राष्ट्रीय सुढी समाज द्वारा जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग तथा एनसीसी एलबीएसएम कॉलेज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में ठंड के बावजूद रक्तदाताओं ने काफी उत्साह से भाग लिया। भीभीडीए एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान सिविर का उद्घाटन झारखंड राज्य के आंदोलन में नत्रृत्व प्रदान करने वाले पूर्व सांसद एवं जैक के पूर्व उपाध्यक्ष श्री सूरज मंडल ने अन्य सभी अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। श्री मंडल ने मतदाताओं एवं समाज को उत्साहित करते हुए समाज की एकता पर बल दिया और एकता की ताकत को रेखांकित करते हुए मिलकर काम करने की सलाह दी। उन्होंने झारखंड राज्य के निर्माण में युवाओं और समाज की भूमिका को भी रेखांकित किया।
राष्ट्रीय सूढी समाज के कार्यों की उन्होंने प्रशंसा की। एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य ने समाज के साथ मिलकर रक्तदान शिविर के आयोजन को सामाजिक सरोकार के लिए महत्वपूर्ण पहल बताया और इस प्रकार के कार्यक्रमों के निरंतर आवश्यकता को चिन्हित किया। राष्ट्रीय सूढी समाज के अध्यक्ष कृतिवास मंडल ने समाज के द्वारा किए जा रहे कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। रक्त दाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए अतिथि के रूप में जुगसलाई के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और निरंतर इस प्रकार की आयोजनों की आवश्यकता है। एलवीएसएम कॉलेज में हो रही है इस आयोजन की उन्होंने प्रशंसा की। अतिथि के रूप में जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिंह पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह मगध सम्राट हॉस्पिटल के डायरेक्टर ज्योति कुमार सिंह, मॉडल कॉलेज सरायकेला के प्राचार्य डॉक्टर बीके सिंह, एलबीएसएम कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष विमल जालान ने अपने संबोधन में कहा कि एलवीएसएम कॉलेज लगातार सामाजिक रूप से सजग होकर काम कर रही है और छात्र हित में किये जा रहे सभी कार्यों में मेरा सहयोग हमेशा रहेगा।आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय अध्यक्ष एवं अधिवक्ता दिल बहादुर, डॉ अनूप मंडल, रमेश हांसदा मानिक मलिक कोल्हन विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉक्टर आरके चौधरी आदि सम्मिलित हुए। इन सबों का समाज की तरफ से चादर और पुष्पगुच्छ से सम्मानित कर स्वागत किया गया।
कुल 76 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। एक बात रेखांकित करने योग्य रही कि लगभग डेढ़ सौ मतदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया मगर अधिकांश को रक्तल्पता और अन्य कई कारणो से रक्तदान के योग्य नहीं पाया गया।
शिविर में राणा डे, अमित मिश्रा आदि भी सम्मिलित हुए।
यह समस्याएं महिला रक्तदाताओं के साथ विशेष रूप से देखी गई।
रक्तदान को सफल बनाने में अजय मंडल श्री पुलक मंडल सीमा मंडल शिवकुमार मंडल जयदेव मंडल उत्तम मंडल डॉक्टर विकास मुंडा प्रोफेसर बाबूलाल मुर्मू डॉक्टर स्वीकृति सौरभ वर्मा विनय कुमार के साथ समाज के अन्य कार्यकर्ता गण काफी सक्रियता से लग रहे। वॉलंटरी ब्लड डोनर संगठन से श्रीरंजन भट्टाचार्य के नेतृत्व में सात सदस्य टीम जिसमें पांच लोग ब्लड बैंक से संदर्भित थे ने सारी तकनीकी सुविधाएं प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में ब्लड बैंक और भी भी डीए से जुड़े सभी चिकित्सकों और तकनीशियनों को समाज के तरफ से सम्मानित किया गया।












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें