Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 22 दिसंबर 2025

धनबाद: कनकनी कोलियरी में ब्लास्टिंग बनी बवाल की वजह, अधिकारी घायल!

धनबाद /लोयाबाद:-कनकनी कोलियरी में रविवार को ब्लास्टिंग के दौरान एक युवक द्वारा बीसीसीएल के ब्लास्टिंग ऑफिसर अजित कुमार के साथ मारपीट किया गया। मारपीट में अजित कुमार के हाथ में चोट भी आई है। घटना के बाद कोलियरी के अन्य अधिकारी वहां पहुंचे और घटना का विरोध जताया। 



जिसके बाद कोलियरी प्रबंधक रोहित कुमार द्वारा लोयाबाद थाने में सेन्द्रा तीन नंबर निवासी आरोपी युवक बम भुइयां के खिलाफ गाली गलौज और मारपीट की लिखित शिकायत देकर कारवाई की मांग की है। बताया जाता है कि दोपहर करीब दो बजे कनकनी कोलियरी में संचालित राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी परियोजना में रोजाना की तरह बीसीसीएल की ब्लास्टिंग टीम द्वारा ब्लास्टिंग की प्रक्रिया की जा रही थी, इसी बीच अचानक बम भुइयां वहां पहुंच गया और ब्लास्टिंग करने का विरोध जताने लगा।

#ब्लास्टिंग ऑफिसर अजित कुमार एवं अन्य कर्मियों द्वारा उसे समझाया गया कि ब्लास्टिंग होने वाला है उधर न जाए नहीं तो उसकी जान को खतरा हो सकता हैं। यह सुनकर युवक ब्लास्टिंग नहीं करने की बात बोलकर दूसरी ओर चला गया।इस बाद कर्मियों ने परियोजना में ब्लास्टिंग कराया। ब्लास्टिंग की आवाज सुनकर बम भुइयां वापस वहां पहुंचा है ब्लास्टिंग टीम को गाली गलौज देने लगा।युवक इतने में ही नहीं रुका उसने ब्लास्टिंग ऑफिसर अजित कुमार के धक्का मुक्की करते हुए उनका हाथ मरोड़ दिया, जिससे उनके हाथ में मोच आ गई। यह देख अन्य कर्मियों ने बीच बचाव कर उन्हें बचाया। हो हल्ला की आवाज सुनकर अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। लोगों का कहना था कि बीसीसीएल द्वारा की जा रही ब्लास्टिंग से उनके घरों में दरार पड़ रहा है। उनका जीना मुहाल हो गया है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking