धनबाद : कतरास थाना अंतर्गत भटमुरना मोड़ के समीप बीसीसीएल ब्लॉक 4 कार्यालय के पास दो बाइक मे जोरदार टक्कर हो गई। एक स्प्लेंडर (JH10AN 7413) चालक रेवत राय जो बीसीसीएल कर्मी है। बताया जा रहा है, कि रेवत राय सिनीडीह सेलो में कार्यरत हैं, जो 8:00 बजे हाजिरी बनाकर अपने घर अंबेडकर नगर 4न0 नाश्ता करने आए थे। नाश्ता करके पुनः ड्यूटी पर जा रहे थे।
इसी क्रम में एक बाइक (JH10CU 6400) चालक ने NH32. पर जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने रेवत राय को आनन-फानन में कतरास के एक निजी अस्पताल में ले जाकर भारती करवा दिए। रेवत राय की स्थिति नाजुक बताई जा रह है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें