Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Dhanbad लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Dhanbad लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

धनबाद: कतरास में ज्वेलरी दुकान से लाखों की चोरी, जोगता में ग्रामीणों ने तीन चोरों को दबोचा

कतरास : कोयलांचल में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बीती रात धनबाद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की बड़ी वारदातों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहाँ कतरास में शातिर चोरों ने एक बड़ी ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाया, वहीं जोगता में ग्रामीणों की सतर्कता से तीन चोर रंगे हाथ पकड़े गए।

‘जमनादास बिसेसरलाल ज्वेलरी’ दुकान में चोरी: कतरास थाना क्षेत्र के व्यस्ततम खैतान चौक स्थित ‘जमनादास बिसेसरलाल ज्वेलरी’ दुकान में बीती रात चोरों ने बड़ी सेंधमारी की। सूचना मिलते ही कतरास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।दूसरी घटना जोगता थाना क्षेत्र की है, जहाँ एक घर में चोरी की नीयत से घुसे अपराधियों को लेने के देने पड़ गए। चोर एक घर में दाखिल हुए थे, लेकिन आहट पाकर घर के लोग जाग गए।



आरोपियों से कड़ी पूछताछ जारी: शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने घेराबंदी की और तीन चोरों को मौके पर ही दबोच लिया। पकड़ में आए तीनों आरोपियों को स्थानीय लोगों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। अंदेशा जताया जा रहा है कि इनसे अन्य कई चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है।

सोमवार, 29 दिसंबर 2025

धनबाद: गोपीनाथडीह पंचायत समिति सदस्य की पत्नी पर मंईयां सम्मान योजना का अवैध लाभ लेने का आरोप

धनबाद सदर प्रखंड अंतर्गत गोपीनाथडीह पंचायत में मंईयां सम्मान योजना को लेकर गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है.

पंचायत समिति सदस्य (पंसस) ख्याल दास की पत्नी कल्पना देवी पर योजना के नियमों के विरुद्ध लाभ लेने का आरोप लगा है, मामले को लेकर विभाग ने जांच का आदेश दिया है.

पंचायत के मुखिया बिजेंद्र पासवान ने इस संबंध में बीडीओ को लिखित शिकायत दी थी, शिकायत के आधार पर बीडीओ पल्लवी सिन्हा ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है.



जांच टीम में प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मधुसूदन पासवान, सहायक प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन एवं कनीय अभियंता लक्ष्मण टुडू को शामिल किया गया है.

जांच अधिकारी सह प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मधुसूदन पासवान ने बताया कि अब तक मामले की विधिवत जांच नहीं हो सकी थी, क्योंकि नगर निकाय चुनाव में ड्यूटी लगी हुई थी,उन्होंने कहा कि 2 जनवरी से पूरे मामले की गहन जांच शुरू की जाएगी.

मुखिया बिजेंद्र पासवान का आरोप है कि ख्याल दास राज्य सरकार से मानदेय प्राप्त पंचायत समिति सदस्य हैं।,ऐसे में उनके परिवार का कोई भी सदस्य मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने का पात्र नहीं है, इसके बावजूद नियमों को ताक पर रखकर उनकी पत्नी को योजना का लाभ दिलाया गया.

वहीं पंचायत समिति सदस्य ख्याल दास ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे साजिश करार दिया है, उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी को योजना का लाभ पहले नियमों के तहत मुखिया और पंचायत सचिव की सहमति से मिला था, जो पिछले 7–8 महीनों से बंद है, उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत सचिव के स्थानांतरण के बाद जानबूझकर यह विवाद खड़ा किया गया,ख्याल दास ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

मामले में पंचायत सचिव के हस्ताक्षर फर्जी कराने का भी आरोप सामने आया है। जांच समिति के गठन के बाद पंचायत क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, यदि आरोप सही पाए गए, तो योजना का गलत लाभ लेने और दिलाने वालों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है.

धनबाद: मैथन में फ्लावर गार्डन एवं डैम लाइटिंग का हुआ उद्दघाटन

निरसा(धनबाद): नव वर्ष आगमन के अवसर पर डीवीसी तकनीकी सदस्य द्वारा डीवीसी फ्लावर गार्डन, मलेनियम पार्क एवं डैम लाइटिंग का उद्घाटन डीवीसी के तकनीकी सदस्य एस पांडा तथा कार्यपालक निदेशक दिनेश सिंह का द्वारा किया गया। इससे पहले मैथन याच क्लब में डीवीसी के दोनों मुख्यातिथियों का स्वागत भव्यरूप से स्वागत किया गया। बाद में फ्लावर गार्डन एवं मिलिनीयम पार्क, डैम लाइटिंग का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। 



बताया गया कि फ्लावर गार्डन में इस वर्ष सेलोसिया,साल्विया एवं विभिन्न प्रजातियों के गुलाब, सफेद गेंदा व डेजी चंद्रमल्लिका आदि रंग बिरंगे फूल हैं जो मैथन के पर्यावरण में चार चांद लगा रही है।
कहां गया कि मिलेनियम पार्क को पर्यटकों एवं बच्चों के लिए विशेष रूप से विकसित किया गया है। जिसमें कई प्रकार के जंगली जानवरों का पुतला बनाया गया है। जो बच्चों में आकर्षित का केंद्र बना है इसके साथ ही डैम लाइटिंग परियोजना के अंतर्गत बांध क्षेत्र को आधुनिक लाइट से सजाया गया है। जो रात्रि में बांध की भव्यता को और अधिक निखारने के काम करती है।
साथ ही बताया गया कि मैथन और पंचेत डैम की लाइटिंग का कुल पैकेज 3 करोड़ रुपये का है, जिसमें स्पिलवे और डैम हेरिटेज लाइट दोनों शामिल हैं। 

मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

धनबाद: रात के अंधेरे में बेकाबू कार ने मचाया तांडव

धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में बेलाटांड़ आठ लेन सड़क पर बीती रात तेज रफ्तार से चल रही एक कार ने अफरातफरी मचा दी। मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर हुए इस हादसे में चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हुंडई कार (जेएच10आर 9354) तेज गति से चल रही थी। इसी दौरान कार ने आगे चल रही एक अन्य कार को पीछे से टक्कर मारी। पीछे से आ रही जेएच10एबी 8756 नंबर की कार ने भी हुंडई कार को टक्कर मारी। टक्कर के बाद हुंडई कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी जेएच10बीएल 6969 नंबर की कार सहित अन्य वाहनों और बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया।


हादसे के समय पास की दुकान से चाय पीकर अपनी गाड़ी की ओर जा रहे निखिल मोदी भी कार की चपेट में आ गए। उन्हें गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों और दोस्तों की मदद से उन्हें पहले एशियन जालान अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत के कारण उन्हें असर्फी अस्पताल और बाद में दुर्गापुर रेफर किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही बरवाअड्डा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया। पुलिस ने हुंडई कार से शराब भी बरामद की है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह नशे में तेज रफ्तार वाहन चलाना बताई जा रही है।

वहीं, जिस कार को हुंडई ने पीछे से टक्कर मारी थी, उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए। कार में विकास कुमार, उनकी पत्नी और दो बेटियां थीं, जो स्कूल कार्यक्रम से लौट रहे थे।

सोमवार, 22 दिसंबर 2025

धनबाद: ट्रांसफार्मर लूट का विरोध करने पर मुखिया पर जानलेवा हमला,घायल

चिरकुंडा थाना क्षेत्र के न्यू लायकडीह कॉलोनी में शनिवार देर रात 25 से 30 हथियारबंद अपराधियों ने ट्रांसफार्मर रूम पर हमला किया और ट्रांसफार्मर को तोड़कर लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान डूमरकुंडा उत्तर पंचायत के मुखिया रंजीत पासवान जब विरोध करने पहुंचे, तो अपराधियों ने उन पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।



आरोप है कि अपराधियों ने मुखिया का हाथ बांधकर मोबाइल छीन लिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस की मदद न मिलने से मुखिया की जान आस-पास के लोगों और महिलाओं के जुटने से बची। उन्होंने सिर पर लाठी-डंडों और बंदूक के बट से हमला किया गया। उनका इलाज चिरकुंडा स्थित लाइफ लाइन नर्सिंग होम में चल रहा है।

घटना से कॉलोनी में दहशत फैल गई है और स्थानीय लोगों ने पुलिस की समय पर कार्रवाई न करने पर नाराजगी जताई है। सूचना देने पर भी पुलिस ने इसे हल्के में लिया।

मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज राऊत और अन्य मुखियाओं ने पहुंच कर घटना की कड़ी निंदा की और घायल मुखिया का हाल जाना।

धनबाद: कतरास थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, बीसीसीएल कर्मी गंभीर

धनबाद : कतरास थाना अंतर्गत भटमुरना मोड़ के समीप बीसीसीएल ब्लॉक 4 कार्यालय के पास दो बाइक मे जोरदार टक्कर हो गई। एक स्प्लेंडर (JH10AN 7413) चालक रेवत राय जो बीसीसीएल कर्मी है। बताया जा रहा है, कि रेवत राय सिनीडीह सेलो में कार्यरत हैं, जो 8:00 बजे हाजिरी बनाकर अपने घर अंबेडकर नगर 4न0 नाश्ता करने आए थे। नाश्ता करके पुनः ड्यूटी पर जा रहे थे। 



इसी क्रम में एक बाइक (JH10CU 6400) चालक ने NH32. पर जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने रेवत राय को आनन-फानन में कतरास के एक निजी अस्पताल में ले जाकर भारती करवा दिए। रेवत राय की स्थिति नाजुक बताई जा रह है।

धनबाद: कनकनी कोलियरी में दिनदहाड़े लूट! हाइवा में लोड कर बीसीसीएल की लोहे की ग्रील उड़ाई, स्टोर कीपर सस्पेंड

धनबाद /लोयाबाद:-कनकनी कोलियरी गोदाम से दिनदहाड़े हाइवा में लोड कर लोहे का ग्रील टपाने को लेकर कोलियरी प्रबंधन ने स्टोर कीपर राजेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।इस मामले में उक्त कर्मी से 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।घटना रविवार की सुबह की बताई जा रही है। 

#कनकनी कोलियरी गोदाम के स्टोर कीपर राजेंद्र कुमार के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। कोलियरी गोदाम से हाइवा में लोड कर लोहे का ग्रील टपाते किसी ने वीडियो और फोटो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।लोहा टपाने का वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में खलबली मच गई। वीडियो जैसे ही कोलियरी प्रबंधन के पास पहुंचा, प्रबंधन ने फौरन इसकी जांच शुरू कर दी। 




जांच में पाया गया कि कोलियरी गोदाम के स्टोर कीपर राजेंद्र कुमार के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए, बिना किसी वैध कागजात के कोलियरी गोदाम में हाइवा घुसाकर उसमें बीसीसीएल का लोहे का ग्रील लोड कराया गया और उसे बाहर भेज दिया गया।इस संबंध में राजेंद्र कुमार से पूछे जाने पर उसने बताया कि उसके घर में काम चल रहा है, लोहे का ग्रील वही भेजा गया है। मामले में कनकनी कोलियरी प्रबंधक रोहित कुमार ने बताया कि स्टोर कीपर राजेंद्र कुमार द्वारा कोलियरी गोदाम से हाइवा में लोड कर लोहे का ग्रील भेजा गया है। कर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। 

मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

धनबाद: कनकनी कोलियरी में ब्लास्टिंग बनी बवाल की वजह, अधिकारी घायल!

धनबाद /लोयाबाद:-कनकनी कोलियरी में रविवार को ब्लास्टिंग के दौरान एक युवक द्वारा बीसीसीएल के ब्लास्टिंग ऑफिसर अजित कुमार के साथ मारपीट किया गया। मारपीट में अजित कुमार के हाथ में चोट भी आई है। घटना के बाद कोलियरी के अन्य अधिकारी वहां पहुंचे और घटना का विरोध जताया। 



जिसके बाद कोलियरी प्रबंधक रोहित कुमार द्वारा लोयाबाद थाने में सेन्द्रा तीन नंबर निवासी आरोपी युवक बम भुइयां के खिलाफ गाली गलौज और मारपीट की लिखित शिकायत देकर कारवाई की मांग की है। बताया जाता है कि दोपहर करीब दो बजे कनकनी कोलियरी में संचालित राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी परियोजना में रोजाना की तरह बीसीसीएल की ब्लास्टिंग टीम द्वारा ब्लास्टिंग की प्रक्रिया की जा रही थी, इसी बीच अचानक बम भुइयां वहां पहुंच गया और ब्लास्टिंग करने का विरोध जताने लगा।

#ब्लास्टिंग ऑफिसर अजित कुमार एवं अन्य कर्मियों द्वारा उसे समझाया गया कि ब्लास्टिंग होने वाला है उधर न जाए नहीं तो उसकी जान को खतरा हो सकता हैं। यह सुनकर युवक ब्लास्टिंग नहीं करने की बात बोलकर दूसरी ओर चला गया।इस बाद कर्मियों ने परियोजना में ब्लास्टिंग कराया। ब्लास्टिंग की आवाज सुनकर बम भुइयां वापस वहां पहुंचा है ब्लास्टिंग टीम को गाली गलौज देने लगा।युवक इतने में ही नहीं रुका उसने ब्लास्टिंग ऑफिसर अजित कुमार के धक्का मुक्की करते हुए उनका हाथ मरोड़ दिया, जिससे उनके हाथ में मोच आ गई। यह देख अन्य कर्मियों ने बीच बचाव कर उन्हें बचाया। हो हल्ला की आवाज सुनकर अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। लोगों का कहना था कि बीसीसीएल द्वारा की जा रही ब्लास्टिंग से उनके घरों में दरार पड़ रहा है। उनका जीना मुहाल हो गया है।

धनबाद:लोयाबाद में तड़के चोरी की वारदात, मदनाडीह कुम्हार पट्टी से 15 करकट शीट उड़ाए!

धनबाद /लोयाबाद:-लोयाबाद थाना क्षेत्र के मदनाडीह कुम्हार पट्टी से अज्ञात चोरों ने 15 करकट शीट चोरी कर ली। इस मामले में पंकज कुमार ने लोयाबाद थाने में लिखित शिकायत देकर अज्ञात चोरों पर करकट शीट चोरी करने का आरोप लगाया है।



शिकायत के अनुसार, रविवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे चोरों ने वहां रखी 15 करकट शीट पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोमवार, 15 दिसंबर 2025

धनबाद: ग्रंथ केवल पुस्तक नहीं, साक्षात ईश्वर का स्वरूप हैं: पूज्य हित ललितवल्लभ नागार्च

धनबाद: ‘हर के आँगन में हरि कथा’ के दूसरे दिन राधा रानी के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

शहर के सरायढेला स्थित स्टीलगेट दुर्गा एवं शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठान ‘हर के आँगन में हरि कथा’ के द्वितीय दिवस पर भक्ति की अविरल धारा बही। शनिवार को वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध कथा व्यास पूज्य श्री हित ललितवल्लभ नागार्च जी ने व्यासपीठ से श्रीमद्भागवत कथा की महिमा का भावपूर्ण वर्णन किया, जिसे सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।

मानव देह केवल सेवा के लिए मिली है: कथा के दौरान पूज्य श्री नागार्च जी ने कहा कि हमारे सनातन संस्कृति के धार्मिक ग्रंथ कोई सामान्य पोथी या महज किताब नहीं हैं, बल्कि ये साक्षात भगवान का वांग्मय स्वरूप हैं। इनका दर्शन और श्रवण जीवन को पावन करता है। उन्होंने जीवन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मनुष्य को यह शरीर केवल भोग के लिए नहीं, बल्कि सेवा और परोपकार के लिए मिला है। सेवा ही ईश्वर प्राप्ति का मार्ग है।

राधा रानी के भजनों पर झूमे भक्त: कथा के दौरान जैसे ही व्यासपीठ से "मन जइयो मत भूल राधा रानी के चरण.... सुख रानी राधा रानी के चरण, राधा प्यारी के चरण, श्यामा प्यारी के चरण..." भजन गूंजा, पूरा पंडाल भक्तिमय हो गया। उपस्थित भक्त अपने स्थान पर खड़े होकर भाव-विभोर होकर झूमने लगे। वातावरण में केवल राधारानी और श्रीकृष्ण के जयकारे गूंजते रहे।ज्ञात हो कि इस सात दिवसीय अनुष्ठान में बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित होकर पुण्य के भागी बन रहे हैं।

धनबाद: चिरकुंडा नगर परिषद वार्ड संख्या 14 से माले ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान, विधायक रहे मौजूद

धनबाद: चिरकुण्डा नगर परिषद क्षेत्र में आगामी नगर निगम चुनाव को देखते हुए भाकपा माले के कार्यकर्ता विधायक अरुप चटर्जी के नेतृत्व में तैयारी करना शुरू कर दिया है। उसी के परिपेक्ष में शनिवार को कुमारधुबी पुराना हॉस्पिटल के सामने मैदान में एकजुट होकर जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत की। जनसंपर्क अभियान शुरुआत के पहले सभी कार्यकर्ताओं ने विधायक को बड़ा माला पहना एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। उसके बाद सभी ने दिवंगत माणिक गोराई की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वही इस दौरान 14 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद मनोज यादव ने पार्टी में शामिल हुए। जिन्हें विधायक अरुप चटर्जी ने पार्टी का झंडा देकर शामिल किया।



इस दौरान विधायक अरुप चटर्जी ने कहा की आज से चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डो में पैदल मार्च कर लोगों की समस्या को सुनेंगे तथा उसे समाधान करने की दिशा में कार्य करेंगे। चिरकुण्डा के विकास में भाकपा माले का लगातार प्रयास कर रही है। चाहे वह चिरकुण्डा की सड़क, नाला हो या रिभर फ्रंट बनाना, खेल मैदान, बिजली दुरुस्त, KMCEL की बकाया पैसे की भुगतान, KFS को जियारड़ा को हस्तांत्रित करना, हो सब काम भाकपा माले ही करेगा। चिरकुण्डा नगर परिषद में अगर विकास में बाधक हुआ है उसका मुख्य कारण जमीन की है। चाहे जिसकी भी चिरकुण्डा सरकार बनेगी उन्हें इससे पहले निपटना होगा।


दो गुट में बटे दिखे कार्यकर्ता : चिरकुण्डा नगर परिषद में अपना परचम फहराने को लेकर भाकपा माले इस बार पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन उसके पहले उन्हें अपने घर को ही ठीक करना होगा। जनसम्पर्क अभियान शुरू होने के पहले हो दो गुट में कार्यकर्ता विधायक के समक्ष पहुंचे, जो की चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना है की विधायक जी इससे कैसे निपटते है और चिरकुंडा फतेह करने की क्या रणनीति तैयार करती है।

धनबाद: आद्रा मंडल में रॉलिंग ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में किया जाएगा बदलाव

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में रॉलिंग ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा जिनका विवरण इस प्रकार है –

• दिनांक 15.12.25 एवम् 18.12.25 को गाड़ी संख्या 13503/13504 वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस का आंशिक समापन एवं प्रारम्भ गोमो स्टेशन से किया जायेगा |



• दिनांक 15.12.25 एवम् 18.12.25 को गाड़ी संख्या 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद - झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस का आंशिक समापन एवं प्रारम्भ बोकारो स्टील सिटी स्टेशन से किया जायेगा किया |

केंदुआडीह गैस रिसाव मामले में हाई लेवल टीम का दौरा, सीएम हेमंत के निर्देश पर मुख्य सचिव व प्रभारी डीजीपी ने लिया जायज़ा

सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर धनबाद जिले के केंदुआडीह गैस रिसाव मामले में हाई लेवल कमिटी के साथ झारखंड CS, प्रभारी DGP, बीसीसीएल CMD , DC और SSP के साथ तकनीकी दल ने लिया जायज़ा.. धनबाद विधायक राज सिन्हा ने पुनर्वास के साथ रोज़गार का मामला एक बार फिर उठाया.. मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने कहा ,केंद्र और राज्य और सभी स्टेक होल्डर्स मिलकर निकालेंगे समाधानl



बुधवार, 10 दिसंबर 2025

धनबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम पर सांसद ढुलू महतो द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण प्रश्न — केंद्र सरकार ने दिया जवाब…

धनबाद: धनबाद के लोकसभा सांसद ढुलू महतो ने संसद में धनबाद के युवाओं के खेल भविष्य और क्षेत्र में उच्च स्तरीय खेल अवसंरचना के विकास को लेकर एक अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया। सांसद ढुलू महतो ने धनबाद में एक आधुनिक एवं बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम के निर्माण को लेकर केंद्र सरकार से विस्तृत जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि, धनबाद खेल प्रतिभा से समृद्ध क्षेत्र है, जहाँ क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स सहित अनेक क्षेत्रों में युवा अपनी क्षमता साबित कर रहे हैं, इसलिए एक बड़े स्तर के खेल परिसर की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है।



सांसद महतो ने सरकार से यह जानना चाहा कि क्या इस प्रकार के स्टेडियम के निर्माण के लिए कोई प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा गया है और यदि भेजा गया है, तो उसके संबंध में क्या कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या मंत्रालय इस परियोजना को किसी योजना के अंतर्गत स्वीकृति देने की दिशा में विचार कर रहा है तथा क्या प्रस्तावित स्टेडियम में इंडोर हॉल, जिम, कोचिंग सेंटर, हॉस्टल जैसी मल्टी-सुविधाओं को शामिल करने की योजना है।

इसके जवाब में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सदन को बताया कि मंत्रालय को अभी तक धनबाद में ऐसे किसी बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम के निर्माण हेतु कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। इसलिए इस विषय पर आगे की कार्रवाई भी नहीं हो पाई है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि खेल अवसंरचना का विकास मुख्यतः राज्य सरकार के अधीन विषय है, जबकि केंद्र सरकार केवल ‘खेलो इंडिया’ एवं ‘नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड’ जैसी योजनाओं के माध्यम से राज्यों के प्रयासों को मजबूत करती है। उन्होंने यह भी बताया कि देशभर की स्वीकृत खेल परियोजनाओं का विस्तृत विवरण और प्रगति से संबंधित सभी जानकारियाँ मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं।

सांसद ढुलू महतो ने इस उत्तर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि धनबाद के युवा खेल के क्षेत्र में असाधारण क्षमता रखते हैं, लेकिन उचित संसाधन और विश्वस्तरीय सुविधाओं के अभाव में वे अपनी प्रतिभा को पूरी तरह विकसित नहीं कर पाते। उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया कि धनबाद के लिए बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम का प्रस्ताव जल्द से जल्द तैयार कर केंद्र को भेजा जाए, ताकि क्षेत्र में खेलों का माहौल और रोजगार के अवसरों का विस्तार हो सके। उन्होंने कहा कि वे धनबाद के विकास और युवाओं के हितों से जुड़े मुद्दों को आगे भी मजबूती से संसद में उठाते रहेंगे।

सोमवार, 8 दिसंबर 2025

धनबाद: कतरास–चंद्रपुरा मुख्य मार्ग पर जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जनप्रतिनिधि बेखबर, पथ निर्माण विभाग पर उठे गंभीर सवाल

कतरास: बाघमारा विधानसभा क्षेत्र इन दिनों बदहाल व्यवस्था और अनदेखी का दंश झेल रहा है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि जनप्रतिनिधि क्षेत्र की समस्याओं से पूरी तरह बेपरवाह हो चुके हैं। इसका ताजा उदाहरण कतरास राहुल चौक के समीप कतरास–चंद्रपुरा मुख्य सड़क पर बने लगातार जलजमाव ने सामने रखा है।

लगातार कई दिनों से सड़क पर पानी भरने से स्थिति बेहद खराब हो गई है। इस मार्ग से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं, लेकिन जलजमाव के कारण वाहन चालक भारी परेशान हैं। राहगीरों के कपड़ों पर कीचड़ और गंदे पानी के छींटे पड़ रहे हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों तक को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिससे अभिभावकों में चिंता बढ़ती जा रही है।



स्थानीय लोगों का कहना है कि पथ निर्माण विभाग ने लाखों रुपये खर्च कर सड़क किनारे नाली का निर्माण कराया था ताकि जल निकासी सुचारू हो सके। लेकिन नाली बेअसर साबित हो रही है। पानी नाली में जाने के बजाय पूरी सड़क पर फैल रहा है। इससे न केवल नाली निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं, बल्कि विभागीय लापरवाही भी उजागर हो रही है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की चुप्पी निराशाजनक है। क्षेत्रवासियों ने सड़क से जलजमाव हटाने और नाली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि लोगों को इस दैनिक संकट से राहत मिल सके।

गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

धनबाद में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ असोसिएशन का 48 घंटे का भूख हड़ताल

धनबाद: धनबाद डिवीजन में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ असोसिएशन (एआईएलआरएसए) ने अपनी मांगों को लेकर 48 घंटे का भूख हड़ताल शुरू कर दिया है। लोको पायलट और सहायक लोको पायलट डीआरएम कार्यालय के पास धरने पर बैठे हैं।



मुख्य मांगें: किलोमीटर भत्ते (माइलेज रेट) में बढ़ोतरी

टीए (यात्रा भत्ता) के बराबर किलोमीटर भत्ता

पुरानी पेंशन योजना की बहाली

ट्रिप रेस्ट के नए नियम लागू करने

माइलेज दर में 25% वृद्धि

एआईएलआरएसए का कहना है कि उनकी मांगें न्यायसंगत हैं और रेलवे प्रशासन को इन पर विचार करना चाहिए। अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

धनबाद: विश्व दिव्यांग दिवस पर खिलाड़ियों को किया सम्मानित एवं कंबल वितरण

कतरास । बुधवार को दिव्यांग शक्ति फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सोनारडीह स्थित टण्डाबाडी प्रधान कार्यालय प्रांगण में एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अध्यक्षता अशोक कुमार भुईयां एवं संचालक गोवर्धन रजक ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य दिव्यांगता सलाहकार बोर्ड के सदस्य मो. हारून रशीद, मुखिया भीम लाल रजक, दिव्यांग समाजसेवी सुरेश प्रसाद यादव एवं झारखंड आंदोलनकारी दिनेश आजाद उपस्थित रहें। 

ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर किया गया।एकदिवसीय कार्यक्रम में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।वहीं जरूरतमंद दिव्यागों को कंबल वितरण भी किया गया।



हाल ही में खेल के आए तैराकी राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग खिलाड़ी राजकुमार रवानी, सुनील वर्मा, रमेश महतो एवं कोकील महतो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर संक्षेप विवरण के साथ राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजना के बारे में बताया गया।

मो. हारुन राशिद ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो समाधान करने में सहयोग करूंगा। 

कार्यक्रम में दिव्यांग शक्ति फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक राज कपूर महतो, अध्यक्ष अशोक भुईयां, सचिव गोवर्धन रजक, कोषाध्यक्ष आशा देवी, उप सचिव अजय कुमार पासवान एवं सदस्य रमेश महतो ,राजकुमार, भोला भुईयां, लखन भुईयां, सूरज कुमार, गोविंद नुनिया, देबु दास आनंद प्रसाद, पूजा देवी दीपक महतो, सुरेश यादव, श्याम सुंदर कुमार, निरंजन कुमार, अरुण कुमार विश्वकर्मा, तिलक कुमार, पूर्णिमा देवी, ममता कुमारी एवं अन्य मौजूद रहें।

बुधवार, 26 नवंबर 2025

धनबाद: बरोरा थानाक्षेत्र के BCCL क्षेत्र में संदिग्ध वाहन पर CISF की लिखित शिकायत, थाना में केस दर्ज न होने से बढ़े सवाल

BCCL बरोरा एरिया-1 में एक संदिग्ध वाहन को लेकर CISF द्वारा उठाया गया मुद्दा अब चर्चा का विषय बन गया है। CISF ने इस संबंध में BCCL प्रबंधन को लिखित शिकायत सौंपी थी, लेकिन आरोप है कि BCCL अधिकारियों की ओर से बरोरा थाना में अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई।



सूत्रों के अनुसार, माइंस परिसर में संजय उद्योग कंपनी का एक वाहन संदिग्ध अवस्था में खड़ा मिला था। वाहन के पास जरूरी कागजात नहीं थे और न ही उसमें GPS सिस्टम लगा हुआ था, जो सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन माना जाता है। CISF ने इसे सुरक्षा से जुड़ा संवेदनशील मामला बताते हुए इसकी जानकारी BCCL प्रबंधन को लिखित आवेदन दी थी।

बरोरा थानाक्षेत्र में स्थित BCCL एरिया-1 होने के कारण स्थानीय थाना की जिम्मेदारी बनती है कि औपचारिक शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई करे। लेकिन अब तक केस दर्ज न होने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि खदान क्षेत्र में बिना अनुमति और बिना दस्तावेज वाहन का पाया जाना गंभीर विषय है, जिसका प्रभाव उत्पादन और सुरक्षा दोनों पर पड़ सकता है।

स्थानीय स्तर पर उम्मीद जताई जा रही है कि BCCL प्रबंधन और पुलिस प्रशासन जल्द इस मामले में कार्रवाई कर स्थिति को स्पष्ट करेंगे।

शनिवार, 22 नवंबर 2025

धनबाद: एबीजी के कोल कर्मी की मौत,मिला प्रोविजनल नियोजन, मृतक बरोरा के मंदरा का रहने वाला था,सड़क दुर्घटना में हुआ था घायल

कतरास :-बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के एबीजी कोलियरी के सीएचपी में कार्यरत स्पोर्ट मिस्त्री जगदीश बाउरी (49) की इलाज के दौरान मौत हो गई.मृतक 30 सितंबर को द्वितीय पाली में कार्य कर अपने आवास लौट रहे थे कि तभी बरोरा के पास किसी मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये.केंद्रीय अस्पताल से रेफर जलान हास्पिटल धनबाद कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई.परिजन व धकोकसं समर्थकों ने उनके शव को कोलियरी के हाजरी घर के समीप रखकर धरना पर बैठ गए.उनका कहना है कि जगदीश के आश्रित पुत्र गौतम कुमार को तत्काल प्रोविजलन नियोजन पत्र दिया जाये.शाम को एबीजी परियोजना कार्यालय में वार्ता हुई.जहां पत्नी रेणुका देवी के समक्ष पुत्र गौतम को पीओ एसके शरण,डिप्टी सीपीएम अमित महतो ने प्रोविजनल नियोजन पत्र सौपा.इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.मृतक बरोरा के मंदरा का रहने वाला था.मृतक का तीन पुत्री व एक पुत्र है.मौके पर धकोकसं के जिलाध्यक्ष मुरारी तांती,केंद्रीय संगठन मंत्री सुशील कुमार सिंह, फूलचंद दसौंधी, गजेंद्र कुमार, विजय सिंह, चंद्रशेखर महतो, नुनुमनी सिंह, रामबचन पासवान, सुशील सिंह आदि थे.



शुक्रवार, 21 नवंबर 2025

धनबाद में ED का शिकंजा: कोयला कारोबारी एलबी सिंह, गणेश अग्रवाल, हेमंत गुप्ता समेत कई पर कार्रवाई

झारखंड के कोयला स्कैम में धनबाद के कोयला कारोबारी एलबी सिंह के घर पर ED की दबिश हुई है। सुबह सुबह ही कई और कोल अधिकारियों के ठिकानों पर भी छापा पड़ रहे है




धनबाद ईडी रेड :बैंक मोड़ में शान्तिभवन स्थित कोयला कारोबारी गणेश अग्रवाल ,हेमंत गुप्ता के आवास पर भी ईडी की दबिश

धनबाद के कई हार्डकोक कारोबारी भी ईडी के जद में, कई हार्डकोक भट्टा और कार्यालय में भी ईडी की दबिश, हार्डकोक कारोबारियों में मचा हड़कंप.

शक्ती मंदिर रोड दिपक पोद्दार के आवास पर भी इडी की दबीस कोयला कारोबीरी है दीपक पोद्दार

Breaking