जमशेदपुर में राज्य स्तरीय इंडियन एबेकस एवं मेंटल अरिथमेटिक प्रतियोगिता 2025 का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। साकची स्थित बारी मैदान क्लब हाउस में आयोजित की गई, जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से आए विद्यार्थियों ने उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएसआईआर–नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी (एनएमएल), जमशेदपुर के वैज्ञानिक डॉ. निखिल कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों की गणनात्मक क्षमता, अनुशासन और मानसिक एकाग्रता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास में अहम भूमिका निभाती हैं।
प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को एक साझा मंच प्रदान कर उनकी स्मरण शक्ति, कल्पनाशील सोच, एकाग्रता और मानसिक गणित की दक्षता को परखना और निखारना रहा। बच्चों ने कम समय में कठिन गणनाएं कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पदक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। आयोजन का सफल संचालन इंडियन एबेकस झारखंड टीम द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से किया गया।
इस मौके पर इंडियन एबेकस झारखंड के स्टेट हेड संजीव सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी के लिए बच्चों ने पिछले तीन महीनों से नियमित अभ्यास किया था। उन्होंने कहा कि एबेकस केवल गणितीय गति और सटीकता ही नहीं सिखाता, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, एकाग्रता और मानसिक संतुलन जैसे गुणों को भी मजबूत करता है।
कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों ने भी बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और इस तरह के शैक्षणिक आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी बताया। राज्य भर से आए प्रतिभाशाली बच्चों की भागीदारी ने आयोजन को खास बना दिया।













0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें