Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 22 दिसंबर 2025

धनबाद: ट्रांसफार्मर लूट का विरोध करने पर मुखिया पर जानलेवा हमला,घायल

चिरकुंडा थाना क्षेत्र के न्यू लायकडीह कॉलोनी में शनिवार देर रात 25 से 30 हथियारबंद अपराधियों ने ट्रांसफार्मर रूम पर हमला किया और ट्रांसफार्मर को तोड़कर लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान डूमरकुंडा उत्तर पंचायत के मुखिया रंजीत पासवान जब विरोध करने पहुंचे, तो अपराधियों ने उन पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।



आरोप है कि अपराधियों ने मुखिया का हाथ बांधकर मोबाइल छीन लिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस की मदद न मिलने से मुखिया की जान आस-पास के लोगों और महिलाओं के जुटने से बची। उन्होंने सिर पर लाठी-डंडों और बंदूक के बट से हमला किया गया। उनका इलाज चिरकुंडा स्थित लाइफ लाइन नर्सिंग होम में चल रहा है।

घटना से कॉलोनी में दहशत फैल गई है और स्थानीय लोगों ने पुलिस की समय पर कार्रवाई न करने पर नाराजगी जताई है। सूचना देने पर भी पुलिस ने इसे हल्के में लिया।

मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज राऊत और अन्य मुखियाओं ने पहुंच कर घटना की कड़ी निंदा की और घायल मुखिया का हाल जाना।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking