धनबाद /लोयाबाद:-कनकनी कोलियरी गोदाम से दिनदहाड़े हाइवा में लोड कर लोहे का ग्रील टपाने को लेकर कोलियरी प्रबंधन ने स्टोर कीपर राजेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।इस मामले में उक्त कर्मी से 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।घटना रविवार की सुबह की बताई जा रही है।
#कनकनी कोलियरी गोदाम के स्टोर कीपर राजेंद्र कुमार के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। कोलियरी गोदाम से हाइवा में लोड कर लोहे का ग्रील टपाते किसी ने वीडियो और फोटो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।लोहा टपाने का वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में खलबली मच गई। वीडियो जैसे ही कोलियरी प्रबंधन के पास पहुंचा, प्रबंधन ने फौरन इसकी जांच शुरू कर दी।
जांच में पाया गया कि कोलियरी गोदाम के स्टोर कीपर राजेंद्र कुमार के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए, बिना किसी वैध कागजात के कोलियरी गोदाम में हाइवा घुसाकर उसमें बीसीसीएल का लोहे का ग्रील लोड कराया गया और उसे बाहर भेज दिया गया।इस संबंध में राजेंद्र कुमार से पूछे जाने पर उसने बताया कि उसके घर में काम चल रहा है, लोहे का ग्रील वही भेजा गया है। मामले में कनकनी कोलियरी प्रबंधक रोहित कुमार ने बताया कि स्टोर कीपर राजेंद्र कुमार द्वारा कोलियरी गोदाम से हाइवा में लोड कर लोहे का ग्रील भेजा गया है। कर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें