जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय, सिदगोड़ा प्रांगण में आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 को भारतीय रिज़र्व बैंक, पटना के तत्वावधान में E-BAAT (Electronic Banking Awareness and Training) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त सहयोग से, सम्पूर्ण तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. किश्वर आरा के स्वागत भाषण से हुई।
मुख्य वक्ता श्री सुजीत कुमार अरविंद ने विद्यार्थियों को रिज़र्व बैंक की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया तथा वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर अपराधों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता के महत्व पर भी विस्तृत चर्चा की। इसके पश्चात विद्यार्थियों के साथ प्रश्न-उत्तर सत्र का आयोजन किया गया।
श्रीमती रंजीता चौधरी ने विद्यार्थियों को डिजिटल बैंकिंग, ई-कॉमर्स तथा बैंकिंग प्रणाली में उसकी भूमिका के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रश्नोत्तर सत्र में वाणिज्य विभाग की छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की तथा सही उत्तर देने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में श्री संजीव चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के डॉ० ग्लोरिया पुर्त्ती, डॉ० छगन अग्रवाल ,विभिन्न विभागों के शिक्षकगण एवंछात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम अत्यंत सफल, ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी सिद्ध हुआ।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें