Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 15 दिसंबर 2025

धनबाद: चिरकुंडा नगर परिषद वार्ड संख्या 14 से माले ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान, विधायक रहे मौजूद

धनबाद: चिरकुण्डा नगर परिषद क्षेत्र में आगामी नगर निगम चुनाव को देखते हुए भाकपा माले के कार्यकर्ता विधायक अरुप चटर्जी के नेतृत्व में तैयारी करना शुरू कर दिया है। उसी के परिपेक्ष में शनिवार को कुमारधुबी पुराना हॉस्पिटल के सामने मैदान में एकजुट होकर जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत की। जनसंपर्क अभियान शुरुआत के पहले सभी कार्यकर्ताओं ने विधायक को बड़ा माला पहना एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। उसके बाद सभी ने दिवंगत माणिक गोराई की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वही इस दौरान 14 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद मनोज यादव ने पार्टी में शामिल हुए। जिन्हें विधायक अरुप चटर्जी ने पार्टी का झंडा देकर शामिल किया।



इस दौरान विधायक अरुप चटर्जी ने कहा की आज से चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डो में पैदल मार्च कर लोगों की समस्या को सुनेंगे तथा उसे समाधान करने की दिशा में कार्य करेंगे। चिरकुण्डा के विकास में भाकपा माले का लगातार प्रयास कर रही है। चाहे वह चिरकुण्डा की सड़क, नाला हो या रिभर फ्रंट बनाना, खेल मैदान, बिजली दुरुस्त, KMCEL की बकाया पैसे की भुगतान, KFS को जियारड़ा को हस्तांत्रित करना, हो सब काम भाकपा माले ही करेगा। चिरकुण्डा नगर परिषद में अगर विकास में बाधक हुआ है उसका मुख्य कारण जमीन की है। चाहे जिसकी भी चिरकुण्डा सरकार बनेगी उन्हें इससे पहले निपटना होगा।


दो गुट में बटे दिखे कार्यकर्ता : चिरकुण्डा नगर परिषद में अपना परचम फहराने को लेकर भाकपा माले इस बार पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन उसके पहले उन्हें अपने घर को ही ठीक करना होगा। जनसम्पर्क अभियान शुरू होने के पहले हो दो गुट में कार्यकर्ता विधायक के समक्ष पहुंचे, जो की चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना है की विधायक जी इससे कैसे निपटते है और चिरकुंडा फतेह करने की क्या रणनीति तैयार करती है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking