Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 22 दिसंबर 2025

सरायकेला उत्कलीय पुरोहित समाज का वनभोज सह मिलन समारोह 27 दिसंबर को,

सरायकेला उत्कलीय पुरोहित समाज की ओर से आगामी 27 दिसंबर को कुदरसाई शिव मंदिर परिसर में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर समाज के सदस्यों में उत्साह देखा जा रहा है। मिलन समारोह में सरायकेला-खरसावां जिले के टेंटोपोसी, छेलखानी, बांकसाई, सीनी, हेंसल, तबलापुर, शत्रुसाल सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पुरोहितों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन का उद्देश्य समाज के सदस्यों के बीच आपसी मेलजोल बढ़ाना, संगठन को सशक्त करना तथा सामाजिक और धार्मिक विषयों पर विचार-विमर्श करना है। वनभोज सह मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर रविवार की शाम माजनाघाट शिव मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुरोहित समाज के अध्यक्ष घासीराम सतपति ने की। 


बैठक में आयोजन की रूपरेखा, कार्यक्रम की समय-सारिणी, व्यवस्थाओं तथा सहभागिता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। समाज को संगठित करने, युवाओं की सहभागिता बढ़ाने और परंपरागत धार्मिक मूल्यों को सहेजने की दिशा में कई अहम प्रस्ताव भी रखे गए। बैठक में कोषाध्यक्ष पुलक सतपति, नीलकंठ सारंगी, हेरंबो महापात्र, पिंटू सतपति, नवकुमार रथ, विजय महापात्र, सानो कर, देवप्रसन्न सारंगी, अर्जुन महापात्रा सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा पुरोहित उपस्थित रहे। सभी ने एकमत से कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और आपसी समन्वय को मजबूत बनाते हैं। अध्यक्ष घासीराम सतपति ने कहा कि यह मिलन समारोह केवल वनभोज तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें समाज से जुड़े समसामयिक मुद्दों, संगठनात्मक मजबूती और भावी योजनाओं पर भी सार्थक चर्चा की जाएगी।











0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking