में बाइक सवार अपराधियों ने गुरुवार को कोयला ट्रांसपोर्टिंग में वर्चस्व को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।



घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोयला ट्रांसपोर्टिंग में वर्चस्व और रंगदारी को लेकर आज गोन्दुडीह ओपी क्षेत्र के भोला नाथ बसेरिया ग्राउंड के समीप बाइक सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े 5 राउंड फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। गनीमत रही कि घटना में कोई घायल नही हुआ। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची गोन्दुडीह ओपी पुलिस ने हमलावरों को मौके से खदेड़ा। पुलिस ने घटनास्थल से जिंदा गोली और खोखा बरामद किया है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

बताया जा रहा है कि कुसुंडा क्षेत्र में कोयला ट्रांसपोर्टिंग करने आई प्रगति इंडियन रोड लाइन से पूरा मामला जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस मौके पर कैम्प किये हुए है।

मौके पर पहुंची गोन्दुडीह ओपी प्रभारी राजन झा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधी कानून की गिरफ्त में होंगे।

धनबाद: महिला मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा..नर्सिंग होम के चिकित्सक और स्टाफ हुए फरार

धनबाद: सरायढेला के सहयोगी नगर में महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया। मरीज के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा लापरवाही देखने को मिला बता दे कि शीलू कुमारी मंगलवार को भर्ती कराया गया था जिसके बाद गुरुवार की अहले सुबह महिला की मौत हो गई। जिसके बाद शव को परिजनों लेकर सावित्री अस्पताल पहुंचे। जहां हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होता देख अस्पताल के चिकित्सक और कर्मी मौके पर से फरार हो गए। जिसके बाद मरीज के परिजन उग्र हो गए और अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ करने लगे। मृत महिला का नाम शीलू कुमारी बताया जा रहा है.



कुसमाटांड़ से आए प्रदीप महतो ने कांग्रेस नेता रणविजय सिंह को विवाह का न्योता दिया

धनबाद: कुसमाटांड़ से आए प्रदीप महतो और उनके साथियों ने धैया गोकुल बंग्लो में कांग्रेस नेता सह बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह से मुलाकात की और श्री सिंह को अपने विवाह समारोह का निमंत्रण दिया।



धनबाद:परिवार नियोजन कार्यक्रम में धनबाद को मिले 8 पुरस्कार

इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि वेस्कटॉमी अभियान के तहत आज आइपीएच सभागार, नामकुम रांची में आयोजित राज्य स्तरीय उद्घाटन एवं सम्मान समारोह में धनबाद जिले को 8 पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। 

ये पुरस्कार परिवार नियोजन कार्यक्रम को लेकर अर्बन हेल्थ सेंटर केन्दुआडीह, नगरकियारी, भागा, सालुकचपड़ा, गोविंदपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कतरास के निचितपुर तथा टुंडी के रामपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा एसएनएमएमसीएच को प्रदान किए गए हैं। 




कार्यक्रम में डीपीएम श्रीमती प्रतिमा कुमारी के साथ अन्य सभी स्वास्थ्य केंद्रों के पदाधिकारी मौजूद थे।

धनबाद: अभिकर्ता का दो दिवसीय विश्राम धरना का आयोजन

कतरास :-भारतीय जीवन बीमा निगम कतरास शाखा के पास कतरास शाखा के आभिकर्ता लियाफी यूनियन के द्वारा गुरुवार को दो दिवसीय विश्राम धरना का आयोजन किया गया अभिकर्ताओं के विभिन्न मांग को लेकर पहले मांग शाखा प्रबंधक को लिखित दिया गया प्रबंधक से मांग है कि अभिकर्ता राकेश कुमार सिंह कोड नंबर 01856 / 558 का मेडिक्लेम कार्ड निर्गत होने के बावजूद इलाज का खर्च नहीं मिला दूसरा अभिकर्ता के क्लब सदस्य अभिकर्ताओं का कार्यालय भता अभी तक नहीं मिला तीसरा शाखा प्रबंधक एजेंसी द्वारा जानबूझकर अभिकर्ता संघ के साथ मीटिंग में अनुपस्थित रहना अभिकर्ताओं की समस्याओं में रुचि नहीं लेना अभिकर्ताओं के साथ रूखा व्यवहार करना और विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय विश्राम मे है मौके पर शैलेंद्र मोहन झा राम नारायण गुप्ता रजनीश पांडे मुरारी सिंह सदेव चौधरी पीके तिवारी जानकी यादव शशि कुमार सिंह कुमार विनय काशी राजवर् मृतुन्जे सिंह आदि उपस्थित थे.



धनबाद: झारखंड की रजत जयंती समारोह, जलछाजन समिति, ग्रामीणों तथा जलछाजन विकास दल के सदस्यों द्वारा किया गया विशेष कार्यक्रम का आयोजन

झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नागरिकों में स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं पर्यटन के प्रति जागरूकता हेतु विविध कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश प्राप्त है। धनबाद जिला अंतर्गत जलछाजन समिति, ग्रामीणों तथा जलछाजन विकास दल के सदस्यों द्वारा झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती वर्ष) के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 25 वर्षों की यात्रा - संस्कृति, विकास और उम्मीदों की कहानी





🎉 कार्यक्रम में निम्न प्रमुख गतिविधियाँ आयोजित की गईं:

🚶‍♀️ प्रभात फेरी सह कलश यात्रा– ग्रामीणों एवं बच्चों द्वारा जल संरक्षण एवं स्वच्छता के संदेश के साथ प्रभात फेरी सह कलश यात्रा निकाली गई।

🪷 शपथ ग्रहण समारोह – जल एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई।

🎶 जलछाजन गीत – ग्रामीणों द्वारा सामूहिक प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया गया।

🎨 रंगोली प्रतियोगिता – महिलाओं  एवं युवाओं ने रंगोली के माध्यम से संदेश दिया।

💧 जलाभिषेक कार्यक्रम – जल स्रोतों का पूजन कर जल संरक्षण का संकल्प लिया गया।

🎭 नुक्कड़ नाटक – युवाओं द्वारा जल संरक्षण एवं स्वच्छता पर जागरूकता नाटक प्रस्तुत किया गया।

🌱 अमृत सरोवर के मेड पर पौधारोपण – पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण किया गया।

🌾 इस अवसर पर ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा झारखण्ड राज्य की प्रगति, जल संरक्षण और हरित पर्यावरण के निर्माण हेतु सामूहिक संकल्प लिया।

       ! जय झारखण्ड! 

      ! जय जलछाजन! 

      !जल ही जीवन है! 💧



झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर तोपचांची चौक से तोपचांची झील तक किया गया साइक्लोथोन का आयोजन

झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नागरिकों में स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं पर्यटन के प्रति जागरूकता हेतु विविध कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश प्राप्त है। जिसके आलोक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर धनबाद जिला अंतर्गत प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक तोपचांची झील पर साइक्लिंग रैली (साइक्लोथोन) में शामिल हुए।




उपायुक्त तथा वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ जिले वासियों ने तोपचांची चौक से तोपचांची झील तक साइकिल चलाया। इस दौरान नागरिकों में स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं पर्यटन के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। साथ हीं 'स्वस्थ शरीर-सशक्त राज्य के संदेश को प्रसारित किया गया। खास कर युवा वर्ग को सतत जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।

झारखंड की रजत जयंती समारोह

*25 वर्षों की यात्रा - संस्कृति, विकास और उम्मीदों की कहानी

*'स्वस्थ झारखंड दृ सतत झारखंड" (Ride for a Green and Fit Jharkhand)

*अगले 25 साल में झारखंड सार्वांगिक विकास के साथ बढ़े, इसी कामना के साथ हम सभी को मिलकर कार्य करना है - उपायुक्त

*शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ व्यवस्था, रोजगार समेत विकास क्षेत्र में कार्य करना हमारी प्राथमिकता

उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने कहा कि झारखंड का यह 25वां वर्ष गौरव, संकल्प और विकास का प्रतीक है। आने वाले अगले 25 साल में झारखंड सार्वांगिक विकास के साथ बढ़े इसी कामना के साथ हम सभी को मिलकर कार्य करना है। राज्य में शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ व्यवस्था, रोजगार समेत विकास क्षेत्र में कार्य करना हमारी प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा की राज्य स्थापना की यह रजत जयंती 15 नवम्बर को पूरे उत्सवपूर्ण माहौल में मनाई जाएगी। जिसमे आप सभी जिलावासी की सहभागिता महत्वपूर्ण है। आप सभी जिला वासियों से यह अपील है की राज्य स्थापना की यह रजत जयंती के सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।

धनबाद में रेलवे ट्रैक पर मिली महिला की लाश, इलाके में मचा हड़कंप

धनबाद: भूली मोड़ रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।



मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड 19 के पार्षद प्रत्याशी शमीम अख्तर और बैंक मोड़ पुलिस की तत्परता से महिला की पहचान कर ली गई है। बताया जा रहा है कि मृतका वासेपुर की रहने वाली थी। पुलिस अब घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला आत्महत्या का है या किसी अन्य वजह से महिला की मौत हुई है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।

रविवार, 7 सितंबर 2025

Big Update: कतरास हादसे में एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य संभाला तो दोपहर कैसे निकला एक शव

धनबाद: कतरास के अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी की परियोजना में शुक्रवार को हुए बड़े हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य की कमान अपने हाथों में ले ली है.  शनिवार को रांची से एनडीआरएफ की टीम पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया.  जानकारी मिली है कि दोपहर लगभग एक  बजे टीम ने एक शव  को बाहर निकाला है.  मृतक की पहचान हो जाने की बात कही जा रही है.  शव  को प्रशासन को सौंप दिया गया है. 

बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू टीम भी मौके पर मौजूद है और टेक्निकल सहयोग दे रही है.  पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है.  प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि शनिवार की सुबह रांची से पहुंची एनडीआरएफ की टीम दो नाव के साथ खोजबीन शुरू की है.  खदान लगभग 300 फीट गहरी है. लबालब पानी भरा हुआ है.  एनडीआरएफ की लगभग 30 सदस्य वाली टीम कतरास पहुंची है.


 बीसीसीएल के  सुरक्षा अधिकारी भी मौके पर मौजूद है.  बता दें कि ओवर बर्डेन  धसकने  से शुक्रवार को  सर्विस वैन  पर पत्थर गिरने से वैन  सीधे पानी में चली गई और पांच लोग लापता हो गए.  इस घटना ने बीसीसीएल में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियो  की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है.  सूत्र यह भी बताते हैं कि तीन शव  पहले भी निकल जा चुके है.





शनिवार, 6 सितंबर 2025

जलावन कोयला आपूर्ति करने की मांग पर भाकपा के बैनर तले किया विरोध प्रदर्शन…

पाथरडीह(धनबाद): सेल चासनाला कोलियरी के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय गेट पर 5 माह से ठप जलावन कोयला आपूर्ति करने की मांग को लेकर शुक्रवार को हेड कांड्रा व चासनाला के ग्रामीणों ने भाकपा माले के बैनर तले जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सेल प्रबंधन एवं आंदोलन कारी प्रतिनिधियों के साथ वार्ता हुई। जिसमें प्रबंधन ने 7 सितंबर तक जलावन कोयला उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया।

प्रदर्शन व घेराव के दौरान गेट जाम कर रहे भाकपा माले नेता दुर्गा चरण ओझा व बिरंची महतो ने कहा कि हेड कांड्रा व चासनाला में 5 माह से जलावन कोयला नहीं मिल रहा है। जिससे ग्रामीणों को कोयला की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि गांवों में प्रबंधन द्वारा पिछले 5 माह पूर्व कोयला आपूर्ति किया गया था। जिसमें आधा कोयला पत्थर युक्त मिलावट किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रबंधन यदि तत्काल कोयले की आपूर्ति नहीं किया तो भाकपा माले जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगी । जिसकी सारी जिम्मेदारी सेल प्रबंधन की होगी।

मौके पर दुर्गा चरण ओझा, बिरंची महतो, दशरथ ठाकर,अमर सिंह, सहदेव सिंह, हेमराज महतो, राजीव मुखर्जी, दीनू सिंह, अनिल सिंह, मनोज कुमार, राम पद गोराई, सुधीर मंडल, लाल मोहन राय आदि उपस्थित थे।





रविवार, 27 जुलाई 2025

धनबाद स्टेशन पर आर पी एफ ने बरामद किया लावारिस गांजा, जी आर पी को सौंपा मामला

 

धनबाद: रेलवे में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन नारकोस के तहत एक बड़ी सफलता धनबाद रेलवे सुरक्षा बल को प्राप्त हुई है.

इस दौरान  13352 एलेप्पी एक्सप्रेस के S6 कोच में सीट संख्या 41-42 के पास गश्ती दल को एक पीठ्ठू बैग एवं एक कपड़े का थैला लावारिस स्थिति में मिला, जिसमें संदेहास्पद पांच पैकेट पाए गए, जांच करने पर उसमें करीब 10.2 किलोग्राम गांजा जैसा पदार्थ पाया गया, आसपास के यात्रियों से पूछताछ के बाद कोई भी व्यक्ति इसका स्वामी नहीं निकला।

गाड़ी के धनबाद स्टेशन पर पहुंचने पर आर पी एफ के एस आई शाहिना इस्लाम द्वारा जब्त किए गए गांजे को  जी आर पी  धनबाद को लिखित आवेदन के साथ सुपुर्द कर दिया गया.

जब्त सामानों में  05 पैकेट में लगभग 10.2 किलोग्राम गांजा,

पुराने कपड़े एवं टोपी मौजूद है, इस संबंध में  जी आर पी द्वारा कांड संख्या 66/25 एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मौके पर आर पी एफ के शाहिना इस्लाम, के. के. सिंह, अमित कुमार, राम प्रकाश कुमार, अमित कुमार वर्मा तथा जी आर पी के रामधन महतो मौजूद थे।








शनिवार, 28 जून 2025

30 साल बाद कर्मफल दाता शनि चलने जा रहे हैं सीधी चाल, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, करियर में तरक्की के साथ कमाएंगे खूब सारा धन

धनबाद :वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि देव मीन राशि में मार्गी होने जा रहे हैं। शनि देव का मार्गी होना 3 राशि वालों को लाभप्रद साबित हो सकता है।

वैदिक पंचांग के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय अवधि पर एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करता है। साथ ही ग्रह समय- समय पर वक्री और मार्गी भी होकर संचरण करते हैं। आपको बता दें कि न्यायाधीश शनि देव अक्टूबर में मीन राशि में मार्गी होने जा रहे हैं। मतलब वह अब सीधी चाल से संचरण करेंगे।  जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनको शनि का मार्गी होना लाभकारी साबित हो सकता है। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ के साथ भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये 3 राशियां कौन सीं हैं।

मिथुन राशि :

 शनि ग्रह के मार्गी होने से आप लोगों को व्यापार और करियर में अच्छी तरक्की मिल सकती  है। क्योंकि शनि देव आपकी गोचर कुंडली से कर्म भाव में मार्गी होने जा रहे हैं, जिसे व्यापार और नौकरी का भाव माना जाता है। इसलिए इस दौरान आपको स्टॉक मार्केट और सट्टा में निवेश से अच्छा धन लाभ हो सकता है। साथ ही इस समय आपको नई नौकरी का प्रस्ताव भी आ सकता है या फिर आपकी पदोन्नती भी हो सकती है।

व्यापार में आपको अच्छे ऑर्डर मिलने से इस दौरान अच्छा लाभ होने की संभावना है। वहीं इस समय आपके पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे। साथ ही इस समय आपके कार्य करने की शैली में निखार आएगा।

जुलाई में गुरु और शनि समेत 6 ग्रहों की चाल में होगा बदलाव

 इन राशियों का चमक सकता है करियर और कारोबार, धन- संपत्ति में होगी अपार बढ़ोतरी

वृष राशि :

शनि ग्रह के सीधी चाल चलना आप लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि से शनि ग्रह 11वें भाव में सीधी चाल चलेंगे। जिसे इनकम और लाभ का भाव गया है। इसलिए इस समय आपकी इनकम में अच्छी वृद्धि के योग बने हुए हैं। साथ ही इस दौरान आय के नए- नए स्त्रोत बनने से अच्छा धनलाभ होने की संभावना है। वहीं इस दौरान आपके नए व्यापारिक संबंध बन सकते हैं। वहीं आप व्यापार में कोई महत्वपूर्ण डील फाइनल हो सकती है। जिससे आपको भविष्य में अच्छा धनलाभ होने के प्रबल योग हैं। वहीं इस समय आपकी इच्छाओं पूर्ति होगी। वहीं धन की सेविंग कर सकते हैं। 

18 महीने बाद ग्रहों के सेनापति मंगल करेंगे शुक्र के घर में प्रवेश, इन राशियों की पलटेगी किस्मत, नई नौकरी के साथ अपार धनलाभ के योग

कुंभ राशि :

शनि ग्रह का मार्गी होना कुंभ राशि के लोगों को सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि एक शनि देव आपकी राशि के स्वामी हैं। साथ ही वह आपकी राशि से दूसरे भाव पर मार्गी होने जा रहे हैं।। जिसे ज्योतिष में धन और वाणी का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ होने के प्रबल योग हैं। साथ ही आपको इस समय अटका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है। वहीं कारोबार में धनलाभ होने की संभावना हैं। ॉवहीं जिन लोगों का करियर का फील्ड वाणी और मार्केटिंग से संबंधित है। उन लोगों के लिए समय अनुकूल साबित हो सकता है। नौकरी में प्रमोशन या नया प्रोजेक्ट मिल सकता है। अगर आप व्यापार करते हैं तो नए एग्रीमेंट्स और मुनाफे के अवसर बनेंगे। आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी और लोग आपके काम की तारीफ करेंगे







बुधवार, 16 अप्रैल 2025

धनबाद में एक बार फिर पत्रकारिता पर हमला, दैनिक जागरण के फोटोग्राफर मो. शाहिद घायल

धनबाद: लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारिता पर एक बार फिर से धनबाद की धरती पर हिंसक हमला हुआ है। यह घटना उस समय हुई जब पत्रकार अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एक राजनैतिक कार्यक्रम को कवर कर रहे थे। इस हमले में दैनिक जागरण के वरिष्ठ फोटोग्राफर मो. शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज धनबाद सदर अस्पताल में जारी है।

घटना बुधवार दोपहर की है, जब नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रणधीर वर्मा चौक से आयकर गोलंबर तक मार्च निकाला और बाद में वापस रणधीर वर्मा चौक पर एकत्रित हुए। तभी आपस में किसी बात को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में तब्दील हो गई।

फुटेज ले रहे पत्रकार बने निशाना
मारपीट की इस अप्रिय स्थिति को जब मौजूद पत्रकारों और कैमरामैन ने कवरेज करना शुरू किया, तो अचानक भीड़ का गुस्सा मीडिया पर फूट पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी के बेटे और भाइयों ने पहले आपस में लड़ाई की, लेकिन जब उन्होंने देखा कि पत्रकार इस घटना का कवरेज कर रहे हैं, तो वे तुरंत मीडिया कर्मियों की ओर लपके और उनके साथ लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से मारपीट शुरू कर दी।



दैनिक जागरण के फोटोग्राफर मो. शाहिद गंभीर रूप से घायल
इस हमले में मो. शाहिद को उनके चेहरे और नाक पर लोहे की सरिया से मारा गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका कैमरा भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। अन्य मीडिया कर्मियों जैसे कैमरापर्सन संजय, नीरज कुमार और पत्रकार अजय प्रसाद से मारपीट की गई और उनके मोबाइल फोन छीन लिए गए।

घटना के बाद मची अफरा-तफरी, पत्रकारों ने किया विरोध
घटना के बाद रणधीर वर्मा चौक पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायल शाहिद को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया। इस हिंसक हमले से आक्रोशित होकर मौके पर मौजूद पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया, जिसके दबाव में हमलावर मौके से भाग निकले।



पुलिस ने दर्ज किया बयान, कार्रवाई शुरू
घटना की सूचना मिलते ही धनबाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पत्रकारों के बयान दर्ज किए। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई थी।

प्रेस क्लब ने बुलाई आपात बैठक, आंदोलन की तैयारी
घटना के बाद पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। धनबाद प्रेस क्लब की ओर से अध्यक्ष संजीव झा की अध्यक्षता में आपात बैठक बुलाई गई है, जिसमें घटना की निंदा करते हुए हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गई है। बैठक में आगे की रणनीति और संभावित आंदोलन पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।

पत्रकार संगठनों की एकजुटता जरूरी
यह घटना सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के उस स्तंभ पर हमला है जो सच को जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। ऐसे में पत्रकार संगठनों, प्रशासन और समाज को एक साथ खड़ा होकर यह स्पष्ट संदेश देना होगा कि पत्रकारिता की आज़ादी पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Breaking