Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 15 दिसंबर 2025

बंगाल मे बाबरी मस्जिद और राम मंदिर के नाम पर चल रही सियासी बवाल के बिच अब हनुमान की पहली पुण्यतिथि के लगे पोस्टर

आसनसोल: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद मे 6 दिसंबर को बेलडांगा के रेजिनगर मे बाबरी मस्जिद की नीव तृणमूल के निष्कासित विधायक हुमायु कबीर ने रखी थी, जिसके अगले दिन 7 दिसंबर को कोलकाता के ब्रिगेड पैरेड मैदान मे गीतापाठ का आयोजन हुआ, वहीं 11 दिसंबर को कोलकाता के बिधाननगर मे 26 मार्च 2026 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या मे स्थित राम मंदिर की तरह कोलकाता मे भी राम मंदिर बनाने के पोस्टर लगाए गए, जिसको लेकर पुरे पश्चिम बंगाल मे सियासी बवाल का माहौल बन गया, इसी बिच 14 दिसंबर को आसनसोल के आपकार गार्डन मे कुछ बैनर और पोस्टर लगे मिले, जिन बैनर और पोस्टरों मे लिखा है की 16 दिसंबर को हनुमान जी की पहली पुण्यतिथि मनाई जाएगी, इसके अलावा बैनर और पोस्टर मे भगवान हनुमान की एक फोटो भी लगी हुई हैl


इसके अलावा उसी दिन दोपहर 12 बजे एक भंडारे का आयोजन किए जाने की घोषणा की गई है, इस बैनर मे एक मोबाईल नंबर भी दी गई है, जो नंबर हनुमान जी की पहली पुण्यतिथि आयोजन करने वाले की बताई जा रही है, जिनकी पहचान प्रदीपतो बैनर्जी उर्फ़ पपाई के रूप मे हुई है, इलाके मे लगी इस बैनर और पोस्टर को लेकर मुर्शिदाबाद और कोलकाता के बाद अब आसनसोल का भी सियासत गर्म हो गया है, साथ ही आसनसोल की आम जनता मे भी कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है, इसी बिच मामले मे हनुमान जी की पहली पुण्यतिथि का आयोजन करने वाले आयोजककर्ता ने अपना पक्ष देते हुए कहा की एक वर्ष पहले उनके इलाके मे एक हनुमान की विधुत करंट की चपेट मे आने से मौत हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर उस हनुमान की इलाके मे ही एक समाधी बना दी और उस समाधी के ऊपर पूजा याचना शुरू कर दी, समाधी के इर्ध -गिर्द भगवान हनुमान जी की फोटो भी लगी है, उन्होंने कहा उस हनुमान की मौत के एक वर्ष पुरे होने पर उन्होने इलाके मे हनुमान जी की पहली पुण्यतिथि का आयोजन किया है, जिस पुण्यतिथि पर उन्होंने एक भंडारे का आयोजन भी किया है, जिसका दिन उन्होने 16 दिसंबर रखा है.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking