Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 22 दिसंबर 2025

धनबाद:लोयाबाद में तड़के चोरी की वारदात, मदनाडीह कुम्हार पट्टी से 15 करकट शीट उड़ाए!

धनबाद /लोयाबाद:-लोयाबाद थाना क्षेत्र के मदनाडीह कुम्हार पट्टी से अज्ञात चोरों ने 15 करकट शीट चोरी कर ली। इस मामले में पंकज कुमार ने लोयाबाद थाने में लिखित शिकायत देकर अज्ञात चोरों पर करकट शीट चोरी करने का आरोप लगाया है।



शिकायत के अनुसार, रविवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे चोरों ने वहां रखी 15 करकट शीट पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking