Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 15 दिसंबर 2025

गुमला: सड़क नहीं, सिस्टम बेबस: डोली में ढोकर अस्पताल पहुंचाई गई गर्भवती की मौत, घाघरा की घटना ने झकझोरा

गुमला: जिले के घाघरा प्रखंड के सुदूरवर्ती झालकापाट गांव का यह घटना है, जहां सड़क के अभाव में सिस्टम बेबस, बहंगी में ढोकर गर्भवती को ले गए परिजन, महिला की अस्पताल में मौत।

सड़क के अभाव में प्रसव पीड़ा से कराहती गर्भवती सुकरी कुमारी को परिजनों ने बहंगी (डोली) में लादकर करीब एक किलोमीटर पैदल काड़ासिल्ली गांव तक पहुंचाया। उसके बाद ममता वाहन की सहायता से महिला को घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। 

प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार रविवार की सुबह करीब 11 बजे सुकरी कुमारी को तेज प्रसव पीड़ा शुरू हुई। 



झलकापाट गांव तक पक्की सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस या अन्य चारपहिया वाहन गांव नहीं पहुंच सके। मजबूरी में ग्रामीणों ने खुद झिलगी तैयार की और उबड़-खाबड़, पथरीले रास्ते से महिला को कंधों पर उठाकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। इस दौरान परिजन लगातार मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन सड़क के अभाव ने हर प्रयास को सीमित कर दिया।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking