UP : प्यार, भरोसा और परिवार, सब कुछ था, लेकिन भीतर ही भीतर एक ऐसी आग जल रही थी, जिसने आखिरकार
एक आदमी की जान ले ली। आगरा की जूता कंपनी में इलेक्ट्रीशियन राजकुमार (45) की हत्या उसकी पत्नी और उसके दिव्यांग प्रेमी ने सोची-समझी साजिश के तहत कर दी। चार दिन पहले हुई इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने
पत्नी ज्योति, उसके दिव्यांग प्रेमी बॉबी और बॉबी के दोस्त संदीप सिंह को हिरासत में ले लिया है। दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। बीते 17 दिसंबर की सुबह लोधा क्षेत्र के गांव हैवतपुर में अकरावत बंबे के पास कच्चे रास्ते पर राजकुमार का शव मिला था। पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि सिर में गोली मारी गई, चेहरे और शरीर पर चाकू से कई वार किये गये,
चेहरा बिगाड़ने के लिये गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई, ताकि पहचान ही मिटा दी जाये। राजकुमार आगरा की लूथरा जूता कंपनी में इलेक्ट्रीशियन था। बीते मंगलवार दोपहर वह घर से यह कहकर निकला कि उसे कहीं से रुपये लेने जाना है।इसके बाद वह कभी वापस नहीं लौटा।
CCTV से खुला राज
पुलिस जांच में सामने आया कि दोपहर करीब 1.30 बजे राजकुमार आगरा से रोडवेज बस में सवार हुआ। करीब दो घंटे बाद अलीगढ़ के आगरा कट पर उतरा, वहां से एक कार में कुछ लोगों के साथ बैठा। CCTV में कार को सूतमिल की ओर जाते देखा गया। कुछ घंटे रुकने के बाद रात करीब 9.30 बजे वह कार घटनास्थल की ओर गई। सर्विलांस में
एक चौंकाने वाला सच सामने आया, दोपहर 1 बजे से देर रात 4 बजे तक पत्नी ज्योति ने एक ही नंबर पर 7 बार बात की, यहीं से पुलिस का शक सीधे घर की चौखट पर आकर ठहर गया।
पूछताछ में सामने आया कि ज्योति का परिवार पहले धनीपुर में बॉबी के घर किराये पर रहता था। उसी दौरान ज्योति और राजकुमार में प्रेम हुआ और शादी हो गई। दंपती की एक 11 साल की बेटी और दो साल का बेटा है। लेकिन शादी के बाद ज्योति की नजदीकियां आर्थिक रूप से मजबूत दिव्यांग बॉबी से बढ़ने लगीं। बॉबी शादीशुदा नहीं था और ज्योति से उसके प्रेम संबंध बन गये। जब राजकुमार को इन रिश्तों की भनक लगी, तो उसने विरोध किया। यहीं से हत्या की पटकथा लिखी गई। बॉबी ने अपने दोस्त संदीप और उसके दो रिश्तेदारों को डेढ़ लाख की सुपारी दी, वहीं, एक लाख रुपये एडवांस दे दिये। राजकुमार को रुपयों की जरूरत थी। ज्योति ने ही उसे बॉबी के पास भेजा, यह कहकर कि वह उसे किसी से लोन दिला देगा। साजिश के तहत राजकुमार को कार में बैठाकर इधर-उधर घुमाया गया। उसे खुब शराब पिलाई गई। फिर रात करीब 10 बजे उसकी गोली मारकर और चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। चेहरा बिगाड़ने की कोशिश की गई, लेकिन रास्ते में किसी वाहन के आने पर हत्यारे भाग निकले।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें