Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 15 दिसंबर 2025

चिलकु:आकर्षिणी वार्षिक पूजा व मेला को लेकर की गई बैठक में कई बिंदुओं पर किया गया विचार विमर्श

सरायकेला - खरसावां जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता आकर्षिणी दरवार में आगामी 14 जनवरी 2026 से होने वाली वार्षिक पूजा व मेला से संबंथित विषय को लेकर कल एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंचायत चिलकु के मुखिया श्रीमती सविता मुंडारी ने की। 

बैठक में दरवार को स्वच्छ रखने,खराब लाइट को मरम्मत करने, रंगाई पुताई करने, अतिथियों को निमंत्रण पत्र देने समेत कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।




आकर्षिणी दरवार में सौर ऊर्जा से संचालित जल मीनार का विधिवत उद्धघाटन मुखिया सविता मुंडारी ने किया

सरायकेला खरसावां जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता अकर्षिणी दरवार में श्रद्धालुओं के लिए " पेय जल " हेतु स्थानीय पंचायत चिलकु के मुखिया श्रीमती सविता मुंडारी द्वारा सौर ऊर्जा से संचालित जल मीनार का कल नारियल फोड़कर विधिवत उद्दघाटन किया गया। 

ज्ञात हो कि उक्त जल मीनार 15 वीं वित्त आयोग के मद से निर्माण कराया गया जिसका प्राक्कलीत राशि 235000/- रु. है। 

उपस्थित रहे लोग: मौके पर माता आकर्षिणी पूजा व मेला संचालन समिति के अध्यक्ष नारायण सरदार, सचिव रामजी प्रसाद सिंहदेव, शिमला के ग्राम प्रधान प्रवीर प्रताप सिंहदेव, डा जगदीश प्रसाद महतो, मोहनलाल हेम्ब्रम, गोविंद सरदार, हेमसागर प्रधान, दिनेश सरदार, गोपाल लोहार, सतेंद्र कालिंदी, रविंद्र नाथ राय, कृष्णा महतो समेत अन्य उपस्थित हुए थे।









0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking